herzindagi
image

Mirai मूवी की क्या है कहानी? सोशल मीडिया रिव्यू के साथ यहां हिंदी में पढ़ें इसकी स्टोरी का सार

Mirai Film Ki Kahani Kya Hai: कार्तिक गट्टामनेनी की फैंटेसी Mirai फिल्म में तेजा सज्जा, मांचू मनोज और रितिका नायक भी लीड रोल में नजर आए हैं। इस फिल्म में सबसे ज्यादा चर्चा का विषय मांचू मनोज बने हुए हैं। वह फिल्म में विलेन के किरदार में नजर आ रहे हैं।
Editorial
Updated:- 2025-09-12, 14:11 IST

Mirai Movie Story Explained: Mirai Film ने रिलीज होते ही केवल थिएटर्स ही नहीं बल्कि सोशल मीडिया पर भी हलचल मचा दी है। मिराई फिल्म के रिव्यू पढ़कर यह समझ आ रहा है कि फैंस को यह फिल्म बहुत पसंद आ रही है। हर जगह बस मिराई ही चर्चा में है। साउथ एक्टर कार्तिक गट्टमनेनी की यह फिल्म फैंटेसी एक्शन एडवेंचर पर है। इस फिल्म की कहानी और एडिटिंग इतनी शानदार है कि आपको लगेगा ही नहीं कि आप कोई फिल्म देख रहे हैं। शानदार वीएफएक्स इफेक्ट्स और ओरिजिनल कंटेंट की वजह से फैंस इस फिल्म की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।

मिराई फिल्म की कहानी क्या है? (Mirai Film Story In Hindi)

Mira मूवी के रिव्यू के अनुसार यह समझ जा सकती है कि इसकी कहानी एक युवा योद्धा पर बनाई गई है। इसमें योद्धा को खास काम दिया गया है और फिल्म का आखिरी तक वह इसकी रक्षा करता है। फिल्म में लीड करेक्टर को नौ पवित्र शास्त्रों की रक्षा करने का काम मिला है। इसे एक तरफ से आप एक ऐसा हथियार समझ सकती हैं, जिससे कोई भी अपने आपको मनुष्य से देवता भी बना सकता है। ऐसे में अगर यह हथियार किसी के हाथ में लगेगा, तो दुनिया खतरे में आ जाएगी। इसलिए फिल्म में एक योद्धा दिखाया गया है, जो अपने बल और दिमाग से इन शास्त्रों की रक्षा करता है।

ऐसे में अगर आपको फिक्शन और एक्शन एडवेंचर वाली फिल्में पसंद आती है, तो यह देखने जाना चाहिए। फिल्म देखकर आप समझ पाएंगी कि कैसे एक योद्धा आखिरी तक अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए शास्त्रों की रक्षा करता है। उसके सामने आने वाली रुकावटें और उसकी मेहनत वाकई तारीफे काबिल है।

इसे भी पढे़ं- Param Sundari Review and Social Media Reactions: सिद्धार्थ-जान्हवी की केमिस्ट्री ने जीता फैंस का दिल; लोग बोले कॉमेडी, ड्रामा और रोमांस का धमाकेदार संगम है फिल्म

यह विडियो भी देखें

Mirai movie story explained

मिराई फिल्म से जुड़ी 3 खास बातें

  • सोशल मीडिया X और इंस्टाग्राम पर रिव्यू के हिसाब से फिल्म की एडिटिंग लोगों को बहुत ज्यादा पसंद आई है, फिल्म में जिस तरह से फैंटेसी को दिखाया गया है, वह अन्य फिल्मों के मुकाबले काफी अच्छा बताया जा रहा है।
  • मिराई मूवी की कहानी में पुराणों की महाकथाओं और आज के ट्रेंडिंग जमाने का मेलजोल दिखाया गया है। इसलिए आज का युवा फिल्म से खुद को जोड़ पा रहा है। रिव्यू के हिसाब से साइंस फिक्शन फिल्म  के साथ-साथ माइथोलॉजी पर भी अच्छा काम किया गया है।
  • मिराई की कहानी (Mirai movie story) में कॉमिक पंचेज भी कमाल है, जो थिएटर में लोगों के हंसने से मजबूर करते हैं। एडवेंचर, एक्शन के साथ-साथ कॉमिक पर भी काम किया गया है। 

इसे भी पढे़ं- Kurukshetra OTT Release:  ओटीटी पर रिलीज के लिए तैयार 'कुरुक्षेत्र', इस दिन और इस प्लेटफॉर्म पर होगा धर्म और अधर्म का महासंग्राम, जानें पूरी डिटेल

 Mirai movie story explained

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- x.com, imdb


Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।