herzindagi

पिगमेंटेशन से लेकर झुर्रियों तक का काल है ऐलोवेरा, हर तरह की स्किन के लिए भी है फायदेमंद

घर में आसानी से उगने वाले एलोवेरा के कई सारे फायदे हैं। इससे पिगमेंटेशन से लेकर झुर्रियां तक ठीक हो जाती हैं। गर्मी में इसके नियमित इस्तेमाल से टैनिंग और सनबर्न की समस्या नहीं होती है। केवल जरूरत है कि आपको इसका अच्छी तरह से यूज़ करने आना चाहिए। यहां आपको इस स्लाइडशो में हम पिंगमेंटेशन हटाने से लेकर के टैनिंग तक को दूर करने के उपाय बताने वाले हैं। यहां तक की एलोवेरा ऑयली स्किन से लेकर ड्राई स्किन तक के लिए भी फायदेमंद है।  

Gayatree Verma

Her Zindagi Editorial

Updated:- 29 May 2018, 13:05 IST

पिगमेंटेशन हटाए एलोवेरा

Create Image :

एलोवेरा में स्किन को दोबारा हील करने का का एंटीसेप्टिक गुण होता है जिसके कारण ये स्किन के लिए यूज़फुल पौधा माना जाता है। पिगमेंटेशन ठीक करने के लिए सुबह शाम एलोवेरा को चेहरे पर लगाकर मसाज करें। फिर पंद्रह मिनट बाद चेहरे को धो लें। कुछ ही दिनों में पिगमेंटेशन की समस्या ठीक हो जाएगी। इसके साथ ही इसके इस्तेमाल से स्किन लाइट और कोमल बनती है।

सनटैन दूर करे

Create Image :

वहीं ये सनटैन को भी दूर करने में कारगार है। सनटैन दूर करने के लिए एलोवेरा को दो भागों में से काटकर उसका जेल निकालें और उसमें एक चम्मच बेसन और एक चुटकी हल्दी मिलाकर पेस्ट बनाएं। फिर इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं। बीस मिनट बाद आइस क्यूब से चेहरे की मसाज करें। इससे चेहरा पूरी तरह से साफ हो जाएगा और टैनिंग भी दूर हो जाएगी। 

अगर ज्यादा टैनिंग हो गई है तो सुबह-शाम इस पेस्ट का इस्तेमाल करें। 

झुर्रियां हटाए

Create Image :

बढ़ते प्रदूषण और धूप के कारण आजकल उम्र से पहले ही चेहरे पर झुर्रियां दिखने लगी हैं। इन झुर्रियों को हटाने के लिए भी आप एलोवेरा का इस्तेमाल कर सकती हैँ। झुर्रियां हटाने के लिए एलोवेरा के जेल में विटामिन ई के एक कैप्स्यूल का जेल निकाल कर मिलाएं और इसे रात को सोने से पहले चेहरे पर अच्छी तरह से लगाएं। इसके किसी तरह के साइड इफेक्ट्स नहीं होते हैं और कुछ ही दिनों में झुर्रियां और फाइन लाइन्स दिखना बंद हो जाते हैँ। 

झाइयां भी करता है ठीक

Create Image :

वैसे तो झाइयां भी एक उम्र के बाद ही होती है। लेकिन बढ़ते प्रदूषण के कारण कॉलेज जाने वाली लड़कियों को भी झाइयों की समस्या हो गई है। इन झाइयों को हटाने के लिए कई लड़कियां दवाई कराती हैं। लेकिन इन दवाईयों से कुछ नहीं होता है। झाइयां हटाने के लिए एलोवेरा का इस्तेमाल करें। इसके एस्‍ट्रीजेंट गुण स्किन को क्लीन और ग्लोइंग बनाते हैं। झाइयां हटाने के लिए एलोवेरा के पत्तों में से कांटे हटाकर पानी में उबालें और पेस्ट बनाएं। फिर इसमें शहद मिलाकर, इस पैक को चेहरे और गर्दन पर लगा लें। 20 मिनट छोड़ने के बाद पैक को धो लें। इससे झाइयां साफ हो जाएंगी। 

स्किन में ग्लो लाएं

Create Image :

गर्मी में स्किन के डिहाइड्रेट हो जाने की वजह से चेहरा का ग्लो खत्म हो जाता है। ऐसे में मुरझाई त्वचा में फिर से जान लाने के लिए एलोवेरा और ऑलिव ऑयल के पेस्ट का इस्तेमाल करें। पेस्ट बनाने के लिए एक कटोरी में दो चम्मच ऑलिव ऑयल, दो चम्मच एलोवेरा जेल और एक चम्मच ओट्स की बराबर मात्रा मिलाकर पेस्‍ट बनाएं। चेहरे पर इसे लगाएं और लगभग 5 मिनट तक धीरे-धीरे चेहरे की मसाज करें। फिर 10 मिनट के बाद चेहरे को धो लें। इससे पूरी डेड सेल्स मिकल जाएगी और चेहरे पर ग्लो आएगा। 

ऑयली स्किन के लिए

Create Image :

गर्मी में ऑयली स्किन वालों को काफी परेशानी होती है। ऐसा इसलिए क्योंकि ऑयल से सारी गंदगी चिपक जाती है और चेहरा काला पड़ जाता है। ऐसा में काली ऑयली स्किन को साफ करने के लिए एलोवेरा जेल में खीरे का रस, दही और गुलाब का तेल मिलाकर चेहरे पर लगाएं। फिर इसे चेहरे पर सूखने दें। जब ये सूख जाए तो ठंडे पानी से चेहरे को धो लें। इससे चेहरे का पूरा ऑयल निकल जाएगा और चेहरा साफ नजर आएगा। 

ड्राई स्किन के लिए

Create Image :

गर्मी में ड्राई स्किन और अधिक ड्राई हो जाती है। ऐसे में ड्राई स्किन को अच्‍छी तरह से एक्सफोलिएट करना जरूरी होता है। इसके लिए एलोवेरा जेल को आम के गूदे और नींबू के रस के साथ अच्छी तरह से ब्‍लेंड करें। फिर इसे अपने पूरे चेहरे पर 20 मिनट के लिए लगायें। बाद में चेहरे को ठंडे पानी से धो लें। स्किन का खोया हुआ ग्लो वापस आ जाएगा।