जब किसी महिला के चेहरे पर एक्ने होते हैं तो यकीनन उसे काफी बुरा लगता है, क्योंकि एक्ने के कारण उसकी नेचुरल ब्यूटी कहीं छिप जाती है। लेकिन जब यही मुंहासे हेयरलाइन पर होते हैं तो और भी ज्यादा गुस्सा आता है। अब आप सोंचेगी कि हेयरलाइन के एक्ने को तो बालों की मदद से आसानी से छिपाया जा सकता है। हां यह सच है। लेकिन हेयरलाइन के एक्ने काफी दर्द देने वाले होते हैं। साथ ही इस तरह के मुंहासे आपको काफी अनकंफर्टेबल भी महसूस कराते हैं। जहां एक ओर चेहरे पर होने वाले एक्ने के लिए ऑयली स्किन से लेकर गलत खानपान आदि कई कारण जिम्मेदार होते हैं, ठीक उसी तरह हेयरलाइन एक्ने भी कहीं ना कहीं आपकी मिसटेक्स के कारण ही होते हैं।
मसलन, अगर आप मेकअप करने के बाद उसे अच्छी तरह रिमूव नहीं करतीं या फिर हेयरलाइन को मेकअप रिमूविंग के दौरान स्किप कर देती हैं तो इससे भी हेयरलाइन पर एक्ने की समस्या पैदा होती है। इसके अलावा हेयर स्टाइलिंग प्रॉडक्ट्स का रेग्युलर और अधिक इस्तेमाल या फिर लंबे समय तक हेडवियर जैसे हेडबैंड्स, हैट्स आदि को पहनना या फिर हार्मोनल बदलावों के कारण भी यह समस्या होती है। लेकिन अगर आप कुछ छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखें तो इन हेयरलाइन एक्ने से आसानी से मुक्ति पा सकती हैं। तो चलिए जानते हैं इसके बारे में-
इसे भी पढ़ें:ब्यूटी टिप्स- इस तरह करेंगी मेकअप स्पंज का इस्तेमाल तो नहीं दिखेगी चेहरे पर दरार
सही हो मेकअप
अगर आप चाहती हैं कि आपकी स्किन को हेयरलाइन एक्ने की समस्या का सामना करना ही ना पड़े तो ऐसे में आप अपने मेकअप प्रॉडक्ट पर थोड़ा ध्यान दें। कोशिश करें कि आप नॉन-कॉमेडोजेनिक मेकअप का इस्तेमाल करें। इस तरह के प्रॉडक्ट्स छिद्रों को बंद नहीं करते हैं। इसके अलावा आपको अपने मेकअप टूल को भी साफ रखना चाहिए, क्योंकि वे मुँहासे पैदा करने वाले बैक्टीरिया को जन्म देते हैं।
जरूर रिमूव करें मेकअप
जैसा कि मैंने पहले भी कहा है कि मेकअप को रिमूव ना करने या फिर सही तरह से रिमूव ना करने के कारण भी हेयरलाइन पर एक्ने होते हैं। इसलिए आप यह सुनिश्चित करें कि आप सोने से पहले मेकअप को अच्छी तरह साफ करें। खासतौर से, हेयरलाइन से उसे रिमूव करना ना भूलें। इसके लिए आप मेकअप रिमूवर या फिर micellar water का इस्तेमाल कर सकती हैं।
लाइटवेट हेयरप्रॉडक्ट्स
प्रतिदिन बहुत अधिक मात्रा में हेयरस्टाइलिंग प्रॉडक्ट्स का इस्तेमाल करना हेयरलाइन एक्ने का एक बहुत बड़ा कारण है। इसलिए यह जरूरी है कि आप हेयरस्टाइलिंग करते समय अधिक सतर्क रहें। हैवी हेयर स्टाइलिंग प्रॉडक्ट्स जैसे स्टाइलिंग क्रीम आदि से बचने की कोशिश करें। यह आपके पोर्स को clog करते हैं, जिससे ब्रेकआउट हो सकते हैं। यहां तक कि थिक क्रीम बेस्ड शैम्पू व कंडीशनर भी आपकी स्कैल्प पर हार्श हो सकते हैं। इसलिए आप लाइटवेट हेयरप्रॉडक्ट्स को प्राथमिकता दें। ऐसे प्रॉडक्ट्स को कंसिस्टेंसी में थिन हों और उनमें ऑयल या बटर जैसे emollient ना हों जो आपको पोर्स को क्लॉग करते हैं।
इसे भी पढ़ें:बेहद आसान मेकअप और ब्यूटी टिप्स एक्सपर्ट से जानिए
सही हो हेयर एसेसरीज
यह सच है कि हेयर एसेसरीज आपके लुक को पूरी तरह से बदल देती है। लेकिन एक सच यह भी है कि आपको उसे सही तरह से इस्तेमाल करना आना चाहिए। मसलन, अगर आपने वर्कआउट के दौरान या फिर पूरे दिन कोई हेडस्कार्फ पहना है तो दिन के अंत में उसे जरूर वॉश करें। साथ ही अगली बार आप उसे धोकर ही यूज करें, क्योंकि पसीने के कारण उसमें बैक्टीरिया पनप सकते हैं। इसी तरह, आपको अपने हेयरब्रश और कंघी को जीवाणु संक्रमण से बचने के लिए उन्हें नियमित रूप से साफ करने की आवश्यकता होती है।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों