herzindagi
neck and face makeup in hindi

मेकअप के बाद गर्दन दिखती है काली तो ये टिप्स आपके आएंगी काम

खूबसूरत दिखने के लिए आपको अपनी स्किन टोन के हिसाब से मेकअप करना बेहद जरूरी होता है।
Editorial
Updated:- 2022-12-09, 20:18 IST

हम सभी हर छोटे-बड़े फंक्शन के लिए मेकअप करना पसंद करते हैं। वहीं आजकल आए दिन मेकअप के कई लुक्स बहुत तेजी से वायरल भी हो जाते हैं, लेकिन इतने सालों में अबतक एक चीज वही रही है और वो है मेकअप करने के बाद गले और चेहरे का आपस में मैच न करना। हमने अक्सर यह देखा और सुना भी होगा कि कई लोगों के मेकअप करने के बाद चेहरा बहुत गोरा दिखने लगता है और गला एकदम काला। बता दें कि इसके कई कारण होते हैं। 

क्यों होता है ऐसा?

sober makeup tips

  • दरअसल हमारे चेहरे और गले का रंग एक समान नहीं होता है, जिसके कारण आपको मेकअप के बाद हमारा चेहरा सफेद दिखने लगता है और गला काला। 
  • कई बार गले पर जमी टैनिंग के कारण भी मेकअप के बाद फेस और नेक आपस में मैच नहीं खाते हैं।
  • इसका एक कारण गले पर मौजूद पिगमेंटेशन भी हो सकती है।
  • फाउंडेशन के शेड का गलत चुनाव करना भी इसका कारण हो सकता है।

इसे भी पढ़ें :  ग्लिटर के ये कलर्स जरूर होने चाहिए आपके मेकअप किट का हिस्सा

कैसे करें ठीक?

foundation tips patch test

डेमो लेना न भूलें : अगर आप चाहती हैं कि आपका चेहरा और गला मेकअप करने के बाद एक समान लगे तो आपको फाउंडेशन को बिना पैच टेस्ट किए नहीं खरीदना चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि इससे आप अपनी स्किन से मिलता हुआ कलर ही खरीदेंगी।

पैच टेस्ट ऐसे करें : बता दें कि आपको फाउंडेशन खरीदते समय पैच टेस्ट को हमेशा जॉ-लाइन से लेकर गले तक पर लगा कर ब्लेंड करके देखना चाहिए। ऐसा करने से आप आसानी से सबसे नजदीकी फाउंडेशन शेड खरीद पाएंगी।

यह विडियो भी देखें

patch test is must

इसे भी पढ़ें :  जानें दिन के समय किस तरह का ग्लिटर आई मेकअप लगता है खूबसूरत

लेयर न बनाएं : बता दें कि कई बार हम गोरे दिखने के चक्कर में कंसीलर और फाउंडेशन की लेयर पर लेयर लगाते रहते हैं। अगर आप भी ठीक ऐसा ही करती हैं तो बता दें कि ऐसा करने से आपका बेस मेकअप क्रैक होने लगता है और चेहरा भद्दा नजर आने लगता है।

 

इसी के साथ अगर आपको हमारी बताई गई ये मेकअप टिप्स पसंद आई हो तो इस आर्टिकल को शेयर करना बिल्कुल भी न भूलें। साथ ही नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में हम तक अपनी राय जरूर पहुंचाए। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो कीजिए।

 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।