Oily Hair Care Tips By Expert:चिपचिपे बालों से परेशान हैं, तो अपनाएं ये उपाय

गर्मियों में स्‍कैल्‍प और बालों के ऑयली एवं चिपचिपे होने की समस्‍या से जूझ रही हैं, तो आप भी एक्‍सपर्ट द्वारा बताए गए इन नुस्‍खों को ट्राई कर सकती हैं। 

oily hair dry scalp new pic

ऑयली और चिपचिपे बालों को कोई पसंद नहीं करता। लोग इस समस्या से निजात पाने के लिए विभिन्न उपाय को आजमाते हैं, परंतु सकारात्मक परिणाम नहीं मिलते। इस समस्या को हल करना आवश्यक है, क्योंकि यह दिखने में बहुत आम लगती है, मगर इसके परिणाम बहुत बुरे हो सकते हैं। इस लेख में ऑयली बालों के लिए घरेलू उपाय दिए गए हैं। ये उपाय हमें ब्‍यूटी एक्‍सपर्ट पूनम चुघ ने बताए है। इन उपायो को अपनाने से आपको ऑयली बालों को साफ करने और बालों की सेहत को बढ़ाने में मदद मिल सकती है।

न लगाएं ये तेल

अगर आपके बाल ऑयली हैं तो आपको कभी भी कैस्‍टर ऑयल बालों में नहीं लगना चाहिए। यह तेल बहुत ही गाढ़ा होता है और इसे बालों में लगाने से साधारण हेयर वॉश पर यह निकलता भी नहीं है। ऐसे में आपको बालों में केवल नारियल का तेल या आप बादाम और ऑलिव ऑयल भी लगा सकती हैं। यह दोनों ही तेल आपके बालों को अच्‍छी नरिशमेंट देंगे।

oily hair tips by expert

दही बेसन का करें प्रयोग

ऑयली बालों को मैनेज करने के लिए आपको स्‍कैल्‍प को साफ सुथरा रखना बहुत ज्‍यादा जरूरी हो जाता है। इसके लिए बाजार में आपको बहुत सारे स्‍कैल्‍प स्‍क्रब मिल जाएंगे। मगर आप घर पर भी हेयर स्‍क्रब तैयार करें। आपकेा अपने बालों में हफ्ते में एक बार दही और बेसन जरूर लगाना चाहिए इससे आपकी स्‍कैल्‍प बहुत अच्‍छी तरह से क्‍लीन हो जाती है। दही और बालों को डीप कंडिशन भी करता है।

सेब का सिरका

आप रोज तो बालों को शैंपू से वॉश नहीं कर सकती है, मगर स्‍कैल्‍प से बहुत अधिक ऑयल निकलता है, तो आपको सेब कर सिरका बालों की रूट्स पर लगा लेना चाहिए क्‍योंकि यह ड्राय शैंपू का काम करता है। इससे ऑयल प्रोडक्‍शन भी कम होता है।

oily hair and dandruff

टी-ट्री ऑयल वॉटर

आप जिस पानी से हेड वॉश कर रही हैं, उसमें आपको टी-ट्री ऑयल की कम से कम 5 बूंद डालनी चाहिए और इससे बालों को वॉश कर देना चाहिए। ऐसा आप हफ्ते में एक या दो बार कर सकती हैं। इससे भी आपको काफी फायदा होगा और बालों में एैस्‍ट्रा ऑयल नहीं जमेगा।

इसे जरूर पढ़ें- Hair Treatment:बालों के लिए प्रोटीन और बोटॉक्‍स ट्रीटमेंट में क्‍या फर्क है? एक्‍सपर्ट से जानें

एलोवेरा जेल से करें मसाज

आप एलोवेरा जेल से स्‍कैल्‍प की मसाज कर सकती हैं, इसे आप बालों की लेंथ पर भी लगा सकती हैं। एलोवेरा अगर आप ओवरनाइट भी अपने बालों में लगाकर रखती हैं तो इससे आपकेा बहुत ज्‍यादा लाभ होगा। आप इस नुस्‍खे को रोज अपनाएंगी तो आपको अधिक लाभ मिलेगा।

नोट-अअगर आपकी स्‍कैल्‍प सेंसिटिव है, तो ऊपर बताए गए किसी भी नुस्खे को आजमाने से पहले एक बार पैच टेस्ट जरूर कर लें। किसी भी नुस्खे से आपको तुरंत रिजल्ट नहीं मिलेगा। यह उपाय केवल आपके बालों की अच्‍छी सेहत के लिए हैं। स्किन केयर से जुड़े और भी आर्टिकल्स आप साइट पर पढ़ सकती हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP