Skin Care Tips In Winter: सर्दियों में त्वचा का रुखापन होना एक सामान्य समस्या है, जो कि स्किन में नमी कम होने या सर्द हवाओं के कारण से होती है। इसके अलावा, स्किन का बेजान और रूखा-रूखा दिखने के पीछे और भी कई कारण हैं। इनमें, बार-बार हाथ धोना, कठोर साबुन का उपयोग करना आदि शामिल हैं।
सर्दी के मौसम में भी जब ठंडी और शुष्क हवा चलती हैं, तो त्वचा की नमी छीन जाती है। इस वजह से ठंड के मौसम में लोग स्किन के रूखेपन को दूर करने के लिए बाजार में मिलने वाला लोशन का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन कई बार इनके इस्तेमाल से भी कुछ खास फायदा नजर नहीं आता है। चलिए हम आपको बताते हैं कि कैसे नियमित देखभाल और प्राकृतिक उत्पादों का उपयोग करके आप अपनी स्किन लंबे समय तक मुलायम और स्वस्थ बनाए रखत सकते हैं।
ठंड के मौसम में बहुत गर्म पानी से हाथ धोने से बचें। गर्म पानी स्किन की नमी छीन सकता है। यदि आपको ठंड काफी ज्यादा लगती है तो हल्के गुनगुने पानी का इस्तेमाल करें। जितनी बार भी हाथ धोएं तो हाथ धोने के बाद तुरंत मॉइस्चराइजर लगाएं, ताकि गुनगुने पानी का असर हाथों पर न हो।
इसे भी पढ़ें- Dry Skin Around The Nose: क्या आपकी नाक की त्वचा हो रही है ड्राई? इन घरेलू नुस्खों से पा सकते हैं राहत
इस मौसम में घर के काम करते समय, जैसे बर्तन धोना या सफाई करना, ग्लव्स पहनें। डिटर्जेंट और पानी स्किन को नुकसान पहुंचा सकते हैं। इसकी वजह से हाथ और भी ज्यादा रूखे हो जाते हैं।
इसे भी पढ़ें- सर्दियों में स्किन को हाइड्रेट करने में मदद करेंगे एक्सपर्ट के बताए गए ये 2 घरेलू फेस ऑयल
सर्दी के मौसम में हमेशा ऐसे लोशन का इस्तेमाल करें जिसमें ग्लिसरीन, हायलूरोनिक एसिड, और शिया बटर जैसे तत्व हों। इसके साथ-साथ नाइट क्रीम का इस्तेमाल करें, ताकि रात के समय आपके हाथ हाइड्रेट रहें।
यह विडियो भी देखें
इसे भी पढ़ें- सर्दियों में दिनभर बना रहेगा चेहरे पर ग्लो अगर ये करेंगी ये काम
सर्दी के मौसम में हाथ पर हफ्ते में एक बार हल्का स्क्रब करें ताकि डेड स्किन हटे और क्रीम अच्छे से स्किन में समा सके। ऐसा करने से भी आपके हाथ और भी ज्यादा नम हो जाएंगे। यदि इन उपायों के बाद भी सुधार न हो, तो किसी त्वचा विशेषज्ञ से परामर्श लें।
इसे भी पढ़ें- सर्दियों में त्वचा को सॉफ्ट बनाने के लिए इन तरीकों से लगा सकती हैं एलोवेरा जेल, जानें फायदे
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।