Close
चाहिए कुछ ख़ास?
Search

    रात-भर में नारियल तेल से अपनी इन 7 समस्‍याओं का उपचार करें

    नारियल के तेल से आप अपने बालों और त्‍वचा से जुड़ी 7 समस्‍याओं का आसानी से रातभर में ट्रीटमेंट कर सकती हैं। 
    author-profile
    Updated at - 2021-05-31,18:40 IST
    Next
    Article
    coconut oil for beauty main

    नारियल के तेल को बालों के लिए बहुत अच्‍छा माना जाता है। साथ ही यह आपकी स्किन के लिए भी बहुत अच्‍छा होता है। नारियल तेल एक बहुत ही प्रभावी प्राकृतिक कंडीशनर है। यह ड्राई और संवेदनशील त्वचा या स्‍कैल्‍प को शांत करने और डैमेज बालों में चमक जोड़ने में मदद करता है। इसके अलावा इसमें मीडियम चैन फैटी एसिड और एंटीऑक्सीडेंट सामग्री के साथ लॉरिक एसिड इसे एक अच्‍छा ब्‍यूटी ट्रीटमेंट ऑयल बनाता है। लेकिन बालों और त्‍वचा से जुड़ी समस्‍याओं का इलाज करने के लिए इसका इस्‍तेमाल कैसे किया जाना चाहिए? इस बात से ज्‍यादातर महिलाएं अनजान हैं इसलिए आज हम आपके लिए नारियल तेल का ऐसा इस्‍तेमाल लेकर आए हैं जिससे आप रात-भर में अपनी समस्‍या को आसानी से दूर कर सकती हैं।  

    फटी एड़ियों का इलाज

    coconut oil for feet Inside

    पैरों के तलवों की ड्राई स्किन और फटी हुई एड़ियों को नारियल के तेल की मदद से आसानी से ठीक किया जा सकता है। ऐसा इसलिए क्‍योंकि यह तेल त्‍वचा को हाइड्रेट करता है। 

    इस्‍तेमाल का तरीका

    • 2 बड़े चम्मच एलोवेरा जैल के साथ 1 बड़ा चम्मच नारियल तेल मिलाएं। 
    • सोने से पहले इस जैल से पूरे पैरों पर मालिश करें और उन्हें जुर्राब से इसे ढक दें। 
    • जब तक आपकी त्‍वचा सॉफ्ट नहीं हो जाती हैं तब तक इस उपाय को रोजाना करें।

    सफेद दांत

    coconut oil for teeth Inside

    नारियल के तेल में 50% लॉरिक एसिड होता है जिसमें एंटी-माइक्रोबियल गुण होते हैं और बैक्टीरिया से लड़ते हैं, जिसके कारण दांत सड़ जाते हैं। यह मसूड़े की सूजन, प्‍लॉक को रोकने और मसूड़ों और दांतों की संवेदनशीलता में राहत प्रदान करने में भी मदद करता है। यह दांतों को सफेद भी करता है और आपके मसूड़ों को हेल्‍दी रखता है।

    इस्‍तेमाल का तरीका

    • अपनी उंगली का उपयोग करके अपने दांतों और मसूड़ों पर नारियल तेल की थोड़ी देर मालिश करें। 
    • आप अपने शरीर को डिटॉक्स करने के लिए सुबह ऑयल पुलिंग भी कर सकती हैं।

    Recommended Video

    बालों की ग्रोथ में मददगार

    नारियल का तेल बालों के लिए बहुत अच्‍छा होता है। इसका इस्‍तेमाल करके रात में करके आप अपने बालों की ग्रोथ को बढ़ा सकती हैं।

    इस्‍तेमाल का तरीका

    • नारियल तेल के साथ मेंहदी आवश्यक तेल की कुछ बूंदें मिलाएं और इससे अपने स्‍कैल्‍प पर मालिश करें।  
    • रात भर तेल छोड़ दें, सुबह पराबेन से मुक्त शैम्पू का उपयोग करके इसे धो लें।

    नाखूनों की ग्रोथ बढ़ाएं

    coconut oil for nails Inside  

    नारियल तेल कमजोर नाखूनों की मरम्मत और उपचार में मदद करता है। यह तेल तेजी से नाखूनों की ग्रोथ के लिए उन्हें रात भर पोषण देता है।

    इस्‍तेमाल का तरीका

    • रात को सोने से पहले अपने नाखूनों और आसपास की त्‍वचा पर इसे लगाएं।
    • फिर पूरी तरह से अवशोषित होने तक इसकी धीरे से मालिश करें।

    फटे होंठों का इलाज

    coconut oil for lips Inside

    अगर आप फटे होंठों से परेशान हैं तो आप इसे ठीक करने के लिए नारियल तेल का इस्‍तेमाल कर सकती हैं।

    इस्‍तेमाल का तरीका

    • इसके लिए आप होंठों पर शिया बटर के साथ नारियल तेल को थोड़ी सी मात्रा में मिक्‍स करके लगाएं।

    आइब्रो को घना बनाएं

    coconut oil for eyebrows Inside

    आइब्रो को घना बनाने के लिए भी आप नारियल तेल का इस्‍तेमाल कर सकती हैं।

    इस्‍तेमाल का तरीका

    • 1 टेबलस्पून नारियल तेल के साथ पेपरमिंट एसेंशियल ऑयल की 2 बूंदें मिलाएं। 
    • अपनी आइब्रो पर इस तेल से मालिश करें। 

    सावधानी - उपयोग करने से पहले पैच टेस्‍ट जरूर कर लें क्‍योंकि आवश्यक तेलों से एलर्जी की प्रतिक्रिया हो सकती है।

    इसे जरूर पढ़ें:घर के कामों में नारियल तेल का इस्‍तेमाल कुछ इस तरह करें

    लॉन्ग लैशेस

    नारियल तेल सबसे अच्छे प्राकृतिक उपचारों में से एक है जिसका उपयोग बढ़ती मोटी और लंबी पलकों के लिए किया जा सकता है।

    इस्‍तेमाल का तरीका

    • एक साफ मस्‍कारा का ब्रश लेकर और अपनी पलकों को कंडीशन करने के लिए बिस्तर पर जाने से पहले अपनी पलकों पर बहुत कम मात्रा में लगाएं।

    इस तरह से आप नारियल के तेल का इस्‍तेमाल करके अपनी इन 7 समस्‍याओं को रातभर में दूर कर सकती हैं। इस तरह की और जानकारी पाने के लिए हरजिंदगी से जुड़ी रहें।  

    Image credit: Freepik.com 
    Disclaimer

    आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

    बेहतर अनुभव करने के लिए HerZindagi मोबाइल ऐप डाउनलोड करें

    Her Zindagi