Close
चाहिए कुछ ख़ास?
Search

    कहीं स्किन को ओवर एक्सफोलिएट तो नहीं करतीं आप, पहचानें इन पांच संकेतों से

    ओवर एक्सफोलिएशन स्किन के लिए नुकसानदायक है। यह पांच संकेत अगर आपको नजर आते हैं तो समझ लीजिए कि आप भी स्किन को ओवर एक्सफोलिएट कर रही हैं।
    author-profile
    • Mitali Jain
    • Editorial
    Updated at - 2021-02-08,11:15 IST
    Next
    Article
    exfoliating your skin main

    हेल्दी और ग्लोइंग स्किन पाने के लिए स्किन को एक्सफोलिएट करना बेहद जरूरी है। फेस वॉश से तो आप स्किन के उपरी सतह की गंदगी को दूर करती हैं। लेकिन डेड स्किन सेल्स को हटाने से लेकर गंदगी और अन्य अशुद्धियों को दूर करने के अलावा एक्सफोलिएशन स्किन कॉम्पलेक्शन को ब्राइटन करता है। ऐसे में सप्ताह से दस दिन के बीच एक बार स्किन एक्सफोलिएशन करना जरूरी माना गया है। लेकिन वो कहते हैं ना कि किसी भी चीज की अति क्षति का कारण बनती है। ऐसा ही कुछ स्किन एक्सफोलिएशन के साथ भी होता है। अगर आप स्किन को ओवर एक्सफोलिएट करती हैं तो इससे स्किन पर विपरीत प्रभाव पड़ता है और वह आपको बाहर भी साफतौर पर नजर आता है। स्किन को जरूरत से ज्यादा एक्सफोलिएट करने पर स्किन में कुछ बदलाव नजर आते हैं, जिससे आपको यह संकेत मिलते हैं कि आप स्किन को ओवर-एक्सफोलिएट कर रही हैं। तो चलिए आज हम आपको ऐसे ही पांच संकेतों के बारे में बता रहे हैं-

    स्किन का ऑयली होना

    oiling skin inside

    हो सकता है कि आपको कुछ समय से अपनी स्किन अधिक शाइनी नजर आ रही हो, लेकिन यह तेल का अतिउत्पादन हो सकता है। ओवर एक्सफोलिएशन स्किन से प्राकृतिक तेल को छीन सकती है। इसकी भरपाई करने के लिए, त्वचा सीबम का उत्पादन शुरू कर देती है जिससे त्वचा तैलीय दिखती है और छिद्र भी अवरुद्ध हो सकते हैं।

    इसे जरूर पढ़ें:फेस को एक्सफोलिएट करने का भी होता है एक तरीका, जानिए

    रेडनेस और इरिटेशन

    redness on skin inside

    अगर आपकी त्वचा में जलन महसूस होती है या एक्सफोलिएशन के बाद लाल पैच दिखाई देते हैं तो आपको वहीं पर स्टॉप कर देना चाहिए। अमूमन यह माना जाता है, थोड़ी लालिमा या जलन का मतलब है कि उत्पाद काम कर रहा है। हालांकि यह सिर्फ एक मिथक है। यदि आपकी त्वचा एक्सफोलिएशन के बाद असामान्य महसूस करती है, तो इसका मतलब है कि आपको अपनी स्क्रबिंग रूटीन पर ध्यान देने की आवश्यकता है। हो सकता है कि आप स्किन को ओवर एक्सफोलिएट कर रही हों। रेडनेस  एक संकेतक है कि आपने अपनी त्वचा की ऊपरी परत को नुकसान पहुंचाया है, जिससे यह सूजन हो सकती है।

    ड्राई और फ्लेकी स्किन

    dry skin inside

    एक्सफोलिएशन का मुख्य उद्देश्य ड्राई और फ्लेकी स्किन से छुटकारा पाना है। लेकिन अगर आपको एक्सफोलिएशन के बाद स्किन में रूखापन अधिक महसूस होता है तो यह साफतौर पर संकेत है कि आप स्किन को ओवर एक्सफोलिएट कर रही हैं। ओवर-स्क्रबिंग से त्वचा शुष्क और परतदार हो जाती है। यह त्वचा से नेचुरल एसेंशियल ऑयल निकालता है और इसे सूखा और परतदार छोड़ देता है। अगर आपके चेहरे पर एक्सफोलिएशन के बाद ड्राई पैच हैं, तो इसका मतलब है कि आपको एक्सफोलिएशन सेशन को अब कुछ स्पेस देने की जरूरत है।

    Recommended Video

    स्किन में पफीनेस

    puffiness inside

    अगर आपको अपने फेस में पफीनेस नजर आती हैं तो यह भी एक और संकेत है कि आपको एक्सफोलिएशन से ब्रेक लेने की आवश्यकता है। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि एक्सफोलिएशन आपकी स्किन के नेचुरल बैरियर को डैमेज करते हैं। जिसके कारण बाहरी प्रदूषकों जैसे गंदगी, कीटाणुओं, यूवी किरणों आदि से आपकी त्वचा को नुकसान पहुंचता है, जिससे सूजन हो जाती है। इसलिए ऐसा होने पर महीने में केवल एक बार ही एक्सफोलिएशन करें।

    इसे जरूर पढ़ें:इन तीन कारणों को जानने के बाद आप भी स्किन को करेंगी एक्सफोलिएट

    अधिक ब्रेकआउट्स होना

    pimples on skin inside

    मुँहासे की अचानक उपस्थिति भी ओवर-एक्सफोलिएशन का एक और संकेत है। अतिरिक्त सीबम उत्पादन आपके छिद्रों को बंद कर देता है, जो अंततः मुँहासों का कारण बनता है। खासतौर से, अगर आपकी स्किन एक्ने-प्रोन है तो ऐसे में ओवर एक्सफोलिएशन इसे और भी खराब कर देगा। स्क्रबिंग सूजन को और बढ़ा सकती है या अधिक झाइयों का कारण बन सकती है। इसलिए एक्सफोलिएशन के बाद आपको ब्रेकआउट्स की समस्या हो रही हैं तो बेहतर होगा कि आप स्क्रबिंग से कुछ वक्त के लिए ब्रेक लें।

    अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

    Image Credit: Freepik.com

    Disclaimer

    आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

    बेहतर अनुभव करने के लिए HerZindagi मोबाइल ऐप डाउनलोड करें

    Her Zindagi