Close
चाहिए कुछ ख़ास?
Search

    दादी मां का नुस्खा: अगर बार-बार फट जाते हैं होंठ तो इस्तेमाल करें शुगर स्क्रब

    माना जाता है कि सर्दियों में होंठ ज्यादा फटते हैं। लेकिन गर्मी में होंठ ज्यादा फटते हैं वह भी बहुत बुरी तरह से। इन फटे होंठों को ठीक करने के लिए दादी मां का ये नुस्खा इस्तेमाल करें।
    author-profile
    • Gayatree Verma
    • Her Zindagi Editorial
    Updated at - 2018-06-29,11:09 IST
    Next
    Article
    lip care in summer dadi maa ka nuskha main

    गर्मी के मौसम में होंठों का सूखना या फटना एक आम समस्या है लेकिन बहुत कम लोग ही इसकी तरफ ध्यान देते हैं। लोगों को लगता है कि केवल सर्दियों में ही होंठ फटते हैं। लेकिन ऐसा नहीं है। गर्मी में भी होंठ फटते हैं और वह भी बहुत ही बुरी तरह से। कुछ लोगों के होंठ इतने अधिक फट जाते हैं कि खून तक निकलने लगता है। इसलिए गर्मियों में होंठों की विशेष तौर पर ख्याल रखने की जरूरत होती है। लेकिन गर्मियों में होंठ फटते किस कारण से है? नहीं मालूम।

    तो इसकी सबसे पहले वजह जानते हैं और फिर दादी मां का ये नुस्खा इस्तेमाल करने का तरीका जानेंगे। 

    गर्मी में फटे होंठ 

    गर्मियों में कई कारणों से होंठ फटते हैं इसलिए इसकी केयर करने में काफी समस्या होती है। गर्म, सूखी हवा और लू के चलने से होंठ फटने लगते हैं। या फिर शरीर में पानी की कमी होने की तरफ भी आपके फटे होंठ इशारा करते हैं। डिहाइड्रेशन की वजह से होंठों की नमी खो जाती है और वे ड्राई हो जाते हैं। होंठों को फटने से बचाने के लिए कम से कम 8 गिलास पानी पूरे दिन में जरूर पिएं।

    इसके अलावा होंठ दबाने या केमिकल युक्त टूथपेस्ट का इस्तेमाल करने से भी होंठ फटते हैं। 

    शुगर स्क्रब

    lip care in summer dadi maa ka nuskha inside

    फटे होंठों को ठीक करने के लिए बेस्ट है शुगर स्क्रबर।

    गर्मी में फटे होठों की समस्या कई कारणों से होती है। होठों पर धूल और डेड सेल्स का इकठ्ठा होना इसका मुख्य कारण है। इससे छुटकारा पाने के लिए शुगर स्क्रब बेस्ट घरेलू नुस्खा है। शुगर स्क्रब से काले होंठों की समस्या भी ठीक हो जाती है। कई सारे स्किन केयर एक्सपर्ट्स भी होठों की देखभाल करने के लिए उन्हें एक्सफोलिएट करने को कहते हैं। ऐसे में शुगर स्क्रब होंठों को एक्सफोलिएट करने के लिए बेहतरीन प्रोडक्ट है। इससे किसी भी तरह का नुकसान भी नहीं होता है।

    शुगर ही क्यों?

    चीनी ग्लूकोलिक एसिड का एक बहुत अच्छा स्रोत है। यह स्किन की कोशिकाओं में प्रवेश करके आपकी स्किन को फ्रेश और हाइड्रेट बनाती है। चीनी स्क्रब को आसानी से घर पर बनाया जा सकता है। ये स्क्रब होंठों को हाइड्रेट, मॉइस्चराइज और एक्स्फ़ोल्इट करते हैं। 

    lip care in summer dadi maa ka nuskha inside

    इस तरह से बनायें शुगर स्क्रब

    शुगर स्क्रब बनाना बहुत ही आसान है। पीसी हुई चीनी को आफ पानी में घोल कर भी स्क्रूर की तरह यूज़ कर सकती हैं। लेकिन होंठ अगर ज्यादा फट गए हैं तो नींबू के रस में पीसी हुई चीनी को घोलकर होंठों पर घिसें। रोज सुबह ऐसा करें।

    इससे होंठ फटेंगे नहीं और गुलाबी भी बनेंगे। 

    Read More: दो बूंद नारियल तेल से घर में ही बनाएं lip scrub

    Disclaimer

    आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

    बेहतर अनुभव करने के लिए HerZindagi मोबाइल ऐप डाउनलोड करें

    Her Zindagi