बहुत सी महिलाओं को स्किन में ड्राइनेस की समस्या महसूस होती है। इस वजह से बार-बार खुजली होने और स्किन लाल पड़ जाने से त्वचा में जलन, सूजन और दर्द महसूस होता है। हालांकि यह बहुत आम समस्या है, लेकिन इसके बढ़ जाने पर रोजमर्रा के कामों में मुश्किल आ सकती है। अगर आपको भी स्किन ड्राई होने की वजह से ऐसी मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है तो घबराएं नहीं। दादी मां के ये नुस्खों काम आ सकती है, तो आइए जानते हैं जलन और खुजली में राहत देने वाले और आपको बैक्टीरियल इन्फेक्शन से बचाने वाले इन घरेलू नुस्खों के बारे में-
बर्फ के टुकड़े
बर्फ के इस्तेमाल से त्वचा मिनटों में तरोताजा हो सकती है। बर्फ के टुकड़े जलन और त्वचा में होने वाली ड्राइनेस में भी काफी राहत मिल सकती है। इसके लिए 3-4 बर्फ के टुकड़ें लें और उन्हें किसी कपड़े में बांध लें और प्रभावित हिस्से पर थोड़ी देर के लिए इन आइस क्यूब से मलें। दिन में तीन-चार बार यह प्रक्रिया दोहराने से आपकी त्वचा की जलन और ड्राइसेन की समस्या खत्म हो सकती है।
इसे जरूर पढ़ें: आलिया भट्ट ने लॉकडाउन में घर पर किया हेयर कट, सोशल मीडिया वायरल हुआ उनका नया हेयरस्टाइल
पुदीना
पुदीना की खुशबू हमें ताजगी का अहसास कराती है। गर्मियों में पुदीना की ड्रिंक्स और पुदीना से बने फूड आइटम्स लेने से काफी राहत महसूस होती है, लेकिन क्या आप जानती हैं कि रैशेज और ड्राइनेस की समस्या से निपटने में भी पुदीना काफी कारगर हो सकती है। ड्राइनेस और रैशेस से छुटकारा पाने के लिए पुदीना की पत्तियों को पीस लें और प्रभावित स्थान पर लगा लें। इससे आपकी स्किन प्रॉब्लम में जल्द ही राहतमिल सकती है।
इसे जरूर पढ़ें: पिंपल्स से लेकर Itchy स्किन तक की परेशानी ठीक करता है "पुदीने का 1 पत्ता"
नींबू
एंटी-सेप्टिक और एंटी-इन्फ्लेमेट्री गुणों से भरपूर नींबू त्वचा की खुजली को दूर करने में काफी असरदार है। इसके लिए आप नींबू के रस को जलन या ड्राइनेस वाले हिस्से पर लगाएं और इसके थोड़ी देर बाद गुनगुने पानी से धो लें। इससे प्रभावित हिस्से में आपको काफी राहत महसूस होगी।
Recommended Video
नीम के पत्ते
नीम के पत्ते किसी भी तरह के स्किन इन्फेक्शन से छुटकारा पाने के लिए रामबाण इलाज माने जाते हैं। स्किन की खुजली और ड्राइनेस भी नीम के पत्तों के इस्तेमाल से आसानी से दूर की जा सकती है। इसके लिए आप नीम के पत्तों को पीसकर उसका लेप रोजाना ड्राई स्किन पर लगाएं।
ऐलोवेरा
गर्मियों में स्किन को ठंडक का अहसास देने वाला ऐलोवेरामें एंटी-बैक्टीरियल तत्व प्रचुर मात्रा में होते हैं। इसी वजह से एलोवेरा के इस्तेमाल से स्किन की खुजली की समस्या दूर हो जाती है। इसके लिए ऐलोवेरा के पत्ते से उसका जूस निकालकर अपनी स्किन पर लगाएं और इसे लगभग 15 मिनट तक छोड़ने के बाद गर्म पानी से धो लें।
शहद
गुणों की खान माना जाने वाले शहद के इस्तेमाल से भी त्वचा में होने वाली खुजली और ड्राइसेन की समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है। इसके लिए शहद में थोड़ा सा ऑलिव ऑयल मिलाएं और ड्राई स्किन पर लगाएं। इस मिश्रण को लगाने से आपको थोड़ी ही देर में राहत महसूस होने लगेगी।
ऑलिव ऑयल
ऑलिव ऑयल स्किन की तमाम तरह की समस्याएं दूर करने में काफी असरदार है। इसमें एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-इन्फ्लामेट्री और एंटी-फंगल गुण मौजूद होते हैं। इसके लिए आप इस आयल को प्रभावित जगह पर लगाएं आपको कुछ ही दिनों में आराम मिलेगा।
अगर आपको ये खबर उपयोगी लगी तो इसे जरूर शेयर करें। स्किन और हेयर केयर से जुड़े अन्य अपडेट्स पाने के लिए विजिट करती रहें हरजिंदगी।
क्या आपको ये आर्टिकल पसंद आया ?
आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।