herzindagi
know why kuldiha wildlife sanctuary odisha so famous

Odisha Travel: ओडिशा का यह वाइल्डलाइफ सैंक्चुअरी प्रकृति प्रेमियों के लिए हसीन जन्नत से कम नहीं, आप भी पहुंचें

Odisha Wildlife Sanctuary: अगर आप भी ओडिशा घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो फिर आपको इस राज्य में मौजूद एक विश्व प्रसिद्ध वाइल्डलाइफ सैंक्चुअरी के बारे में बताने जा रहे हैं।  
Editorial
Updated:- 2024-08-15, 12:30 IST

Kuldiha Wildlife Sanctuary: ओडिशा देश का एक खूबसूरत राज्य होने के साथ-साथ एक लोकप्रिय पर्यटन केंद्र भी माना जाता है। खासकर, यहां स्थित जगन्नाथ मंदिर और कोणार्क सूर्य मंदिर दुनिया भर में प्रसिद्ध है।

बंगाल की खाड़ी के बाद में होने के चलते ओडिशा कई झील और प्राकृतिक खूबसूरती के लिए ही जाना जाता है। इस राज्य में ऐसे कई वाइल्डलाइफ सैंक्चुअरी मौजूद हैं, जो हर साल लाखों देशी और विदेशी पर्यटकों को आकर्षित करते हैं।

ओडिशा में मौजूद कुलडीहा वाइल्डलाइफ सैंक्चुअरी भी एक ऐसा सैंक्चुअरी है, जो हर साल लाखों सैलानियों को आकर्षित करता है। इसे प्रकृति प्रेमियों के लिए स्वर्ग से कम नहीं माना जाता है।

इस आर्टिकल में हम आपको कुलडीहा वाइल्डलाइफ सैंक्चुअरी के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां घूमने के बाद आप अन्य कई चर्चित सैंक्चुअरी को भूल जाएंगे।

ओडिशा में कुलडीहा वाइल्डलाइफ सैंक्चुअरी कहां है? (Where is Kuldiha Wildlife Sanctuary)

Where is Kuldiha Wildlife Sanctuary

सबसे पहले आपको यह बता दें कि कुलडीहा वाइल्डलाइफ सैंक्चुअरी किस शहर या जिले में मौजूद है। यह चर्चित सैंक्चुअरी ओडिशा के बालासोर जिले में स्थित है। यह सैंक्चुअरी सुखुपाड़ा और नाटो पहाड़ी श्रृंखलाओं के माध्यम से सिमलीपाल राष्ट्रीय उद्यान से भी जुड़ा हुआ है।

इसे भी पढ़ें: पुरी से भी बेहद खूबसूरत है ओडिशा की यह जगह, आप भी पहुंचें

कुलडीहा वाइल्डलाइफ सैंक्चुअरी की खासियत (Why Kuldiha Wildlife Sanctuary Is So Famous)

यह विडियो भी देखें

Why Kuldiha Wildlife Sanctuary Is So Famous

कुलडीहा वाइल्डलाइफ सैंक्चुअरी असंख्य जीव-जंतुओं का घर माना जाता है। यहां हजार किस्म से भी अधिक जीव-जंतु पाए जाते हैं। हालांकि, यह सैंक्चुअरी मुख्य रूप से बंगाल टाइगर, तेंदुआ, भारतीय जंगली कुत्ता, लकड़बग्घा और भारतीय बाइसन जैसे जानवरों के लिए माना जाता है। (ओडिशा में घूमने की बेस्ट जगहें)

कुलडीहा वाइल्डलाइफ सैंक्चुअरी पक्षियों का भी घर माना जाता है। यहां एशियाई ओपनबिल सारस और काली गर्दन वाले सारस जैसी कई प्रवासी पक्षियों को भी देखा जा सकता है।

कुलडीहा वाइल्डलाइफ सैंक्चुअरी में कई दुर्लभ पेड़-पौधे भी देखे जा सकते हैं। इसके अलावा इस सैंक्चुअरी में जड़ी-बूटियों की कई प्रजातियों को भी करीब से देख सकते हैं।

सैलानियों के लिए क्यों खास है कुलडीहा सैंक्चुअरी? (Why Kuldiha Sanctuary is for Travel)

Why Kuldiha Sanctuary is for Travel

कुलडीहा वाइल्डलाइफ सैंक्चुअरी सैलानियों के लिए बेहद ही खास माना जाता है। खासकर, जो लोग प्रकृति से प्रेम करने उनके लिए यह सैंक्चुअरी हसीन जन्नत का काम करता है। यहां का वातावरण और हरियाली सैलानियों को सबसे अधिक आकर्षित करती है।

कुलडीहा सैंक्चुअरी सिर्फ प्राकृतिक सुंदरता के लिए ही नहीं, बल्कि एडवेंचर एक्टिविटी के लिए भी जाना जाता है। यहां कई पर्यटक जंगल सफारी का लुत्फ उठाने के लिए पहुंचते हैं। यह सैंक्चुअरी ट्रेकिंग, हाईकिंग और कैम्पिंग के लिए भी जाना जाता है। इस सैंक्चुअरी को बर्ड वॉचिंग के लिए जन्नत भी माना जाता है।

कुलडीहा सैंक्चुअरी घूमने के बेस्ट समय (Best time To Visit Kuldiha Sanctuary)

Best time To Visit Kuldiha Sanctuary

कुलडीहा सैंक्चुअरी को एक्सप्लोर करने आप साल के किसी भी महीने में जा सकते हैं, लेकिन अगर बेस्ट समय की बात हो तो अक्टूबर और मार्च के बीच समय माना जाता है।

अक्टूबर और मार्च के समय में यहां का मौसम एकदम सुहावना होता है और इस समय पर्यटक भी अधिक संख्या में घूमने के लिए पहुंचते हैं। इस समय वन्यजीवों को देखने की संभावना अधिक होती है।

इसे भी पढ़ें: Odisha Travel: स्विट्जरलैंड के नाम से फेमस है ओडिशा की यह अद्भुत जगह

 


कुलडीहा सैंक्चुअरी कैसे पहुंचें? (How To Reach Kuldiha Sanctuary)

How To Reach Kuldiha Sanctuary

कुलडीहा वाइल्डलाइफ सैंक्चुअरी पहुंचना बहुत ही आसान है। इसके लिए आप ओडिशा के लगभग हर समय से पहुंच सकते हैं। इसके लिए आप ओडिशा के बालासोर शहर में पहुंचकर लोकल टैक्सी या कैब लेकर कुलडीहा सैंक्चुअरी पहुंच सकते हैं। (बालासोर में घूमने की जगहें)

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर से बालासोर की दूरी करीब 196 किमी है। इसके अलावा ओडिशा के पुरी से 215 और कट्क से 173 किमी की दूरी पर है।

आपकी जानकारी के लिए यह भी बता दें कि बालासोर शहर पश्चिम बंगाल के दीघा से महज 93 किमी की दूरी मौजूद है। ऐसे में आप दीघा पहुंचकर भी कुलडीहा सैंक्चुअरी पहुंच सकते हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।  

Image@orissaguide.com,.odishashop.com

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।