बारिश का मौसम मन को कितना भी लुभाए, लेकिन यह स्किन को उतना ही ज्यादा परेशान करता है। इस मौसम में अतिरिक्त नमी के साथ-साथ बारिश का पानी, पसीने वाली चिपचिपाहट स्किन को बेजान व ऑयली बना देती हैं। इतना ही नहीं, कई बार अतिरिक्त ऑयल, गंदगी व चिपचिपेपन की वजह से स्किन में ब्रेकआउट्स की शिकायत भी हो जाती है। ऐसे में जरूरी होता है कि आप अपनी स्किन का थोड़ा ज्यादा ख्याल रखें। यूं तो आपको मार्केट में स्किन केयर के लिए कई तरह के प्रोडक्ट्स मिल जाएंगे, लेकिन नेचुरल तरीके से अपनी स्किन की केयर करना सबसे अच्छा माना जाता है। शायद यही वजह है कि अधिकतर लोग अपनी किचन की मदद से स्किन का ख्याल रखना पसंद करते हैं।
हो सकता है कि आप भी इन दिनों नेचुरल तरीके से स्किन का ख्याल रखना चाहती हों। लेकिन यहां आपको यह भी समझने की जरूरत है कि सिर्फ नेचुरल होने का मतलब यह नहीं है कि स्किन को किसी तरह का नुकसान नहीं होगा। कई बार मौसम में बदलाव की वजह से कुछ नेचुरल इंग्रीडिएंट्स भी आपकी स्किन को नुकसान पहुंचा सकते हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको ऐसे ही कुछ किचन इंग्रीडिएंट्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आपको मानसून में अपने स्किन केयर रूटीन में शामिल करने से बचना चाहिए-
कच्चा दूध
मानसून के दिनों में कच्चा दूध स्किन पर लगाना बहुत अच्छा ऑप्शन नहीं माना जाता है। दरअसल, बारिश में यह स्किन को चिपचिपा और ब्लॉकेज वाला बना सकता है। इसमें मौजूद लैक्टिक एसिड नाजुक त्वचा को ज़्यादा एक्सफोलिएट कर देता है जिससे जलन या लालिमा हो सकती है। इससे आपको ब्रेकआउट्स से लेकर फंगल इंफेक्शन तक का सामना भी करना पड़ सकता है। खासतौर से, अगर आपकी स्किन ऑयली है या आप ब्रेकआउट्स से पहले से ही परेशान हैं तो कच्चे दूध को पूरी तरह अवॉयड करें।
बेसन
बेसन को यूं तो स्किन के लिए वरदान माना जाता है, लेकिन मानसून के मौसम में यह आपकी स्किन के लिए परेशानी खड़ी कर सकता है। बारिश में पहले से डिहाइड्रेटेड स्किन पर बेसन लगाने से वह और भी ज़्यादा रूखी हो सकती है। इससे ना केवल आपकी स्किन खिंची-खिंची नजर महसूस होती है, बल्कि छोटे-छोटे व्हाइटहेड्स या ड्राई पैचेस की शिकायत भी हो सकती है। अगर आपकी स्किन सेंसेटिव, रूखी या कॉम्बिनेशन है तो बेसन के इस्तेमाल से बचें।
नारियल तेल
मानसून में नारियल तेल आपके पोर्स को क्लॉग कर सकता है। जिससे पसीना, धूल और गंदगी को अंदर ही फंस जाती है। यही वजह है कि मानसून में नारियल तेल का इस्तेमाल करने से आपको फंगल एक्ने की समस्या हो सकती है। अगर बारिश के दिनों में नारियल तेल का इस्तेमाल किया जाए तो इससे आपको स्किन में चिपचिपेपन की शिकायत हो सकती है। अगर आपकी स्किन ऑयली है या फिर आपको बहुत अधिक पसीना आता है तो ऐसे में नारियल तेल का इस्तेमाल करना आपके लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है।
यह भी पढ़ें- Monsoon Skin Care: मानसून में बनी रहेगी चेहरे की सुंदरता अगर इन टिप्स को करेंगी फॉलो
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों