करवा चौथ का त्योहार हर किसी के लिए खास होता है। इस दिन महिलाएं सजती संवरती हैं। इस दिन श्रृंगार का खास महत्व होता है। इस खास मौके पर हर महिला चाहती है कि उसका लुक बेहतरीन और आकर्षक हो। अगर आपके बाल छोटे हैं, तो चिंता न करें। छोटे बाल भी आपको गजब का और ट्रेंडी लुक दे सकते हैं। इस त्योहार पर पारंपरिक साड़ी या सूट के साथ छोटे बालों को स्टाइल करना अब और भी आसान हो गया है।
आप अपने बालों को वेव्स या सॉफ्ट कर्ल्स में स्टाइल करके एक रोमांटिक और क्लासी लुक पा सकती हैं। हम आपको कुछ ऐसे ही ट्रेंडी और लेटेस्ट हेयरस्टाइल के बारे में बताने जा रहे हैं, जाे आपके लुक को पूरा कर सकती हैं। देखिए तस्वीरें-
यह हेयरस्टाइल एक क्लासिक गूथी हुई चोटी है, जिसे पारंपरिक एक्सेसरीज से सजाया गया है। इसे स्टाइल करने के लिए आप बालों को बीच से या साइड से दो हिस्सों में बांट लें। बालों में वॉल्यूम लाने के लिए हल्का-सा बैककॉम्ब करें या हेयर एक्सटेंशन्स का इस्तेमाल करें। अब सारे बालों को पीछे ले जाकर, गर्दन के निचले हिस्से से एक ढीली तीन-स्ट्रैंड वाली चोटी बनाना शुरू करें। चोटी को कसने के बजाय थोड़ा ढीला छोड़ें। चोटी को पूरा करने के बाद, हर लूप को हल्के से खींचकर चौड़ा करें, जिससे ये फूली हुई और मोटी दिखती है। अब मांग टीका या झूमर को सिर के ऊपर सेट करें। ये लुक करवा चौथ पर आपको एकदम रॉयल लुक देगा।
ये एक रोमांटिक 'हाफ-अप, हाफ-डाउन' हेयरस्टाइल है, जिसे ब्रेडेड क्राउन और ताजे फूलों से सजाया गया है। इसे बनाने के लिए आप सबसे पहले बालों में सॉफ्ट, ढीले कर्ल्स या वेव्स बनाएं। इससे बालों में वॉल्यूम और टेक्सचर आएगा। अब सिर के सामने के हिस्से से एक चौड़ा सेक्शन लें। इस सेक्शन को दो या तीन हिस्सों में बांटकर ढीली फ्रेंच ब्रेड या ट्विस्ट बनाते हुए कान के पीछे तक ले जाएं। इस ब्रेड या ट्विस्ट को बॉबी पिन्स की मदद से कान के पीछे टिका दें। आप दूसरी तरफ भी यही तरीका अपनाएं। ये हेयरस्टाइल एलिगेंट और सॉफ्ट दिखता है, जो करवा चौथ के लिए परफेक्ट है।
यह हेयरस्टाइल एक एलिगेंट ट्विस्टेड पोनीटेल है, जो बहुत ही अट्रैक्टिव लुक देती है। इसे बनाने के लिए आप सबसे पहले, बालों में ढीले कर्ल्स या वेव्स बनाकर तैयार कर लें, ताकि पोनीटेल में अच्छा वॉल्यूम दिखे। अब सिर के सामने दोनों तरफ से थोड़े-थोड़े बाल लें। इन बालों को पीछे की ओर मोड़ते हुए ले जाएं। दोनों तरफ के ट्विस्ट को पीछे गर्दन के पास बाकी बचे बालों के साथ मिलाएं। इन सभी बालों को पोनीटेल में बांध लें। अब रबरबैंड को छिपाने के लिए पोनीटेल से बालों का एक छोटा-सा हिस्सा लें और उसे रबरबैंड के चारों ओर लपेट कर बॉबी पिन से सिक्योर करें। पोनीटेल के कर्ल्स को हल्का सा खींचकर वॉल्यूम दें। ये लुक मॉडर्न और क्लासी है, जो साड़ी के साथ बहुत अच्छा लगेगा।
ये एक सिंपल हेयरस्टाइल है। सबसे पहले अपने बालों को धोकर सुखा लें और हीट प्रोटेक्टेंट स्प्रे लगाएं। अब एक हेयर क्रिम्पर टूल लें। ये एक खास तरह का हीटिंग टूल होता है जिसमें लहरदार (जिग-जैग) प्लेट्स होती हैं। अब बालों के छोटे-छोटे हिस्से लें। इसके बाद क्रिम्पर को हर सेक्शन पर जड़ से सिरे तक लगभग 3 से 5 सेकंड के लिए दबाएं। पूरे बालों को इसी तरह क्रिम्प करें। क्रिम्प करने के बाद अपनी उंगलियों से बालों को हल्का सा खोलें ताकि वे नेचुरल दिखें। अब वेव्स को सेट करने के लिए हल्का हेयरस्प्रे लगाएं।
यह हेयरस्टाइल एक खूबसूरत और 'मैसी' लो बन है, जो फूलों और मोतियों से सजाया गया है। इसे बनाने का तरीका भी आसान है। सबसे पहले बालों में वॉल्यूम और टेक्सचर लाने के लिए सॉफ्ट कर्ल्स या वेव्स बनाएं। अब इसके बाद सारे बालों को पीछे गर्दन के पास ढीला इकट्ठा करें, लेकिन उन्हें बांधें नहीं। अब बालों के सेक्शन लेकर उन्हें ट्विस्ट करें और रोल करते हुए बॉबी पिन्स की मदद से मैसी तरीके से सिर पर टक (टक) करते जाएं। ध्यान रखें कि ये कसा हुआ नहीं, बल्कि ढीला और बिखरा हुआ दिखना चाहिए। कुछ कर्ली स्ट्रैंड्स को चेहरे के आस-पास या गर्दन के पास लटकने के लिए छोड़ दें। अब आर्टिफिशियल या फ्रेश फूल और सफेद मोती हेयर पिन्स की मदद से पूरे बन में बिखेर दें। ये लुक रोमांटिक और एथनिक कपड़ों के लिए परफेक्ट है।
आप भी इन हेयरस्टाइल से करवा चौथ पर अपने लुक को पूरा कर सकती हैं। इसे स्टाइल करने पर हर कोई आपकी तारीफ करेगा।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- Freepik/AI Generated
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।