herzindagi
image

नारियल क्रीम से घर पर ही बनाएं मॉइश्चराइजर, स्किन को मिलेगा नेचुरल ग्लो और सॉफ्टनेस

अगर आप अपनी स्किन का नेचुरल तरीके से ख्याल रखना चाहती हैं तो ऐसे में नारियल क्रीम की मदद से घर पर ही मॉइश्चराइजर बनाया जा सकता है। जानिए इस लेख में।
Editorial
Updated:- 2025-11-01, 13:10 IST

आज के समय में हम सभी नेचुरल स्किनकेयर पसंद करती हैं और उन महंगी क्रीमों पर पैसा खर्च करना नहीं चाहतीं जो बहुत वादा करती हैं, पर स्किन को लंबे समय में नुकसान पहुंचा सकती हैं। ऐसे में सबसे अच्छा है कि आप नारियल क्रीम को अपने ब्यूटी रूटीन में शामिल करें। इसमें हेल्दी फैट्स, विटामिन्स और एंटी-ऑक्सीडेंट्स भरपूर मात्रा में होते हैं, जो आपकी स्किन को नरम, ग्लोइंग और पोषित बनाते हैं। नारियल क्रीम का इस्तेमाल करने का सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि इससे स्किन को हार्श केमिकल्स का सामना नहीं करना पड़ता है।
जब आप घर पर ही नारियल क्रीम की मदद से मॉइश्चराइजर बनाती हैं तो इसे आप अपनी स्किन टाइप के हिसाब से एडजस्ट भी कर सकती हैं। यह होममेड मॉइश्चराइजर आपकी स्किन को दिनभर हाइड्रेटेड और प्लंप रखने में बेहद मददगार है। तो चलिए आज इस लेख में आरवीएमयूए एकेडमी की फाउंडर, सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट और स्किन केयर एक्सपर्ट रिया वशिष्ट आपको बता रही हैं कि आप नारियल क्रीम की मदद से आप मॉइश्चराइजर किस तरह बना सकती हैं-

नारियल क्रीम से यूं बनाएं मॉइश्चराइजर बेस

आप नारियल क्रीम की मदद से मॉइश्चराइर बेस बना सकती हैं। इसके लिए आपको कुछ सामग्री की जरूरत होगी।

आवश्यक सामग्री-

  • 2 बड़े चम्मच नारियल क्रीम
  • 1 छोटा चम्मच बादाम तेल या जोजोबा तेल
  • 2-3 बूंद विटामिन ई तेल

कैसे बनाएं-

  • सबसे पहले नारियल क्रीम को एक छोटी कटोरी में लें।
  • अब इसमें बादाम या जोजोबा तेल और विटामिन ई तेल डालें।
  • इसे अच्छी तरह मिक्स करें जब तक यह स्मूद न हो जाए।
  • आप इसे छोटे एयरटाइट जार में डालकर फ्रिज में एक हफ्ते तक रख सकती हैं।

स्किन टाइप के अनुसार करें कस्टमाइज

DIY Coconut Moisturizer

  • आप अपनी स्किन टाइप को ध्यान में रखते हुए नारियल क्रीम मॉइश्चराइजर को आसानी से कस्टमाइज कर सकती हैं। मसलन-
  • अगर आपकी रूखी है तो ऐसे में आप मॉइश्चराइजर में एक छोटा चम्मच शहद या आधा छोटा चम्मच शीया बटर मिलाएं।
  • वहीं, ऑयली या कॉम्बिनेशन स्किन के लिए आप बादाम तेल को अवॉयड करें। इसकी जगह आप आधाछोटा चम्मच जोजोबा या ग्रेपसीड तेल इस्तेमाल करें। एक्ने प्रोन स्किन के लिए 1-2 बूंद टी ट्री ऑयल इस्तेमाल करना अच्छा रहता है।
  • अगर आपकी स्किन सेंसेटिव है तो ऐसे में आप बस नारियल क्रीम, बादाम तेल और विटामिन ई तेल से मॉइश्चराइजर बनाकर इस्तेमाल करें।
  • वहीं, एजिंग स्किन के लिए आप आधा छोटा चम्मच रोजहिप ऑयल या आर्गन तेल मिक्स कर सकती हैं।

यह भी पढ़ें- Night Skin Care Tips: रोजाना रात में सोने से पहले चेहरे पर लगा लें ये जादुई होममेड सीरम, कुछ हफ्तों में दिख सकता है असर

मॉइश्चराइजर इस्तेमाल करते समय इन बातों का रखें ध्यान

Homemade Coconut Cream Lotion

  • अगर आप होममेड नारियल क्रीम मॉइश्चराइजर से बेस्ट रिजल्ट चाहती हैं तो आपको कुछ बातों का खास ख्याल रखना चाहिए। मसलन-
  • मॉइश्चराइजर को हमेशा साफ स्किन पर ही लगाएं। इसके बाद साफ स्किन पर मटर के दाने के बराबर मात्रा में इसे अप्लाई करें।
  • आप हल्के हाथों से ऊपर की तरफ़ गोल-गोल मसाज करें।
  • आप इसे सुबह और रात दोनों टाइम पर इस्तेमाल कर सकती हैं। वहीं, अगर आपकी स्किन ऑयली है तो ऐसे में आप इसे सिर्फ रात को इस्तेमाल करें।
  • अगर आप पहली बार इस क्रीम को इस्तेमाल कर रही हैं तो ऐसे में पूरे चेहरे पर लगाने से पहले एक बार पैच टेस्ट जरूर करें।

यह भी पढ़ें- ऑयली स्किन वाली लड़कियों के लिए एक्सपर्ट का होममेड मॉइस्चराइजर, जानें बनाने का तरीका

यह है एक्सपर्ट की राय

Homemade Coconut Cream Lotion by expert


इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- Freepik

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।