Places to visit near pilibhit: उत्तर प्रदेश देश का एक प्रमुख और खूबसूरत राज्य है। यह देश के सबसे बड़े राज्यों में से भी एक है। इस राज्य की खूबसूरती इस कदर प्रचलित है कि यहां हर दिन हजारों देशी और विदेशी पर्यटक घूमने के लिए पहुंचते हैं।
उत्तर प्रदेश के लखनऊ, कानपुर, वाराणसी और अयोध्या जैसी चर्चित जगहों पर कई लोग घूमने का सपना भी देखते हैं। उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में भी हर दिन कई लोग घूमने के लिए पहुंचते रहते हैं। इस शहर में स्थित पीलीभीत टाइगर रिजर्व देश का टॉप टाइगर रिजर्व माना जाता है।
अगर आप भी पीलीभीत में टाइगर रिजर्व घूमने जा रहे हैं, तो इस आर्टिकल में हम आपको पीलीभीत के आसपास में स्थित कुछ शानदार और अद्भुत जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां खूब मस्ती और धमाल कर सकते हैं।
पीलीभीत के आसपास में स्थित किसी शानदार और मनमोहक जगहों की बात होती है, तो कई सबसे पहले नैनीताल का नाम लेते हैं। यह उत्तराखंड के टॉप हिल स्टेशन में से एक है, जहां हर दिन हजारों देशी और विदेशी पर्यटक घूमने के लिए पहुंचते हैं।
ऊंचे-ऊंचे पहाड़, घास के मैदान और झील-झरने इस हिल स्टेशन की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते हैं। नैनीताल में आप नैनी झील, नैना देवी मंदिर, केव गार्डन और स्नो व्यू पॉइंट जैसी शानदार जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। नैनी झील में आप बोटिंग का भी लुत्फ उठा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: Famous Ghats: भारत के सबसे खूबसूरत और चर्चित घाट, ये आज भी पर्यटकों के लिए हैं बेहद खास
यह विडियो भी देखें
पीलीभीत में आपने एक बार नहीं, बल्कि कई बार पीलीभीत टाइगर रिजर्व को एक्सप्लोर किया होगा। ऐसे में अगर आप एक ही टाइगर रिजर्व देखकर बोर हो गए हैं, तो फिर आपको शुक्लाफांटा नेशनल पार्क की खूबसूरती निहारने पहुंच सकते हैं।
आपको बता दें कि शुक्लाफांटा नेशनल पार्क नेपाल में मौजूद है, जो उत्तर प्रदेश की सीमा पर मौजूद है। शुक्लाफांटा पार्क अपनी खूबसूरती के साथ-साथ हजारों किस्म के जानवरों के लिए भी जाना जाता है। मुख्य रूप में यहां आप कई प्रकार की हिरण हो करीब से देख सकते हैं। इस पार्क में जंगल सफारी का भी शानदार लुत्फ उठा सकते हैं।
समुद्र तल से करीब दो सौ से अधिक मीटर की ऊंचाई पर स्थित टनकपुर उत्तराखंड का एक शानदार पर्यटन स्थल माना जाता है। कई लोग इसे उत्तराखंड का छिपा हुआ खजाना भी मानते हैं।
ऊंचे-ऊंचे पहाड़, घास के मैदान, घने जंगल और झील-झरने टनकपुर की खूबसूरती के चार चांद लगाने का काम करते हैं। कहा जाता है कि मानसून में इस जगह की खूबसूरती बेहद कमाल की लगती है। यहां आप ट्रेकिंग और हाईकिंग जैसी अन्य कई एक्टिविटी का शानदार लुत्फ उठा सकते हैं।
उत्तराखंड की हसीन वादियों में स्थित भीमताल एक ऐसी जगह है, जहां हर मौसम में देशी और विदेशी पर्यटक मौज-मस्ती करने के लिए पहुंचते रहते हैं। समुद्र तल से करीब एक हजार से भी अधिक मीटर की ऊंचाई पर स्थित भीमताल एक रोमांटिक डेस्टिनेशन भी माना जाता है।
बदलों से ढके ऊंचे-ऊंचे पहाड़, देवदार के पेड़ और झील-झरने भीमताल की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते हैं। भीमताल में आप ट्रेकिंग और हाईकिंग का भी शानदार लुत्फ उठा सकते हैं। यहां आप यादगार फोटोग्राफी भी कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: दो राज्यों की खूबसूरती में चार चांद लगाती है यह एक जगह, एक बार आप भी पहुंचें
पीलीभीत के आसपास में स्थित अन्य कई शानदार और चर्चित जगहों को वीकेंड में एक्सप्लोर कर सकते हैं। जैसे- 51 किमी की दूरी पर स्थित बरेली, 93 किमी की दूरी पर हल्द्वानी और 151 किमी की दूरी पर स्थित मुक्तेश्वर जैसी शानदार जगहों को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।