herzindagi
tips to make your body look dewy using makeup highlighter hindi

चेहरे की तरह अपनी बॉडी को हाइलाइट करने के लिए इन टिप्स को करें फॉलो

मेकअप करने के लिए अपनी स्किन टेक्सचर को समझना बेहद जरूरी होता है और फिर प्रोडक्ट का चुनाव करना जरूरी होता है ताकि आप खूबसूरत नजर आ सकें।
Editorial
Updated:- 2022-12-27, 18:25 IST

हर फंक्शन व पार्टी के लिए हम और आप मेकअप करते हैं और इसके लिए हम इंटरनेट पर कई तरह के लुक्स को रीक्रिएट भी करना पसंद करते हैं। वहीं  कई बार हम हम और आप चेहरे का मेकअप तो कर लेते हैं, लेकिन होता क्या है कि हमारे चेहरे और बॉडी का कलर एक समान नजर नहीं आता है। बता दें कि इसी वजह से चेहरा सफेद नजर आता है और हमारा शरीर का कलर थोड़ा डार्क नजर आता है। खासकर कंधे और गले का कलर सबसे ज्यादा अजीब दिखाई देने लगता है।

इसलिए आज हम आपको बताने वाले हैं कुछ ऐसी टिप्स जिसे फॉलो कर आप कर सकती हैं अपने बॉडी फीचर्स को हाइलाइट और चेहरे के साथ साथ बॉडी के हाई पॉइंट्स जैसे कंधे और  गला कर सकती हैं हाइलाइट।

कंसीलर का करें इस्तेमाल

बॉडी के कलर को चेहरे से मैच करने के लिए आप कंसीलर का इस्तेमाल कर सकती हैं। बता दें कि इसके लिए आप अपनी स्किन से मिलते-जुलते कलर के कंसीलर का ही इस्तेमाल करें और उसे ब्यूटी ब्लेंडर की मदद से ब्लेंड करें।

इसे भी पढ़ें : ये मेकअप ब्लश मिस्टेक्स बिगाड़ सकती हैं आपका लुक 

makeup concealor for body makeup

लिक्विड हाइलाइटर का करें इस्तेमाल

अगर आप चाहती हैं कि आपके चेहरे के साथ-साथ बॉडी के कुछ हिस्से जैसे कंधे, नेक और नेकबोन हाइलाइट होकर नजर आए तो इसके लिए आप लिक्विड हाइलाइटर का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके अलावा आप कंसीलर में मिक्स करके भी लिक्विड हाइलाइटर का इस्तेमाल कर सकती हैं। (आईलाइनर के नए डिजाइन)

कॉम्पैक्ट का करें इस्तेमाल

वहीं अगर आपकी स्किन पहले से ग्लोइंग है और ज्यादा किसी चीज को लगाने की जरूरत नहीं है तो आप केवल कॉम्पैक्ट पाउडर का भी इस्तेमाल कर सकती हैं और स्किन के कलर को न्यूट्रल कर सकती हैं। 

यह विडियो भी देखें

makeup compact uses

ऐसे करें पाउडर हाइलाइटर का इस्तेमाल

अगर आप पाउडर प्रोडक्ट इस्तेमाल करना पसंद करती हैं और त्वचा पहले से न्यूट्रल है तो आप सिर्फ पाउडर हाइलाइटर को अपने हाई पॉइंट्स पर लगा सकती हैं। इसके लिए आप फल्फी या फैन ब्रश का इस्तेमाल कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें : जॉलाइन को दिखाना चाहती हैं शार्प तो ऐसे करें मेकअप कॉन्टूरिंग

body highlighter

अन्य टिप्स

  • मेकअप करने के लिए प्रोडक्ट्स का चुनाव पहले डेमो लेकर ही करना चाहिए ताकि आप सही शेड को चुन पाएं।
  • ध्यान रहे कि मेकअप करने से पहले आप ब्रश को अच्छी तरह से धो लें।
  • मेकअप शुरू करने से पहले आप लुक को चुनें और फिर उन स्टेप्स को फॉलो करें।

 

इसी के साथ अगर आपको हमारी बताई गई ये चेहरे के साथ साथ बॉडी को हाइलाइट करने की टिप्स और उससे जुड़ी बातें पसंद आई हो तो इस आर्टिकल को शेयर करना बिल्कुल भी न भूलें। साथ ही नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में हम तक अपनी राय जरूर पहुंचाए। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो कीजिए।

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।