नाइट मेकअप को ग्लोइंग बनाने के लिए ऐसे करें हाइलाइटर का इस्तेमाल

अपने लिए हाइलाइटर चुनते समय आप अपनी स्किन टोन को ध्यान में जरूर रखें ताकि आप परफेक्ट प्रोडक्ट को खरीद सकें।

night makeup highlighter uses in hindi

मेकअप करना हम सभी को बेहद पसंद होता है और इसके लिए हम आए दिन नए से नए प्रोडक्ट को ट्राई करना पसंद करते हैं। वहीं शादियों का सीजन शुरू हो चुका है। हर कोई अपने मेकअप को चमकदार बनाना चाहते हैं।

ज्यादातर हमें हाइलाइटर लगाना बेहद पसंद होता है, लेकिन क्या आप जानती हैं कि मेकअप हाइलाइटर को आप केवल चेहरे के हाई पॉइंट्स के अलावा भी कई तरह से इस्तेमाल कर सकती हैं। अगर नहीं तो इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें। इसमें हम आपको बताने वाले हैं कि नाइट फंक्शन के लिए मेकअप करने करते समय आप किस तरह से अलग-अलग तरीकों के साथ मेकअप कर सकती हैं और दिख सकती हैं बेहद खूबसूरत।

बॉडी के लिए

body highlightning tips

बॉडी के लिए आप चाहे तो लिक्विड हाइलाइटर का इस्तेमाल भी कर सकती हैं। बता दें कि आप बॉडी के हाई पॉइंट्स को हाइलाइट कर सकती हैं। आप गले, कंधे, कॉलरबोन जैसी जगहों पर हाइलाइटर का इस्तेमाल कर सकती हैं। साथ ही आप चाहे तो पहले कंसीलर लगाकर स्किन कलर को न्यूट्रल करके फिर हाइलाइटर का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए आप केवल 1 से 2 ड्राप ही हाइलाइटर निकालें।(आईलाइनर के नए डिजाइन)

इसे भी पढ़ें :चेहरे की तरह अपनी बॉडी को हाइलाइट करने के लिए इन टिप्स को करें फॉलो

आई मेकअप के लिए

eye makeup highlighter tips

केवल हाई पॉइंट्स को हाइलाइट करना ही मेकअप हाइलाइटर का काम नहीं होता है बल्कि आप इसका इस्तेमाल आई लिड के ऊपर भी कर सकती हैं। बता दें कि इसके लिए आप पाउडर हाइलाइटर का इस्तेमाल करें और इसे लगाने के लिए आप छोटे साइज के फैन ब्रश और पेंसिल ब्रश का इस्तेमाल कर सकती हैं। साथ ही आप चाहे तो अपनी उंगलियों का इस्तेमाल करके भी पाउडर हाइलाइटर को अपनी आंखों के ऊपर लगा सकती हैं।

इसे भी पढ़ें :हो गई हैं लेट तो ऐसे करें 5 मिनट में मेकअप, जानें स्टेप्स

highlighter mistakes

अन्य टिप्स

  • मेकअप करने के लिए साफ-सुथरे ब्रश का इस्तेमाल करें।
  • अगर आप लिक्विड ब्रश का इस्तेमाल कर रही हैं तो केवल 1 से 2 ड्रॉप ही निकालें।
  • ऐसा इसलिए क्योंकि लिक्विड हाइलाइटर की कंसिस्टेंसी काफी ज्यादा होती है।
  • मेकअप करने के लिए ब्रांडेड मेकअप प्रोडक्ट्स को ही खरीदें।(नेक और फेस मेकअप के लिए टिप्स)
  • अगर आप बिगिनर हैं तो बजट फ्रेंडली, लेकिन ब्रांडेड प्रोडक्ट्स को खरीद सकती हैं।
  • बिना अपनी स्किन टोन को समझे कोई भी प्रोडक्ट्स को न खरीदें।
  • साथ ही प्रोडक्ट्स को खरीदने से पहले उसकी एक्सपायरी डेट्स चेक जरूर करें।

इसी के साथ अगर आपको हमारी बताई गई ये नाइट मेकअप के लिए हाइलाइटर इस्तेमाल करने की टिप्स और उससे जुड़ी बातें पसंद आई हो तो इस आर्टिकल को शेयर करना बिल्कुल भी न भूलें। साथ ही नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में हम तक अपनी राय जरूर पहुंचाए। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो कीजिए।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP