Product Review: वेवी से लेकर कर्ली हेयर को स्ट्रैट करने और स्टाइलिश लुक देने में मदद करेगा यह एक प्रोडक्ट, जानें कैसे?

बालों को स्टाइलिश लुक देने के लिए सही हेयर स्टाइलिंग टूल का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसका इस्तेमाल बालों में करने से पहले हीटिंग स्प्रे का इस्तेमाल जरूर करें।

product review  ikonic me black beauty hair iron

हम सभी चाहते हैं कि हमारे बाल हर लुक में खूबसूरत नजर आए, लेकिन धोने के बाद अक्सर बाल वेवी हो जाते हैं, जिसके कारण कई बार हमारा लुक भी बिगड़ जाता है। बालों को सही तरीके से स्टाइल करने के लिए अच्छे ब्रांड के हेयर स्टाइलिंग टूल का इस्तेमाल करना चाहिए।

हेयर स्टाइलिंग करने के लिए मार्केट में वैसे तो आज कई ब्रांड्स मिल जाएंगे, लेकिन बालों की शाइन को बरकरार रखने के लिए आप Ikonic Me के हेयर स्ट्रैटनर Black Beauty Hair Iron का इस्तेमाल कर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं इस प्रोडक्ट के बारे में पूरी जानकारी।

दावे

  • इकोनिक ब्रांड के इस प्रोडक्ट में आपको टेम्परेचर कण्ट्रोल करने के लिए भी पैनल मिल जाएंगे।
  • इसकी वायर काफी एडजस्टेबल है और आसानी से 360 डिग्री घूम सकती हैं ताकि आप कम्फ़र्टेबल होकर बालों पर स्ट्रैटनर का इस्तेमाल कर पाये।
  • हालांकि यह प्रोडक्ट पर्सनल इस्तेमाल के लिए बनाया गया है, लेकिन इसकी फिनिश आपके बालों पर प्रोफेशनल जैसी नजर आएगी।
  • इसे बनाने के लिए सिरेमिक कोटेड फ्लोटिंग प्लेट्स का इस्तेमाल किया गया है जो आपके बालों को हीटिंग डैमेज से प्रोटेक्ट कर इनकी शाइन को बरकरार रखने में मदद करेगा।
hair styling tool

पैकेजिंग

अगर पैकेजिंग की करें तो यह प्रोडक्ट आपको कार्डबोर्ड के बॉक्स में मिलेगा और आप इसे इस्तेमाल करने के बाद इसी में वापिस पैक करके भी रख सकती हैं।

कीमत

यह काफी बजट फ्रेंडली है और इस प्रोडक्ट की कीमत 1450 रुपये है। वहीं ऑनलाइन डिस्काउंट आपको इस पर मिल सकता है।

packaging of hair styling product

फायदे

  • यह प्रोडक्ट बालों को लम्बे समय तक स्ट्रैट कर स्टाइलिंग करने का काम करता है।
  • इसके इस्तेमाल से बालों को किसी भी तरह का हीटिंग डैमेज नहीं पहुंचता है।
  • किसी भी लुक में जान डालने का काम करता है और बालों को न्यू लुक देने में मदद करता है।
इसे भी पढ़ें:Product Review: चेहरे से लेकर शरीर की त्वचा का ख्याल रखेगा Earthraga के ये प्रोडक्ट्स

मेरा एक्सपीरियंस

इकोनिक प्रोफेशनल ब्रांड के हेयर स्ट्रैटनर को इस्तेमाल करने के बाद न केवल मेरे बाल स्ट्रैट हुए, बल्कि मैंने अपने बालों में एक नई चमक को भी महसूस किया। इसके अलावा इसके इस्तेमाल से मेरे बालों में कोई डैमेज भी मुझे नजर नहीं आया है। हालांकि आपको इसका इस्तेमाल हीटिंग स्प्रे बालों में लगाकर ही करना चाहिए।

रेटिंग 5

अगर आपको ये हेयर स्टाइलिंग प्रोडक्ट पसंद आया हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP