Face Care: चेहरे पर हो रहे हैं 'ड्राई पैचेज' बिगाड़ रहे हैं खूबसूरती, अपनाएं ये आसान घरेलू नुस्‍खे

त्‍वचा पर सफेद सूखे-सूखे से दाग नजर आ रहे हैं, तो समझ जाएं कि ड्राई पैचेज हो रहे हैं। लेख को पढ़ें और इस समस्या का उपचार जानें। 

face care treatment pic

सर्दियों के मौसम में त्‍वचा ड्राई हो जाती है। इस ड्राईनेस की वजह से कई बार त्‍वचा पर ड्राई पैचेज नजर आने लग जाते हैं। यह पैचेज चेहरे की खूबसूरती को तो बिगाड़ते ही हैं, साथ ही त्‍वचा को डैमेज भी करते हैं। जिन लोगों की स्किन ज्‍यादा ड्राई होती है, उनके लिए इस समसया निपटना मुश्किल हो सकता है। हालांकि, त्‍वचा को ठीक से मॉइस्चराइज रखा जाए तो यह समस्‍या काफी हद तक कम हो सकती है। ऐसे में हमने स्किन एक्‍सपर्ट डॉक्‍टर अमित बांगिया से इस विषय में बात की है। डॉक्‍टर अमित कहते हैं, 'स्किन में ड्राई पैचेज पड़ने के कई कारण हो सकते हैं। सबसे पहला कारण तो यही है कि सर्दियों में लोग गर्म पानी से नहाते हैं। कई बार गर्म पानी से ही लोग चेहरे को भी वॉश कर लेते हैं। चेहरे को हमेशा गुनगुने पानी से ही वॉश करना चहिए। गर्म पानी से त्‍वचा में मौजूद मॉइश्चर खत्‍म हो जाता है।'

डॉक्‍टर अमित यह भी बताते हैं कि सर्दियों के मौसम में अगर आपके चेहरे पर ड्राई पैचेज पड़ रहे हैं, तो आपको क्‍या स्किन केयर रूटीन अपना चाहिए और त्‍वचा की देखभाल कैसे करनी चाहिए।

how to take care of dry skin

विंटर स्किन केयर रूटीन (Dry Skin Patches Winter Care)

  • सुबह उठने के तुरंत बाद चेहरे को फेस वॉश से धोने के स्थान पर नारियल के तेल से मसाज करें। मसाज के लिए ज्यादा तेल न लें केवल 2 से 3 बूंद तेल से ही मसाज करें। मसाज के बाद आप 1 घंटे के लिए चेहरे को ऐसे ही छोड़ दें।
  • मसाज के घंटे भर बाद आप चेहरे को फेस वॉश से साफ कर सकती हैं। आपको क्रीम बेस्‍ड फेस वॉश का ही इस्‍तेमाल करना चाहिए। इससे आपके चेहरे की त्‍वचा ड्राई नहीं होगी।
  • फेस वॉश करने के बाद आपको चेहरे पर गुलाब जल या फिर शहद लगा लेना चाहिए। इससे आपका चेहरा डीप मॉइश्चराइज हो जाता है। आप गुलाब जल और शहद को मिक्स करके भी लगा सकती है।
  • अब कुछ देर बाद आप चेहरे को एक बार फिर से वॉश करें और फिर अपनी स्किन के अनुसार मॉइश्चराइजर का प्रयोग करें।
  • आपको यही स्किन केयर रूटीन दिन में सुबह, शाम और रात में अपनाना है। ऐसा यदि आप पूरी विंटर्स भर करती हैं, तो आपको ड्राई पैचेज की समस्‍या में राहत मिल सकती हैं।

क्‍यों होते हैं ड्राई पैचेज?

  • अगर आप बहुत अधिक मेकअप का इस्तेमाल करती हैं, तो इससे आपको ड्राई पैचेज हो सकते हैं। यदि आपको रोज मेकअप का इस्तेमाल करना ही पड़े तो आपको अच्‍छे ब्रांड का और क्रीम बेस्‍ड मेकअप प्रोडक्‍ट खरीदना चाहिए।
  • अगर आपकी त्‍वचा ड्राई है तो सर्दियों के मौसम में आपको त्‍वचा पर कोई भी केमिकल बेस्‍ड या फिर लाइट बेस्‍ड ट्रीटमेंट नहीं लेना चाहिए। इससे त्‍वचा और भी ज्‍यादा ड्राई हो सकती है।
  • अगर आप फेयरनेस क्रीम का इस्‍तेमाल करती हैं, तो आपको सर्दियों तक केवल मॉइस्चराइजर बेस्‍ड क्रीम का ही इस्‍तेमाल करना चाहिए।
winter skin dry patches

ड्राई पैचेज कम करने के लिए घरेलू नुस्‍खे

  • 1 बड़ा चम्‍मच एलोवेरा जेल में गुलाब जल मिक्‍स करें और इससे चेहरे की मसाज करें। नियमित यदि आप इस नुस्‍खे को अपनाती हैं, तो आपको बहुत अधिक फायदा होगा।
  • पैट्रोलियम जैली में 2 बूंद टी-ट्री ऑयल की मिक्‍स करें और इससे चेहरे की मसाज करें। आ रात में सोने से पहले यदि ऐसा करती हैं, तो डैमेज स्किन भी रिपेयर हो सकती हैं।
  • दूध की मलाई को चेहरे पर लगाएं और हल्‍के हाथों से मसाज करें। ऐसा करने से भी त्‍वचा की ड्राईनेस दूर हो जाएगी। मगर मलाई को चेहरे पर ज्यादा देर तक लगा न रहने दें क्‍योंकि इससे आपके चेहरे पर पिंपल्स भी हो सकते हैं। आपको आधे घंटे बाद चेहरे को वॉश कर लेना चाहिए।

इन बातों का रखें ध्‍यान

  • बार-बार चेहरे को पानी या फेसवॉश से साफ न करें। इससे आपकी त्‍वचा अधिक ड्राई हो सकती है।
  • त्‍वचा पर यदि मुंहासे हो रखें हैं तो आपको उन्‍हें फोड़ना या नोचना नहीं है। इससे भी त्‍वचा पर ड्राई पैचेज पड़ सकते हैं।
  • रात में सोने से पहले आपको चेहरे पर किसी भी प्रकार का मेकअप नहीं लगाना है। यदि आप मेकअप लगा कर सो जाती हैं, तो इससे भी आपको ड्राई पैचेज की शिकायत हो सकती है।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP