बॉलीवुड एक्ट्रेस प्राची देसाई ने छोटे परदे से लेकर बड़े परदे का सफर बेहद ही खूबसूरती से तय किया है। प्राची ने टीवी पर अपना डेब्यू सीरियल कसम से से किया। यह सीरियल काफी पॉपुलर हुआ और प्राची के किरदार को काफी पसंद किया गया। इसके बाद प्राची ने रॉक ऑन से बड़े परदे पर कदम रखा और यह फिल्म भी सुपरहिट हुई। इसके बाद प्राची ने वन्स अपान ए टाइम इन मुम्बई, लाइफ पार्टनर जैसी फिल्में भी कीं। प्राची परदे पर जितनी खूबसूरत नजर आती हैं, रियल लाइफ में भी प्राची अपने लुक्स के साथ एक्सपेरिमेंट करती हैं और उनका यह एक्सपेरिमेंट सिर्फ आउटफिट तक ही सीमित नहीं है, बल्कि वह कई तरह के हेयरस्टाइल्स भी ट्राई करती हैं। शार्ट हेयर के बावजूद भी प्राची कई तरह के हेयरस्टाइल्स से अपने लुक को बेहतर बनाती है।
अगर आपके हेयर भी शार्ट हैं और आप एक ही तरह के हेयरस्टाइल बना-बनाकर बोर हो गई हैं और अब कुछ नया ट्राई करना चाहती हैं तो ऐसे में आप प्राची देसाई के हेयरस्टाइल्स से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। यह हेयरस्टाइल्स देखने में काफी अच्छे लगते हैं और इन्हें बनाना भी काफी आसान है। तो चलिए देखते हैं प्राची देसाई के कुछ बेहतरीन लुक्स-
टू ब्रेड लुक
यह एक बेहद ही क्यूट व ईजी हेयरस्टाइल है और आपको एक यंग लुक देता है। इस हेयरस्टाइल को बनाने के लिए आप पहले बालों को कॉम्ब करें। इसके बाद आप बालों की सेंटर पार्टिंग करें। इसके बाद दोनों साइड से आप थ्री स्ट्रैंड ब्रेडिंग करें।
इसे भी पढ़ें: प्राची देसाई के यह लुक्स फैमिली गेट टू गेदर के लिए हैं एकदम परफेक्ट
हैंडबैंड लुक
अगर आप बालों को एक ईजी लुक में मैनेज करना चाहती हैं तो ऐसे में हैंडबैंड का इस्तेमाल किया जा सकता है। इस लुक में प्राची ने भी ओपन हेयर लुक रखा है और अपने लुक को बेहतर बनाने के लिए हैंडबैंड का इस्तेमाल किया है। आप चाहें तो हैंडबैंड की जगह स्कार्फ का भी इस्तेमाल कर सकती हैं।
Recommended Video
पोनीटेल लुक
पोनीटेल एक ऐसा हेयरस्टाइल है, जिसे कई तरह से क्रिएट किया जा सकता है। खासतौर से, शार्ट हेयर में पोनीटेल काफी अच्छा लगता है। इस लुक में प्राची देसाई ने भी हाई पोनीटेल बनाया है, जो देखने में काफी अच्छा लग रहा है।
बन लुक
जरूरी नहीं है कि अगर आपके हेयर्स बड़े हों, तभी आप बन लुक क्रिएट करें। शार्ट हेयर्स में भी बन स्टाइल काफी अच्छा लगता है। इस लुक में प्राची ने इंडियन आउटफिट के साथ बन लुक बनाया है, जो काफी अच्छा लग रहा है। आप भी शार्ट हेयर में कई तरह से बन बना सकती हैं। जैसे आप बालों को सिंपल रोल करके पिन की मदद से सिक्योर करें या फिर अगर आपके बाल बहुत छोटे हैं तो आप डोनट की मदद से भी हैवी बन लुक बना सकती हैं।
इसे भी पढ़ें: सारा अली खान का फेवरेट है 500 रुपए से कम का ये खास मेकअप प्रोडक्ट
ओपन हेयर लुक
शार्ट हेयर में ओपन लुक काफी अच्छा लगता है। वैसे भी यह लुक इन दिनों काफी चलन में है। प्राची ने भी इस लुक में ओपन हेयरस्टाइल ही रखा है। अगर आप ओपन हेयर में एक स्लीक लुक चाहती हैं तो पहले बालों को स्ट्रेटनर की मदद से स्ट्रेट करें। इसके बाद आप मिडिल पार्टिंग के साथ ओपन रखें।
हाफ अप एंड डाउन लुक
यह एक ऐसा लुक है, जो देखने में भी काफी अच्छा लगता है और बालों को मैनेज करना भी काफी आसान हो जाता है। इस लुक में प्राची ने हाफ अप एंड हाफ डाउन स्टाइल अपनाया है। इस लुक में प्राची ने क्राउन एरिया को कॉम्ब करके पीछे की तरफ पिनअप किया और दोनों साइड्स से ब्रेड लुक दिया। इसके बाद क्राउन एरिया के हेयर्स और ब्रेड को आपस में एक साथ मिलाकर पीछे पिन की मदद से सिक्योर किया। अपने लुक को और भी खास बनाने के लिए प्राची ने पीछे खूबसूरत पिन लगाई है।
अगर आपको यह लेख पसंद आया हो तो इसे शेयर जरूर करें। व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।