जब भी हम खुद को स्टाइल करती हैं तो हर बार एक न्यू लुक क्रिएट करना चाहती हैं। शायद यही वजह है कि हम अलग-अलग आउटफिट्स को अपने वार्डरोब का हिस्सा बनाती हैं। इन्हीं में से एक है शीयर टॉप। अगर आप एक मॉडर्न, एलीगेंट लेकिन स्टनिंग लुक क्रिएट करना चाहती हैं तो ऐसे में शीयर टॉप को स्टाइल करना एक अच्छा आइडिया हो सकता है। थोड़ी सी ट्रांसपेरेंसी, हल्का सा ग्लैम और स्टाइलिश वाइब आपके लुक को बेहद खास बनाते हैं। बस जरूरत है कि इसे सही तरह से स्टाइल करने की। अमूमन शीयर टॉप को लेकर लड़कियां उतना कॉन्फिडेंट फील नहीं करती हैं और इसलिए अक्सर उनका लुक गड़बड़ा जाता है। लेकिन क्या आपको पता है कि शीयर टॉप की मदद से आप कई अलग-अलग तरह के लुक्स बेहद आसानी से क्रिएट कर सकती हैं।
फिर चाहे बात पार्टी की हो या ऑफिस या फिर केजुअल आउटिंग की, शीयर टॉप आपके लिए अच्छा ऑप्शन साबित हो सकते हैं। बस आपको ओकेजन के अनुसार इसे सही तरह से स्टाइल करना आना चाहिए, ताकि आप ओवरड्रेस्ड ना लगे। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको बता रहे हैं कि आप शीयर टॉप को किन अलग-अलग तरीकों से स्टाइल करके हर बार एक न्यू लुक क्रिएट कर सकती हैं-
पार्टी में अगर आप एक स्टनिंग लुक कैरी करना चाहती हैं तो ऐसे में शीयर टॉप स्टाइल करना यकीनन एक अच्छा आइडिया है। पार्टी में अपने लुक से रॉक करने के लिए शीयर टॉप के अंदर लेस ब्रालेट, सिक्विन ब्रालेट या बैंड्यू स्टाइल कर सकती हैं। आप इसे मिनी स्कर्ट, लेदर पैंट्स या स्किनी जीन्स के साथ पेयर करें। पार्टी लुक को ध्यान में रखते हुए स्टिलेटोज़ या ब्लॉक हील्स पहनना अच्छा रहेगा। इसके साथ आप स्टेटमेंट ईयररिंग्स, क्लच और बोल्ड रेड लिप्स स्टाइल करें। जींस के साथ बेस्ट टॉप डिजाइन ढूंढ रही हैं, तो यह आपको पसंद आएगा।
यह भी पढ़ें:हर आउटफिट के साथ जचेंगे ये 5 Hand kada Designs दिखेंगी खूबसूरत
आपको सुनकर शायद अजीब लगे लेकिन शीयर टॉप को ऑफिस लुक में भी बेहद आसानी से स्टाइल किया जा सकता है। इसके लिए आप शीयर टॉप के अंदर सिल्क कैमिसोल पहनें। इसके साथ आप टेलर्ड ट्राउजर या पेंसिल स्कर्ट और ऊपर से ब्लेजर लेयर कर सकती हैं। बेस्ट ऑफिस लुक में पॉइंटेड-टो पंप्स या ब्लॉक हील्स काफी अच्छे लगते हैं। अपने लुक को प्रोफेशनल टच देने के लिए एक्सेसरीज को मिनिमल ही रखें। स्टड इयररिंग्स और क्लासिक वॉच आपके लुक को एक परफेक्ट टच देगी।
यह विडियो भी देखें
यह भी पढ़ें:व्हाइट कलर की इनर के साथ शामिल करें इस तरह के शर्ट, दिखेंगी खूबसूरत
कैजुअल डे आउट में शीय टॉप आपको एक स्टाइलिश और बिंदास लुक देते हैं। इसके लिए आप शीयर टॉप के अंदर प्यारा-सा ब्रालेट या टैंक टॉप पहनें। एक रिलैक्स्ड लुक के लिए आप इसे मॉम जीन्स या डेनिम शॉर्ट्स में टक करें। अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए स्नीकर्स, टोट बैग, लेयर्ड नेकलेस और बिग सनग्लासेस स्टाइल करना ना भूलें।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- Amazon, instagram
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।