Winter Care Tips:  पैरों के रूखेपन को कम करने लिए अपनाएं ये 4 टिप्स

अगर आप अपने पैरों की ड्राई स्किन से परेशान हैं तो ये लेख जरूर पढ़ें। 

steps to reduce dry leg

सर्दियों के मौसम में पैरों में ड्राइनेस होना एक आम समस्या हो गई है। ऐसे में अगर हम अपने पैरों की सही तरह से केयर नहीं करते हैं तो ये समस्या और बढ़ जाती है। इसके साथ ही ड्राई स्किन वाले लोगों को तो इससे और दिक्कत होती हैं। इस तरह की स्थिति होने पर अक्सर महिलाएं कई तरह के उपाय को ट्राई करती हैं। इसके लिए वह मार्केट मिलने क्रीम से लेकर घरेलू उपाय तक आजमा लेती हैं, लेकिन फिर भी उन्हें सही तरह से इस समस्या से निजात नही मिलता है।

पैरों में ड्राइनेस की समस्या होने के कारण

अधिकतर पैरों में ड्राइनेस मॉइश्चर की कमी, साबुन, हीट, ह्यूमिडिटी और डिहाइड्रेशन होने के कारण होती है।

नहाने के बाद मॉइस्चराइजर का करें इस्तेमाल

moistutrizer

ड्राइनेस को कम करने में मॉइस्चराइज़र बहुत मददगार होता है। ऐसे में आप जब भी नहाती हैं या फिर पैरों को धोती हैं, तो आपको मॉइस्चराइज़र का जरूर इस्तेमाल करना चाहिए। ये आपके पैरों के रूखेपन को कम करके नमी को बनाए रखने में मदद करता है, क्यों की पैरों को धोने के बाद उनकी नेचुरल नमी कम हो जाती है। जिसके कारण वह ड्राई हो जाते हैं। आप बाजार में मिलने वाले किसी भी मॉइस्चराइजर का प्रयोग कर सकती हैं।

गर्म पानी की जगह गुनगुने पानी से नहाएं

after bath

पैरों की ड्राईनेस को कम करने के लिए आपको गर्म पानी की जगह गुनगुने पानी का इस्तेमाल करना चाहिए, क्यों की गर्म पानी आपके स्किन की नमी को कम कर देता हैं। जिसके कारण त्वचा ड्राई हो जाती हैं। ऐसे में आप गुनगुना पानी का इस्तेमाल कर सकती हैं। ये आपकी स्किन के नमी को बिना नुकसान पहुंचाए गंदगी को रिमूव करता है।

इसे भी पढ़ें : पार्लर जैसा ग्‍लो पाने के लिए घर पर ही सिर्फ 20 मिनट में फेशियल करें

सनस्क्रीन का रोजाना करें प्रयोग

sunscreen

ड्राईनेस को कम करने के लिए आपको गर्मियों की तरह ही सर्दियों में भी सनस्क्रीन को लगाना चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि सर्दियों में भी हानिकारक यूवी रेस हमारी स्किन की नमी को कम कर देती हैं। ऐसे में आपको हर मौसम में सनस्क्रीन का इस्तेमाल करना चाहिए। आप बाजार में मिलने वाली किसी भी ब्रांड की सनस्क्रीन का यूज कर सकती हैं। (स्किन केयर टिप्‍स)

इसे भी पढ़ें : ड्राई स्किन से छुटकारा पाने के लिए अपनाएं शहद और ऑलिव ऑयल का फेस मास्क

खुद को रखें हाइड्रेटेड

drink water

रूखेपन को कम करने के लिए स्किन को हाइड्रेट रहना बहुत जरुरी होता है। ऐसे में स्किन की हाइड्रेशन को बढ़ाने के लिए आपको खूब पानी पीना चाहिए। यह आपकी त्वचा को मुलायम बनाएगा और ड्राइनेस को कम करने में मदद करेगा। हालांकि,ज्यादा पानी न पिएं क्यूंकि इससे आपको अन्य दिक्कत हो सकती हैं।

यह जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो इस आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP