फेस्टिवल सीजन में अच्छे-अच्छे कपड़े पहनकर तैयार होना हम सभी को पसंद होता है। इसलिए हम पहले से ही शॉपिंग कर लेते हैं। साथ में पहनने के लिए ट्रेंडिंग ज्वेलरी और मेकअप को भी खरीदते हैं। लेकिन अक्सर हम लिपस्टिक को लेकर कंफ्यूज हो जाते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि हम कभी डार्क शेड लेते हैं, तो कभी लाइट लगाने के बारे में सोचते हैं। अगर आपको भी लिपस्टिक शेड चूज करने में कई बार सोचते हैं, तो ऐसा न करें। आर्टिकल में बताए गए शेड को चूज करें। चलिए बताते हैं फेस्टिवल पर कैसे शेड्स को आप अप्लाई कर सकती हैं।
बोल्ड रेड लिपस्टिक शेड (Red Lipstick)
रेड लिपस्टिक ज्यादातर वो लड़कियां लगाना पसंद करती हैं, जिनका स्किन टोन ब्राइट होता है। ऐसे में यह कलर लगने के बाद अच्छा लगता है। लेकिन अगर हम लाइट कलर के कपड़ों को स्टाइल करते हैं, तो यह शेड सही नहीं लगता है। ऐसे में ग्लॉसी की जगह मैट रेड लिपस्टिक को खरीदें। इसे अपने होंठों पर अप्लाई करें। इसे लगाने से आपके होंठ सुंदर लगेंगे। साथ ही, आपका मेकअप लुक अच्छे से हाइलाइट होता दिखेगा। इस तरह की लिपस्टिक शेड्स को आप दुकान से जाकर खरीदें। साथ ही, इसकी डेट को भी चेक करना न भूलें।
बरगंडी लिपस्टिक शेड (Burgundy Lipstick)
आप लाइट और डार्क हर तरह के आउटफिट के साथ बरगंडी लिपस्टिक शेड को अप्लाई कर सकती हैं। इस तरह की लिपस्टिक लगने के बाद अच्छी लगती है। साथ ही, बोल्ड लुक के लिए बेस्ट होती है। इसके साथ आपको लाइट मेकअप लुक क्रिएट करना है, ताकि आपके होंठ अच्छे लगे। इस तरह की लिपस्टिक में भी आपको लिक्विड और मैट दोनों मिल जाएगी। जिसे आप अपने होंठों के हिसाब से खरीद सकती हैं।
इसे भी पढ़ें: डार्क शेड आउटफिट के साथ लगाएं ये लिपस्टिक, देखें कलर्स
म्यूट ब्राउन लिपस्टिक (Mute Brown Lipstick)
फेस्टिवल सीजन में न्यूड शेड की जगह म्यूट ब्राउन शेड वाली लिपस्टिक को होंठों पर लगाएं। यह कलर भी आपके किसी भी आउटफिट के साथ अच्छा लगेगा। साथ ही, आप इसके साथ डार्के से लेकर लाइट हर तरह का मेकअप लुक क्रिएट कर पाएंगी। इस तरह की लिपस्टिक को लगाने के बाद आपका लुक परफेक्ट लगेगा। यह शेड भी आपको मैट और लिक्विड हर टेक्सचर में मिल जाएगी। इसे आप भी अपने होंठों पर अप्लाई करें और फेस्टिवल पर सुंदर दिखें।
इसे भी पढ़ें: Lipstick Shades: इन तरीकों से अपने आउटफिट से मैच करें लिपस्टिक कलर
इस बार फेस्टिवल सीजन में लगाने के लिए इन लिपस्टिक को अप्लाई करें। इससे आपके होंठ सुंदर लगेंगे।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image Credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों