केराटिन ट्रीटमेंट के लिए इस तरह करें चावल का इस्तेमाल

बालों को हेल्दी रखने के लिए आप हेयर ट्रीटमेंट ट्राई कर सकती हैं। बालों के लिए केराटिन प्रोटीन बेहद जरूरी होता है। इससे बाल हेल्दी रहते हैं।

  • Hema Pant
  • Editorial
  • Updated - 2023-05-15, 13:02 IST
how to use rice for hair keratin treatment in hindi

हम सभी चाहते हैं कि हमारे बाल सिल्की, स्मूद और फ्रिज फ्री हों, लेकिन इसके लिए खर्च बेहद ज्यादा करना पड़ता है, क्योंकि हेयर ट्रीटमेंट काफी महंगे होते हैं। इसलिए इन पर बार-बार पैसे खर्च करना मुश्किल हो जाता है।

बालों के लिए केराटिन ट्रीटमेंट बेहद फायदेमंद होता है। इसलिए महिलाएं यह ट्रीटमेंट करवाना पसंद करती हैं। अगर हम कहें कि कम पैसों में आप आसानी से हेयर ट्रीटमेंट घर पर कर सकती हैं। चलिए जानते हैं चावल से केराटिन ट्रीटमेंट करने का तरीका।

केराटिन ट्रीटमेंट क्या होता है?

all about hair keratinबालों में पाए जाने वाले प्रोटीन को केराटिन कहा जाता है। यह प्रोटीन बालों को हेल्दी बनाने का काम करता है, लेकिन हेयर स्टाइलिंग टूल्स, जरूरत से ज्यादा हेयर वॉश करने और पॉल्यूशन के कारण हमारे बालों में केराटिन की कमी हो जाती है, जिसके कारण बाल ड्राई, फ्रिजी और डैमेज हो जाते हैं, लेकिन केराटिन को रिस्टोर किया जा सकता है। इसलिए यह ट्रीटमेंट किया जाता है।

चावल से केराटिन करने का तरीका

चावल का इस्तेमाल बालों और त्वचा दोनों पर किया जाता है। यह कोरियन ब्यूटी का सीक्रेट है। यही कारण है कि इसका इस्तेमाल बढ़ गया है।

क्या चाहिए?

ingredients for keratin

  • दो चम्मच चावल
  • दो चम्मच अलसी के बीज
  • एक चम्मच एलोवेरा जेल

क्या करें?

  • दो चम्मचचावल में एक गिलास पानी डालें।
  • चावल को दस मिनट के लिए उबाल लें।
  • अब एक गिलास पानी में दो चमच अलसी के बीज मिलाएं।
  • कुछ देर में पानी जेल में बदलने लगेगा।
  • अब गैस बंद कर दें और चावल और अलसी के बीज को मिक्सी में डालकर पीस लें।
  • अब इसमें एक चमच एलोवेरा जेल मिलाएं और सभी चीजों को मिक्स कर लें।

कैसे करें अप्लाई?

  • सबसे पहले आपको बालों को धोना है, क्योंकि बालों में जमी गंदगी और तेल के कारण आपको इस ट्रीटमेंट का पूरा फायदा नहीं मिलेगा। इसलिए किसी भी हेयर ट्रीटमेंट से पहले हेयर वॉश करना जरूरी होता है। बाल धोने के लिए नेचुरल इंग्रीडियंट्स से बने शैंपू का इस्तेमाल करें। खासतौर पर माइल्ड शैंपू बालों के लिए फायदेमंद होते हैं। यह आपके बालों को डैमेज नहीं करते हैं।
  • अब चावल के इस पेस्ट को अपने बालों में लगाकर मसाज करें।
  • बालों में पेस्ट को 30 मिनट के लिए लगा रहने दें, ताकि यह अच्छे से अब्जॉर्ब हो जाए।
  • अब बालों को धो लें। इसके उपयोग से आपके बाल सॉफ्ट, स्मूथ, और फ्रिज फ्री हो जाएंगे।
  • लीजिए हो गया घर बैठे केराटिन ट्रीटमेंट

नोट: बेहतर रिजल्ट के लिए हफ्ते में एक बार केराटिन करें, लेकिन इसका फायदा आपको तभी मिलेगा जब आप अपने बालों की सही तरीके से देखभाल करेंगी।

इस केराटिन ट्रीटमेंट के फायदे

  • एलोवेरा जेल के उपयोग से न केवल बालों की ड्राइनेस कम हो जाएगी बल्कि आपका स्कैल्प भी साफ रहेगा, जिससे डैंड्रफ की समस्या नहीं होगी।
  • क्या आपके भी बाल बेहद ज्यादा उलझ जाते हैं। यानी बाल सिल्की नहीं हैं? चावल के उपयोग से आपके बाल कम उलझेंगे।
  • बालों को गर्म पानी से धोने के कारण और हेयर स्टाइलिंश टूल्स का अत्यधिक उपयोग की वजह से बाल फ्रिजी हो जाते हैं। बालों में एलोवेरा जेल के इस्तेमाल से यह फ्रिजी भी नहीं होंगे।

उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ। Image Credit: freepik

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP