चेहरे पर दही लगाते समय इन बातों का रखें ध्यान

अगर आप अपनी स्किन की केयर करने के लिए दही का इस्तेमाल कर रही हैं तो आपको कुछ छोटे-छोटे टिप्स का ध्यान अवश्य रखना चाहिए।

How to use curd for beauty

गर्मी के दिनों में स्किन की केयर करने के लिए हम कई तरह के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। हालांकि, अगर आप नेचुरल तरीके से अपनी स्किन को पैम्पर करना चाहती हैं तो ऐसे में आपको दही का इस्तेमाल करने पर विचार करना चाहिए। अपने कूलिंग इफेक्ट के कारण दही ना केवल स्किन को ठंडक पहुंचाती है, बल्कि रेडनेस को कम करती है और स्किन हाइड्रेशन को बेहतर भी बनाती है।

इतना ही नहीं, दही में मौजूद लैक्टिक एसिड स्किन के पीएच स्तर को बैलेंस करते हैं। दही में प्राकृतिक ब्लीचिंग गुण भी पाए जाते हैं, जो स्किन के कलर को लाइटन करने में मदद कर सकते हैं। इससे आपको अनइवन स्किन टोन की समस्या से भी राहत मिल सकती है। यूं तो दही कई मायनों में स्किन के लिए लाभदायक है। लेकिन इसे अपनी स्किन पर अप्लाई करते समय आपको कुछ छोटे-छोटे टिप्स का विशेष रूप से ध्यान रखना चाहिए। जिसके बारे में आज हम आपको इस लेख में बता रहे हैं-

जरूर करें पैच टेस्ट

अगर आप पहली बार दही का इस्तेमाल चेहरे पर कर रही हैं तो ऐसे में पहले पैच टेस्ट अवश्य करें। इसके लिए आप अपनी स्किन के छोटे से हिस्से पर दही लगाएं और कुछ देर तक इंतजार करें। इससे आपको यह पता चल जाएगा कि आप स्किन को दही से कोई एलर्जी है या नहीं। अगर स्किन पर कोई नेगेटिव रिएक्शन नहीं होता है तो फिर आप इसे अपने चेहरे पर लगा सकती हैं।

curd and beauty myths

इसे जरूर पढ़ें- बाजार जैसी दही जमाएं अब घर पर, नोट करें ये टिप्स

खराब ना हो दही

चेहरे पर दही लगाते समय उसकी क्वालिटी पर भी ध्यान देना बेहद आवश्यक है। अगर आप पैकेट की दही का इस्तेमाल कर रही हैं तो उसकी डेट एक्सपायर्ड नहीं होनी चाहिए। वहीं, अगर घर पर बनी दही से स्मेल आ रही है तो उसे भी चेहरे पर ना लगाएं। इससे आपकी स्किन में जलन या इंफेक्शन होने की संभावना कई गुना बढ़ जाती है।

चेहरे को करें साफ

यह एक छोटा सा टिप है, लेकिन इससे आपको बहुत अधिक लाभ मिलता है। कभी भी आप सीधे ही अपने चेहरे पर दही ना लगाएं। बल्कि इससे पहले चेहरे को माइल्ड क्लींजर की मदद से साफ करें। यह चेहरे पर मौजूद किसी भी तरह की गंदगी या मेकअप को हटाने में मदद करेगा। जब चेहरा क्लीन होगा तो दही अधिक प्रभावी ढंग से स्किन पर काम कर सकेगी।

cud and beauty

जोर से ना करें स्क्रब

कई बार हम दही लगाने के बाद जब स्किन की मसाज करते हैं तो बहुत जोर से चेहरे को रब करते हैं। लेकिन ऐसा करने से बचें। बेहतर होगा कि आप अपनी उंगलियों को क्लीन करके उसकी मदद से सर्कुलर मोशन में स्किन की मसाज करें। अगर आप बहुत अधिक दबाव डालती हैं या फिर चेहरे को ज़ोर से रगड़ती हैं तो इससे आपकी त्वचा में जलन हो सकती है।

बहुत देर तक ना छोड़ें

कुछ महिलाओं को लगता है कि अगर वह दही को अधिक देर तक अपनी स्किन पर छोड़ती हैं तो इससे उन्हें अधिक लाभ होगा। जबकि ऐसा नहीं है। हमेशा ध्यान रखें कि आप दही को चेहरे पर केवल 10-15 मिनट तक ही रहने दें। इसे बहुत देर तक छोड़ने से आपकी स्किन रूखी हो सकती है या फिर आपको स्किन में जलन भी हो सकती है।

curd hacks for beauty

इसे जरूर पढ़ें- समर में दही खाने का सही तरीका आयुर्वेदिक एक्सपर्ट से जानें

जरूर लगाएं मॉइश्चराइजर

भले ही दही आपकी स्किन को नमी प्रदान करती हैं। लेकिन एक बार जब आप दही को स्किन से क्लीन कर देती हैं तो उसके बाद स्किन को हाइड्रेटेड रखने अपनी स्किन टाइप को ध्यान में रखते हुए मॉइश्चराइजर अवश्य लगाएं।

तो अब आप भी अपनी स्किन पर दही लगाते समय इन टिप्स का ध्यान रखें और अपनी स्किन को अधिक बेहतर तरीके से पैम्पर करें।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP