त्वचा को हेल्दी रखने के लिए सही तरीके से इसकी देखभाल करना बेहद जरूरी होता है। इसके लिए आपको मार्केट में कई प्रोडक्ट्स मिल जाएंगे। वहीं बदलते मौसम में त्वचा की सही तरीके से देखभाल करने के लिए आपको इन्हें सही तरीके से मॉइस्चराइज करना बेहद जरूरी होता है।
वहीं स्किन केयर करने के लिए Earthraga ब्रांड के प्रोडक्ट्स आपके बेहद काम में आ सकते हैं। तो चलिए जानते हैं इस ब्रांड के इन प्रोडक्ट्स की जो करेंगे आपकी त्वचा की सही तरीके से देखभाल।
अर्थरागा स्किन केयर रेंज
- अर्थरागा रेडियंट स्किन कुम्कुमादी फेस मास्क
- अर्थरागा उबटन + हल्दी बॉडी लोशन
- अर्थरागा एलोवेरा नीम टी-ट्री हाइड्रेटिंग स्किन पुरिफ्यिंग फेस वॉश
- अर्थरागा आर्गेनिक लिप बाम
दावे
- इन प्रोडक्ट्स को डर्मेटोलॉजिस्ट द्वारा टेस्ट किया गया है।
- इन्हें तैयार करते समय किसी भी तरह के हानिकारक केमिकल का इस्तेमाल नहीं किया गया है।
- इन प्रोडक्ट्स को बनाते समय इनका इस्तेमाल किसी भी जानवर पर भी नहीं किया गया है।
- यह प्रोडक्ट्स पूरी तरह से नेचुरल हैं।
पैकेजिंग
- अगर पैकेजिंग की करें तो ये बॉडी लोशन, लिप बाम, फेस वॉश आपको प्लास्टिक की बोतल के रूप में आपको मिलेगा।
- वहीं फेस पैक आपको कार्डबोर्ड में आपको मिल जाएगा, जिसके अंदर आपको कांच की डिब्बी में प्रोडक्ट देखने को मिलेगा।
कीमत
- अर्थरागा रेडियंट स्किन कुम्कुमादी फेस मास्क - 525 रुपये
- अर्थरागा उबटन + हल्दी बॉडी लोशन - 299 रुपये
- अर्थरागा एलोवेरा नीम टी-ट्री हाइड्रेटिंग स्किन पुरिफ्यिंग फेस वॉश - 100 रुपये
- अर्थरागा आर्गेनिक लिप बाम - 195 रुपये

फायदे
- बॉडी लोशन में आपको शिया बटर, बादाम का तेल, हल्दी, नारियल का तेल, ओलिव ऑयल मौजूद है जो त्वचा को ग्लोइंग बनाने का काम करेंगे।
- फेस पैक में आपको चंदन एक्सट्रेक्ट, बादाम का तेल, केसर मौजूद है जो आपकी त्वचा को रेडियंट बनाने का काम करेंगे।
- लिप बाम में आपको चाय का स्वाद मिलेगा जो कि बाकि से काफी अलग होगा।
- वहीं फेस वॉश में आपको एलोवेरा, नीम, टी-ट्री ऑयल मिलेगा जो आपकी त्वचा को क्लीन कर हाइड्रेटेड रखने का काम करेगा।
इसे भी पढ़ें:Product Review: त्वचा को यूथफुल बनाने के लिए आप इस्तेमाल कर सकती हैं 'Azafran Organics' के ये प्रोडक्ट्स
मेरा एक्सपीरियंस
अर्थरागा स्किन केयर रेंज के प्रोडक्ट्स में मौजूद चीजें त्वचा के लिए बेहद फायदेमंद होती हैं और मुझे ये सभी प्रोडक्ट्स भी काफी पसंद आए हैं। वहीं इनका फार्मूला और नेचुरल चीजें दोनों ही त्वचा को हेल्दी रखने का काम करते हैं। (त्वचा को हेल्दी कैसे रखें)
रेटिंग 5
अगर आपको ये स्किन केयर प्रोडक्ट्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों