महिलाओं को अपने चेहरे से जितना अधिक प्रेम होता है, उतना ही अपने बालों से भी होता है और इसलिए बालों को खूबसूरत बनाने के लिए बाजार में भी बहुत सारे प्रोडक्ट्स और ट्रीटमेंट आने लग गए हैं। खासतोर पर बालों के लिए बोटॉक्स और केराटिन ट्रीटमेंट काफी लोकप्रिय हैं। हालांकि, इन दोनों ही ट्रीटमेंट क्या अंतर होता है इस बारे में बहुत लोगों को ही पता है। इसलिए कभी भी इन ट्रीटमेंट्स से मिलने वाले रिजल्ट्स को जानें बिना आपको इन्हें ट्राई नहीं करना चाहिए। इस आर्टिकल में हम आपको इन दोनों ट्रीटमेंट्स में अंतर बताएंगे। यदि आप भी इन्हें ट्राई करना चाहती हैं, तो लेख को अंत तक पढ़ें।
हेयर बोटॉक्स ट्रीटमेंट में एक स्पेशलाइज्ड फॉर्मुला को डायरेक्ट स्कैल्प के अंदर इंजेक्ट किया जाता है। इससे हेयर फॉलिकल्स को रिवाइव किया जाता है और यह बालों की ग्रोथ को प्रमोट करता है। इस ट्रीटमेंट के बाद आपके बालों की फ्रिजिनेस कम हो जाती है और यह ट्रीटमेंट बालों के टेक्सचर को भी बेहतर बनाता है।
केराटिन एक प्रोटीन होता है, जिससे बाल बने होते हैं। अगर आपके बालों में केराटिन कम है तो आपके बाल मुरझाए हुए से और खराब नजर आएंगे। अगर आप बालों में केराटिन ट्रीटमेंट कराती हैं। इस प्रोसीजर में हीट इक्युपमेंट्स का प्रयोग किया जाता है और यह हेयर क्यूटिकल्स को स्मूद बनाता है। आपके बाल कर्ल हैं तो स्ट्रेट हो जाते हैं और फ्रिजि हैं तो स्मूद हो जाएंगे। इस ट्रीटमेंट के बाद आपके बालों में शाइन भी आ जाएगी और बाल मैनेजेबल हो जाएंगे।
यह विडियो भी देखें
नोट-अगर आपकी स्कैल्प सेंसिटिव है, तो ऊपर बताए गए किसी भी नुस्खे को आजमाने से पहले एक बार पैच टेस्ट जरूर कर लें। किसी भी नुस्खे से आपको त्वरित रिजल्ट नहीं मिलेगा। यह उपाय केवल आपके बालों की अच्छी सेहत के लिए हैं। हेयर केयर से जुड़े और भी आर्टिकल्स आप साइट पर पढ़ सकती हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।