-1763372259218.webp)
सर्दियों का मौसम शुरू हो गया है और ऐसे में अधिकतर महिलाएं अपनी फैमिली या दोस्तों के साथ किसी ट्रिप पर जाने का प्लान जरूर करती हैं। अगर आप भी दिसंबर में आने वाली छुट्टियों में कहीं घूमने जाने वाली हैं, तो यह खबर आपके लिए बेस्ट हो सकती है। आज हम आपको कुछ ऐसी जरूरी स्किन केयर से रिलेटेड चीजें बताएंगे, जो आपको ट्रिप के दौरान अपने साथ जरूर रखनी चाहिए। आइए जानते हैं इन चीजों के बारे में।
आप अपनी किसी भी विंटर ट्रिप के दौरान स्किन प्रॉब्लम से बचने के लिए और स्किन केयर करने के लिए बैग में कुछ खास सामान रख सकती हैं, जो आपकी त्वचा के लिए बेस्ट हो सकती हैं।
अगर आप भी सर्दियों में कहीं घूमने जा रही हैं और ऐसे में मेकअप से जुड़ा हर एक सामान रख रही हैं, तो अब आप स्किन केयर से रिलेटेड कुछ जरूरी चीज रखना न भूलें, नहीं तो इससे आपको सर्दियों में त्वचा संबंधित परेशानी हो सकती है। सबसे पहले आप अपनी स्किन टाइप के हिसाब से फेस वॉश जरूर रखें, लेकिन ध्यान रहे आपको फेस वॉश का एक दिन में सिर्फ दो ही बार इस्तेमाल करना हैं। सर्दियों में ज्यादा फेस वॉश करने से कुछ महिलाओं को स्किन प्रॉब्लम हो सकती हैं।
-1763372752534.jpg)
इसके अलावा सबसे जरूरी चीज है, ठंड में इस्तेमाल होने वाले विंटर क्रीम और सनस्क्रीन। अगर आप सर्दियों में घूमने जा रही हैं और अपनी स्किन को हेल्दी रखना चाहती हैं, तो अपने बैग में विंटर फेस क्रीम और सनस्क्रीन जरूर रख लें, ताकि आपकी स्किन स्वस्थ और खूबसूरत बनी रहे और सर्दियों में किसी तरह की कोई परेशानी न हो।
यह भी पढ़ें: Face Night Cream for Dry Skin: सर्दियों में लगाएं यह नाइट होममेड क्रीम, सुबह तक Skin रहेगी मुलायम
इन तीनों चीज के अलावा आप अपने बैग में लिप बाम जरूर ऐड करें, क्योंकि सर्दियों में अधिकतर महिलाओं को होंठ फटने जैसी परेशानी का सामना करना पड़ता है, जिसकी वजह से उनके पूरे चेहरे की खूबसूरती कम होने लगती हैं। ऐसे में आप चाहें, तो होममेड लिप बाम या बाजार से खरीद कर अच्छी क्वालिटी का ब्रांडेड लिप बाम इस्तेमाल कर सकती हैं।

इन सभी चीजों के अलावा सर्दियों में आप खास कर दो चीज जरूर रखें वह है गुलाब जल और ग्लिसरीन यह दोनों चीजें ठंड के मौसम में आपकी त्वचा को स्वस्थ रखने में मदद करेगी और ट्रिप के दौरान आपको स्किन प्रॉब्लम से बचाएगी। गुलाब जल और ग्लिसरीन दोनों को आप मिक्स भी कर सकती हैं। इसे आप ट्रिप के दौरान रात में सोने से पहले अपने चेहरे पर लगा सकती हैं। इन सभी चीजों को आप अपने साथ रखकर अपनी किसी भी ट्रिप पर स्किन को स्वस्थ रख सकती हैं।
यह भी पढ़ें: चेहरे को जवां और खूबसूरत बना देगा डर्मा रोलर, जानें इस्तेमाल का तरीका
उम्मीद है कि यह जानकारी आपको पसंद आई होगी। इसे शेयर और लाइक जरूर करें। घर में खुद से यह होममेड नाइट क्रीम बनाएं और ट्राई करके देखें। ब्यूटी से जुड़े और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए फॉलो करें हरजिंदगी।
Image Credit : Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।