हो गई हैं लेट तो ऐसे करें 5 मिनट में मेकअप, जानें स्टेप्स

इस तरह का 5 मिनट लुक आप ऑफिस या कॉलेज जाने के लिए चुन सकती हैं और अपने चेहरे को आकर्षक बना सकती हैं। ध्यान रहे कि आप प्रोडक्ट का चुनाव अपनी स्किन टोन के हिसाब से ही करें।

steps to do makeup in  minutes in hindi

कहीं भी जाना हो तो हम सभी थोड़ा बहुत मेकअप तो करते ही हैं। ज्यादातर हम ऑफिस और कॉलेज जाने के समय जल्दबाजी के साथ मेकअप करते हैं और इस चक्कर में कई बार हम अपना लुक बिगाड़ भी लेते हैं।

इसलिए आज हम आपको बताने वाले हैं कुछ ऐसे आसान स्टेप्स जिन्हें फॉलो कर आप केवल 5 मिनट में तैयार हो जाएंगी। साथ ही बताएंगे वो प्रोडक्ट्स और इन्हीं स्टेप्स और प्रोडक्ट्स से जुड़ी कुछ बातें। तो चलिए जानते हैं -

स्टेप 1 : कंसीलर

रोजाना के लिए मेकअप कर रही हैं तो सबसे पहले आप केवल डार्क स्पॉट्स और डार्क सर्कल्स पर कंसीलर का इस्तेमाल करें और इसे ब्यूटी ब्लेंडर की मदद से अच्छी तरह से ब्लेंड करें। ध्यान रहे कि आप कवरेज को धीरे-धीरे ब्लेंड करें।

makeup concealor

इसे भी पढ़ें :ये मेकअप ब्लश मिस्टेक्स बिगाड़ सकती हैं आपका लुक

स्टेप 2 : कॉम्पैक्ट पाउडर

कंसीलर को सेट करने के लिए आप कॉम्पैक्ट पाउडर का इस्तेमाल कर सकती हैं। बता दें कि इसके लिए आप अपनी स्किन से मिलते-जुलते शेड का ही इस्तेमाल करें और लगाने के लिए आप फ्लफी ब्रश का इस्तेमाल करें। स्टेप 3 : काजल आंखें चेहरे का सबसे अहम हिस्सा होती हैं। इसे मेकअप द्वारा खूबसूरत लुक देने के लिए आप काजल का इस्तेमाल कर सकती हैं। बता दें कि अगर आप काजल इस्तेमाल नहीं करती हैं तो आईलाइनर लगा सकती हैं।(आईलाइनर के नए डिजाइन)

makeup compact

स्टेप 3 : काजल

आंखें चेहरे का सबसे अहम हिस्सा होती हैं। इसे मेकअप द्वारा खूबसूरत लुक देने के लिए आप काजल का इस्तेमाल कर सकती हैं। बता दें कि अगर आप काजल इस्तेमाल नहीं करती हैं तो आईलाइनर लगा सकती हैं।

स्टेप 4 : मस्कारा

आंखों को खूबसूरत लुक देने के लिए आप मस्कारा का इस्तेमाल कर सकती हैं। बता दें कि अगर आपकी आईलैश पहले से ही थिक है तो आप मस्कारा को स्किप भी कर सकती हैं। साथ ही मस्कारा इस्तेमाल करने से पहले आप वोंड को अच्छी तरह से साफ करना बिल्कुल भी न भूलें।

makeup mascara

इसे भी पढ़ें :चेहरे की तरह अपनी बॉडी को हाइलाइट करने के लिए इन टिप्स को करें फॉलो

स्टेप 5 : ब्लश

रोजाना के लिए आप ब्लश का इस्तेमाल कर सकती हैं। बता दें कि ब्लश का चुनाव आप मौसम के हिसाब से ही करें। सर्दियों के लिए आप क्रीम और लिक्विड ब्रश को चुन सकती हैं और गर्मियों के लिए आप पाउडर ब्लश को चुन सकती हैं। साथ ही ध्यान रहे कि आप ब्लश के लिए बेहद सटल कलर का ही इस्तेमाल करें।(नेक और फेस मेकअप के लिए टिप्स)

blush tips

स्टेप 6 : लिपस्टिक

lipstick for daily use

लिपस्टिक के लिए आप अपनी पसंद का कोई भी कलर चुन सकती हैं। बता दें कि लिपस्टिक का कलर अपने ऑउटफिट के हिसाब से ही चुनें ताकि आपका लुक खूबसूरत नजर आए।

इसी के साथ अगर आपको हमारे बताए गए ये 5 बेसिक मेकअप स्टेप्स और उससे जुड़ी बातें पसंद आई हो तो इस आर्टिकल को शेयर करना बिल्कुल भी न भूलें। साथ ही नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में हम तक अपनी राय जरूर पहुंचाए। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो कीजिए।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP