जब ठंड का मौसम आता है तो आपको अपने ब्यूटी रूटीन में बदलाव करना बेहद जरूरी होता है। चूंकि इस मौसम में ठंडी हवाएं आपकी स्किन की नमी को छीन लेती हैं, इसलिए सिर्फ मॉइश्चराइजर की मदद से स्किन का पूरी तरह से ख्याल नहीं रखा जा सकता। स्किन को अतिरिक्त नमी प्रदान करने के लिए आप स्किन सीरम का इस्तेमाल कर सकती हैं।
यूं तो मार्केट में कई तरह के सीरम अवेलेबल हैं, लेकिन वास्तव में ये काफी महंगे होते हैं। ऐसे में अगर आप चाहें तो खुद घर पर ही अपनी स्किन व मौसम को ध्यान में रखते हुए सीरम बना सकती हैं। हालांकि, विंटर के लिए स्किन सीरम बनाते समय आपको कुछ छोटी-छोटी बातों का ख्याल रखना बेहद जरूरी है। तो चलिए आज इस लेख में आरवीएमयूए एकेडमी की फाउंडर, सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट और स्किन केयर एक्सपर्ट आपको बता रही हैं कि विंटर में स्किन के लिए सीरम बनाते समय आप किन बातों का ध्यान रखें -
हाइड्रेशन का रखें ध्यान
सर्दियों में आपकी स्किन अतिरिक्त हाइड्रेशन की मांग करती है, इसलिए जब भी आप घर पर सीरम बनाएं तो इस बात का खासतौर पर ख्याल रखें। कोशिश करें कि आप अपने सीरम में हयालूरोनिक एसिड, ग्लिसरीन और एलोवेरा जैसे इंग्रीडिएंट्स को शामिल करें। ये स्किन की नमी को बनाए रखने में मदद करते हैं और उसे ड्राइनेस व डिहाइड्रेशन से बचाते हैं। (ऐसे करें ड्राई स्किन की केयर)
स्किन टाइप का रखें ध्यान
जब भी आप सीरम बनाएं तो मौसम के साथ-साथ अपनी स्किन का भी खास ख्याल रखें। हर किसी की स्किन अलग होती है और बेहतर रिजल्ट के लिए जरूरी है कि स्किन टाइप को ध्यान में रखकर ही सीरम बनाएं। मसलन, अगर आपकी स्किन रूखी है तो आप ऑयल बेस्ड सीरम बनाएं। इससे आपकी स्किन को अतिरिक्त लाभ मिलेगा।
फ्रेगरेंस से बचने की कोशिश करें
कई बार यह देखने में आता है कि जब हम सीरम बनाते हैं तो उसे खुशबूदार बनाने की कोशिश करते हैं। लेकिन जब आप विंटर के लिए सीरम तैयार कर रही हैं तो उसे फ्रेगरेंस फ्री रखना ही अच्छा माना जाता है। दरअसल, फ्रेगरेंस आपकी स्किन को इरिटेट कर सकती है। हमेशा यह सलाह दी जाती है कि नेचुरल इंग्रीडिएंट्स का इस्तेमाल करके सीरम बनाएं। इसकी शेल्फ लाइफ कम होती है, लेकिन स्किन को किसी तरह के साइड इफेक्ट होने की संभावना काफी कम हो जाती है।
यह भी पढ़ें-Face Care: चेहरे पर हो रहे हैं 'ड्राई पैचेज' बिगाड़ रहे हैं खूबसूरती, अपनाएं ये आसान घरेलू नुस्खे
टेक्सचर का रखें ध्यान
जब भी आप सीरम तैयार करें तो उसकी कंसिस्टेंसी और टेक्सचर पर खास ध्यान दें। कोशिश करें कि आपका सीरम लाइटवेट हों और स्किन में आसानी से अब्जॉर्ब होता हो। अन्यथा यह आपको स्किन पर हैवी फील होगा। विंटर में सीरम बनाते समय इस बात का ख्याल रखना और भी ज्यादा जरूरी हो जाता है, अन्यथा इससे आपकी स्किन को परेशानी हो सकती है।
जरूर करें पैच टेस्ट
ऑनलाइन सीरम बनाने के फॉर्मूले पर कभी भी आंख मूंदकर भरोसा नहीं करना चाहिए। हर किसी की स्किन अलग होती है, इसलिए आप इंग्रीडिएंट्स को अपने अनुसार एडजस्ट करें। इतना ही नहीं, इसे अपनी पूरी स्किन या फेस पर लगाने से पहले एक बार पैच टेस्ट अवश्य कर लें। इससे आपको यह पता चल जाएगा कि किसी भी इंग्रीडिएंट्स से आपकी स्किन को कोई प्रोब्लम तो नहीं हो रही है।
यह भी पढ़ें-Cracked heels: एक्सपर्ट के बताए गए तरीके से फटी हुई एड़ियों का ऐसे रखें ध्यान
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों