सनस्क्रीन की जरूरत आजकल लगभग हर किसी को होती है। जिस तरह की समस्याएं स्किन को लेकर अभी होती हैं एक अच्छी सनस्क्रीन जरूर चाहिए होती है। दिन भर अगर धूप में निकलने का काम हो तब तो बहुत ही ज्यादा समस्या हो जाती है। ऐसे में न सिर्फ धूप बल्कि प्रदूषण से भी स्किन को नुकसान होता है। ये समस्या हल करने के लिए मैंने अलग-अलग तरीके के सनब्लॉक ट्राई किए फिर Neutrogena Ultra Sheer Dry Touch Sunblock के बारे में पता चला। पहले तो मुझे थोड़ा डाउट हुआ क्योंकि मेरी स्किन कॉम्बिनेशन स्किन है और ऐसे में गाल ड्राई हो जाते हैं और चेहरे के T-Zone में ज्यादा तेल आ जाता है। अगर सनब्लॉक ड्राई टच है तो यकीनन परेशानी हो सकती है। पर इसे इस्तेमाल कर मेरा रिव्यू कुछ और ही रहा। मेरा पर्सनल एक्सपीरियंस पढ़ने से पहले जान लें कि इसे लेकर कंपनी क्या दावा करती है।
ये सनब्लॉक कार्डबोर्ड के पैकेज में आता है। इसके अंदर छोटा सा ट्यूब आता है। मैंने तो ये ट्रायल के तौर पर 30Ml ट्यूब लिया था, लेकिन अगर आप चाहें तो इसे 88ML वाले पैक में भी ले सकती हैं। इसे खरीदने के लिए यहां क्लिक करें।
ट्यूब लाइट ब्लू रंग की है और इसपर helioplex साफ तौर पर लिखा है। कंपनी ने ये दावा किया है कि ये एलिमेंट स्किन को सॉफ्ट करने के साथ -साथ, सन टैनिंग से बचाता है और साथ ही साथ स्किन की झुर्रियों और झाइयों पर भी असर डालता है।
ये सनब्लॉक काफी नॉन स्टिक फॉर्मूला है और फिर भी ये लगाने में आसान है। कई बार नॉन स्टिक फॉर्मूला होने के कारण आसानी से स्प्रेड नहीं होता है और स्किन में पैच रह जाते हैं, लेकिन फिर भी ये आसानी से लग रहा है और ज्यादा तेज़ खुशबू भी नहीं है।
कीमत के मामले में ये कहा जा सकता है कि ये काफी महंगा है। 88ML का ट्यूब 450 का आएगा, लेकिन अगर आप चाहें तो एक कॉम्बो ऑफर के जरिए भी इसे खरीद सकती हैं। इसमें ऑयल फ्री मॉइश्चराइजर भी मिलेगा। अगर आप 550 रुपए की कीमत में सनब्लॉक के साथ-साथ मॉइश्चराइजर भी खरीदना चाहती हैं तो यहां क्लिक कर सकती हैं।
ये प्रोडक्ट वाकई अच्छा है, पर इसका सबसे बड़ा नुकसान यही है कि ये बहुत महंगा है। इसे लगाने के लिए कोई समस्या नहीं होगी और जैसा की मैंने पहले भी कहा है ये प्रोडक्ट मेरी स्किन पर सूट कर गया। कॉम्बिनेशन स्किन वाले लोगों को ये समस्या होती है कि उनके लिए सही प्रोडक्ट नहीं मिलते हैं। ऐसे में ये प्रोडक्ट काफी अच्छा है। अगर SPF 50 नहीं और ज्यादा प्रोटेक्शन चाहिए तो आप SPF 85+ वाला सनब्लॉक भी ले सकते हैं। इसके लिए आपको ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे और अगर आपको ये खरीदना है तो यहां क्लिक कर सकती हैं।
अब बात रिव्यू की तो ये काफी अच्छी क्रीम है, आपके लिए बेहतरीन प्रोडक्ट साबित हो सकती है, लेकिन अगर पैसा फैक्टर है तो यकीनन इससे निराश होंगे। मुझे लगता है कि इसके नंबर मैं सिर्फ कीमत के कारण काटूंगी। इसके अलावा, अगर आपको लगता है कि आपके लिए ये किफायती है तो ये बहुत अच्छा प्रोडक्ट है इसे इस्तेमाल कीजिए।
4/5
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।