मानसून का मौसम त्वचा के लिए कई चुनौतियां लेकर आता है और अगर इस दौरान स्किन की सही तरीके से देखभाल न की जाए तो इससे जुड़ी कई समस्याएं शुरू हो जाती हैं। दरअसल, इस मौसम में नमी के कारण त्वचा चिपचिपी हो जाती है, और इसी वजह से मुंहासे, रैशेस, और फंगल इन्फेक्शन जैसी परेशानी पैदा हो जाती हैं। इसके चलते स्किन का ग्लो भी कम हो जाता है और वह बेजान नजर आने लगती है। वहीं, मानसून में त्वचा को नमी से बचाने के लिए हम आपको कुछ स्किन केयर टिप्स बता रहे हैं। ये टिप्स मानसून में आपकी त्वचा को नमी से बचाने के साथ-साथ उसमें चमक लाने का भी काम करेंगे।
स्किन से जुड़ी समस्याएं न हों और त्वचा में चमक बनी रहे, इसके लिए चेहरे को साफ रखना जरूरी है। इस मौसम में आप डबल क्लींजिंग को अपने स्किन केयर रूटीन में शामिल करें। ऐसा करने से त्वचा गहराई से साफ होगी, साथ ही त्वचा फ्रेश और ग्लोइंग भी होगी।
ये भी पढ़ें: इस होममेड स्क्रब का इस्तेमाल करके आप भी पा सकती हैं डेड स्किन से राहत, जानें बनाने का तरीका
नमी की वजह से त्वचा हाइड्रेटेड रहती है, लेकिन इस दौरान भारी मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करने से स्किन के पोर्स बंद हो सकते हैं, जिसकी वजह से त्वचा को नुकसान हो सकता है। वहीं, इस नुकसान से चेहरे को बचाने के लिए आप जेल-बेस्ड मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करें। इसके लिए आप किसी एक्सपर्ट की मदद भी ले सकती हैं।
इस मौसम में त्वचा के pH लेवल को मेंटेन करने के लिए आप टोनर का इस्तेमाल कर सकती हैं। यह pH लेवल को मेंटेन करने के साथ-साथ स्किन के पोर्स को भी टाइट रखता है, जिसकी वजह से पिंपल्स की समस्या नहीं होती। टोनर का इस्तेमाल आप चेहरे को अच्छी तरह से साफ करने के बाद करें। साथ ही, इस मौसम में अल्कोहल-फ्री टोनर का ही इस्तेमाल करें।
यह विडियो भी देखें
मेकअप की वजह से स्किन के पोर्स बंद हो सकते हैं और इस वजह से त्वचा को नुकसान हो सकता है। मानसून सीजन में आप चेहरे पर लाइट मेकअप ही लगाएं। साथ ही, आप वॉटरप्रूफ मेकअप का भी इस्तेमाल कर सकती हैं।
इन टिप्स को अपनाकर आप मानसून सीजन में अपनी त्वचा को हेल्दी, चमकदार और स्किन से जुड़ी समस्याओं से बचाने के लिए इन्हें फॉलो कर सकती हैं।
ये भी पढ़ें: क्या आपको पता है घर पर पैरों की डेड स्किन निकालने के ये आसान तरीके
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।