रोजाना तेज धूप, मौसम में बदलाव, तनाव और प्रदूषण के संपर्क में आने से हमारे बाल रूखे, बेजान और डैमेज हो जाते हैं। इसके अलावा, गर्म पानी, बहुत ज्यादा शैंपू करना, अधिक स्टाइल करना, बालों को गलत तरीके से ब्रश करना, सल्फेट्स और अल्कोहल युक्त गलत प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने से बाल ड्राई हो जाते हैं।
हालांकि, हम अनगिनत हेयर केयर प्रोडक्ट्स के बारे में जानते हैं जो बाजार में उपलब्ध हैं और बालों के लिए आसानी से इस्तेमाल किए जा सकते हैं। लेकिन नेचुरल चीजों से बेहतर कुछ भी काम नहीं करता है।
आज हम आपको दिखाएंगे कि कैसे नॉर्मल हेयर मास्क का इस्तेमाल करके अपने बालों को शाइनी बनाया जा सकता है। इन आसान हेयर मास्क को आजमाएं, जो आसानी से तैयार हो जाते हैं और आपके बालों पर अद्भुत काम करेंगे।
मास्क नंबर-1
आपके बेजान, रूखे और डैमेज बालों के इलाज के लिए शहद का हेयर मास्क सबसे अच्छा है। यह स्कैल्प की नमी और बालों को जड़ से सिरे तक पोषित और कंडीशन्ड रखने में मदद करता है।
सामग्री
- आर्गेंनिक शहद- 2 बड़े चम्मच
- एप्पल साइडर विनेगर- 2 बड़े चम्मच
- नारियल का तेल- 1 बड़ा चम्मच
विधि
- एक कटोरी लेकर उसमें शहद डालें और फिर उसमें ACV और नारियल का तेल मिलाएं।
- सभी सामग्री को अच्छी तरह मिला लें और एक स्मूद हेयर मास्क बना लें।
- इसे गीले बालों में लगाएं और कम से कम 20 मिनट के लिए हेयर मास्क को छोड़ दें।
- इसे गुनगुने पानी और सल्फेट-फ्री शैंपू से धो लें।
- जब बालों की शाइन कम होने लगती है तो यह हेयर मास्क शाइन बढ़ाने में मदद करता है।
- बालों को नमीयुक्त और संतुलित रखने से वास्तव में आपके बालों को बेहतर और हेल्दी दिखने में मदद मिलती है।
फायदे
शहद
शहद एक फेमस वैकल्पिक स्वीटनर है और हेयर मास्क के लिए सामान्य सामग्री में से एक है। यह आपके बालों को शाइनी बनाने के साथ ही बालों की ग्रोथ को प्रोत्साहित कर सकता है। यह आपके बालों में नमी को सील करके उसे कंडीशन्ड और शाइनी रखता है। यह बालों का टूटना कम करता है। शहद प्राकृतिक रूप से घुंघराले या रूखे बालों वाली महिलाओं के लिए बेहतर तरीके से काम करता है।
एप्पल साइडर विनेगर
बालों में प्राकृतिक रूप से चमक बहाल करने के सबसे आम तरीकों में से एक एप्पल साइडर विनेगर हेयर रिंस है। ऐसा इसलिए है क्योंकि एप्पल साइडर विनेगर में मौजूद एसिटिक एसिड आपके स्कैल्प और बालों के शाफ्ट के पीएच लेवल को संतुलित करता है, जिससे आपके बाल समय के साथ अधिक हेल्दी और शाइनी दिखने लगते हैं।
इसे जरूर पढ़ें:दोमुंहे बालों के लिए लगाएं ये होममेड हेयर मास्क, बालों की ग्रोथ पर पड़ सकता है असर
नारियल का तेल
आपके बालों और स्कैल्प के लिए नारियल के तेल के कई फायदे हो सकते हैं। इसे हेयर मास्क और लीव-इन ट्रीटमेंट के रूप में इस्तेमाल करने से बालों को मॉइश्चराइज और सील करने में मदद मिल सकती है। यह ड्राई और परतदार स्कैल्प और ड्रैंडफ को रोकने में मदद कर सकता है, साथ ही बालों के टूटने को भी रोक सकता है।
मास्क नंबर-2
सामग्री
- दालचीनी- 2 बड़े चम्मच
- नारियल का तेल- 2 बड़े चम्मच
विधि
- इस मास्क को बनाने के लिए एक कटोरी में दालचीनी लें।
- इसमें नारियल का तेल डालें।
- दोनों सामग्रियों को अच्छी तरह मिलाकर स्मूद हेयर मास्क बना लें।
- इसे बालों में लगाएं और रात भर के लिए कम से कम 40 मिनट के लिए छोड़ दें।
- इसे गुनगुने पानी और सल्फेट-मुक्त शैंपू का उपयोग करके धो लें।
फायदे
दालचीनी
दालचीनी के एंटी-माइक्रोबियल गुणों से भरपूर होने के कारण यह ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ा सकता है और बालों के विकास और मजबूती को बढ़ावा दे सकता है।
जब स्कैल्प पर लगाया जाता है, तो दालचीनी सर्कुलेशन को उत्तेजित कर सकती है। यह बालों की ग्रोथ को प्रोत्साहित कर सकती है और बालों के झड़ने को कम कर सकती है। इसमें एटीफंगल गुण भी होते हैं, जो ड्रैंडफ के इलाज में मदद कर सकते हैं।
इसे जरूर पढ़ें:फ्रिज़ी बालों की शाइन बढ़ाने के लिए आप भी ट्राई कर सकती हैं ये हेयर मास्क
नारियल का तेल
नारियल का तेल बालों को हाइड्रेट और मॉइश्चराइज करने में मदद करता है जो शाइनी बाल पाने में मदद करता है। नारियल का तेल आपके बालों को लंबा, घना और तेजी से बढ़ने में मदद करने का एक प्राकृतिक तरीका है। नारियल के तेल में प्राकृतिक रूप से पाए जाने वाले विटामिन्स और आवश्यक फैटी एसिड स्कैल्प को पोषण देते हैं और बालों के रोम से सीबम को हटाने में मदद करते हैं।
आप भी इन हेयर मास्क में से अपनी पसंद के मास्क को अपनाकर शाइनी बाल पा सकती हैं। हालांकि, यह पूरी तरह से नेचुरल चीजों से बने हैं और इनके कोई साइड इफेक्ट्स नहीं हैं। लेकिन फिर भी इन्हें इस्तेमाल करने से पहले एक बार पैच टेस्ट जरूर कर लें। हेयर केयर से जुड़ी ऐसी ही और जानकारी के लिए हरजिंदगी से जुड़ी रहें।
Recommended Video
Image Credit: Shutterstock & Freepik
HerZindagi Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों