लंबे, घने और सुंदर बाल हर महिला चाहती है। इस चाहत को पूरा करने के लिए तरह-तरह के उपाय अपनाती हैं। लेकिन केमिकल से भरपूर प्रोडक्ट्स के चलते बालों पर कई तरह के साइड इफेक्ट्स देखने को मिलते हैं। इसलिए आज हम आपके लिए बालों की ग्रोथ को बढ़ावा देने वाले कुछ ऐसे अद्भुत प्रोडक्ट्स लेकर आए हैं जिनको आप घर में ही बना सकती हैं। इन प्रोडक्ट्स की सबसे अच्छी बात यह है कि यह नेचुरल चीजों से बने हैं जो आपके बालों को पोषण और कंडीशन करते हैं, बालों का झड़ना कम करते हैंं, बालों के रोम को मजबूत करते हैं और बालों के साथ-साथ स्कैल्प को भी हेल्दी रखते हैं। अगर आप भी बालों को तेजी से बढ़ाना चाहती हैं तो इन प्रोडक्ट्स को आप भी घर में जरूर बनाएं।
हेयर ग्रोथ मास्क
चावल का इस्तेमाल सुंदरता को बढ़ाने के लिए बड़े पैमाने पर किया जाता है। यह त्वचा और बालों की देखभाल के लिए बेहद प्रभावी है। अगर आपके बाल ड्राई और डैमेज हो गए हैं और साथ ही आप बालों की तेजी से ग्रोथ चाहती हैं तो चावल के मास्क का उपयोग करने से आप अपनी इस चाहत को पूरा कर सकती हैं। चावल में विटामिन्स और पोषक तत्व होते हैं जो हेल्दी बालों के लिए प्रभावी होते हैं। यह बालों की रक्षा, मरम्मत और बालों को पोषण देने में मदद करते हैं।
इसे जरूर पढ़ें:पतले बालों को घना बनाने के लिए घर में मेथीदाना तेल बनाएं
सामग्री
- चावल - 1/4 कप
- एलोवेरा या चावल का पानी - 1/2 कप
- आर्गन तेल - 3 बड़े चम्मच
- एसेंशियल ऑयल - कुछ बूंदें (वैकल्पिक)
बनाने और लगाने का तरीका
- इसे बनाने के लिए पके हुए चावल को मैश करके उसे एलोवेरा के रस या चावल के पानी के साथ मिलाएं।
- इसकी चिकनाई खत्म करने के लिए आप इसमें आर्गन ऑयल या अपनी पसंद का तेल मिलाएं।
- फिर एसेंशियल ऑयल की कुछ बूंदों मिलाएं।
- एलोवेरा का रस बनाने के लिए 1/2 कप ताजा एलोवेरा जैल को 1/2 कप फ़िल्टर्ड पानी के साथ मिक्स करें।
- बालों पर हेयर मास्क लगाएं और कम से कम 30 मिनट या रात भर के लिए छोड़ दें।
- फिर सुबह माइल्ड शैम्पू से बालों को धो लें।
बालों के लिए चावल के फायदे
चावल बालों की रक्षा करता है, उनकी मरम्मत करता है और भीतर से बालों को पोषण देता है। यह बालों की ग्रोथ के लिए बालों की जड़ों को मजबूत करने में मदद करता है। चावल बालों और स्कैल्प के पीएच को संतुलित करने में मदद करता है, डैंड्रफ से लड़ता है, बालों के रोम को पोषण देता है और बालों की ग्रोथ को बढ़ाता है, धीरे-धीरे बालों को घना, स्मूथ और चमकदार बनाता है।
एलोवेरा आपके बालों के लिए बहुत अच्छा होता है। इसमें प्रोटीन और विटामिन्स भरपूर मात्रा में होते हैं जो बालों की हेल्दी ग्रोथ के लिए जरूरी हैं। यह डैमेज और कमजोर बालों का इलाज करके उसे गहराई से पोषण देता है। एलोवेरा बालों की सुरक्षा और पतले बालों का इलाज करने में मदद करता है।
हेयर ग्रोथ स्प्रे
इस हेयर केयर स्प्रे को बालों के ग्रोथ के लिए बीजों को अच्छी तरह से मिक्स करके बनाया जाता है। यह हेयर ग्रोथ स्प्रे डैंड्रफ और बालों के झड़ने को प्राकृतिक तरीके से कम करने में मदद करता है। बालों और स्कैल्प के लिए यह हेयर केयर स्प्रे अद्भुत तरीके से काम करता है जो डल, ड्राई, पतले या बेजान में नई जान लाता है।
सामग्री
- अलसी- 1 बड़ा चम्मच
- मेथी के बीज- 1 बड़ा चम्मच
- चिया बीज- 1 बड़ा चम्मच
- काले बीज- 1 बड़ा चम्मच
बनाने का तरीका
- एक जार में सभी बीजों को मिलाएं और एक एयरटाइट कंटेनर में स्टोर करें।
- हेयर स्प्रे बनाने के लिए 1-2 चम्मच बीज लें।
- उन्हें सॉस पैन में 5 मिनट के लिए 1 कप पानी के साथ उबालें।
- बीजों को छान लें और पानी को ठंडा होने दें।
- इस पानी को एक स्प्रे बोतल में डालें और बिस्तर पर जाने से पहले इस पानी का छिड़काव करें।
Recommended Video
बालों के लिए सीड्स के फायदे
फ्लैक्ससीड्स- यह गहराई से स्कैल्प को कंडीशन और हाइड्रेट्स करता है जो न केवल बालों की लंबाई बढ़ता है बल्कि बालों की हेल्दी ग्रोथ को बढ़ावा देता है।
मेथी के बीज -बालों को जड़ों से मजबूत बनाने और स्कैल्प की समस्याओं का इलाज करने में बेहद प्रभावी होते हैं, इनमें हार्मोन एंटीसेडेंट भी होता है जो बालों के ग्रोथ को बढ़ाता है और बालों को दोबारा उगाने में मदद करता है। यह शाइनी और बाउंसी बनाने के लिए बालों को गहराई से पोषण करने में भी मदद करता है।
चिया सीड्स- इसमें फॉस्फोरस भरपूर मात्रा में होता है जो बालों के विकास को बढ़ावा देने में मदद करता है। एंटीऑक्सीडेंट और अमीनो एसिड में समृद्ध, यह बालों के झड़ने को कम करने, बालों के विकास को बढ़ावा देने और बाल शाफ्ट को मजबूत करने के लिए काम करता है।
काले बीज - एंटीऑक्सीडेंट और विटामिन्स बालों को जड़ों से लंबाई तक मजबूत बनाने में मदद करते हैं। यह बालों को डैंड्रफ और खुजली से निजात दिलाता है। साथ ही बालों के ग्रोथ को बढ़ावा देता है और पतले बालों को फिर से उगता है।
घर में बने इस 2 हेयर केयर प्रोडक्ट्स की मदद से आप अपने बालों को तेजी से बढ़ा सकती हैं। हालांकि यह प्रोडक्ट्स नेचुरल चीजों से बने हैं और इनके कोई साइड इफेक्ट्स नहीं है लेकिन इसे इस्तेमाल करने से पहले एक बार पैच टेस्ट जरूर कर लें। ब्यूटी से जुड़ी और जानकारी पाने के लिए हरजिंदगी से जुड़ी रहें।
Image Credit: Freepik.com