बालों की केयर करने का सबसे पहला स्टेप होता है ऑयलिंग करना। जब आप हेयर ऑयलिंग करते हैं तो इससे आपकी स्कैल्प पर ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है। जिससे हेयर ग्रोथ में मदद मिलती है। साथ ही साथ, इससे बालों व स्कैल्प से जुड़ी समस्याओं से भी काफी हद तक निजात मिलती है। ऑयलिंग आपके बालों को पोषण देती है, जिससे बाल अधिक सिल्की व स्मूथ बनते हैं। हालांकि, ऑयलिंग से ये सभी लाभ तभी मिलते हैं, जब इसे सही तरह से किया जाए।
हमेशा क्लीन हेयर में भी ऑयलिंग करने की सलाह दी जाती है। अमूमन यह देखने में आता है कि लोग ऑयली या ग्रीसी हेयर में भी ऑयलिंग करने लग जाते हैं। ऐसा करने से बालों को फायदे ही जगह नुकसान उठाना पड़ सकता है। तो चलिए आज इस लेख में आरवीएमयूए एकेडमी की फाउंडर, सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट और स्किन केयर एक्सपर्ट रिया वशिष्ट आपको बता रही हैं कि ऑयली व ग्रीसी हेयर पर ऑयलिंग करने से आपको क्या-क्या नुकसान हो सकते हैं-
अगर आपकी स्कैल्प पर पहले से ही ऑयल है तो ऐसे में ऑयलिंग करना सही नहीं रहता है। इससे आपके बाल और भी अधिक ग्रीसी व चिपचिपे हो जाते हैं। इससे आपको भारीपन भी महसूस होता है।
अगर आपकी स्कैल्प पर पहले से ही ऑयल है और अगर इस स्थिति में आप ऑयलिंग करते हैं तो इससे डेड स्किन सेल्स, व हेयर प्रोडक्ट्स के साथ तेल स्कैल्प पर जमा हो सकता है, जिससे आपको बिल्डअप हो सकता है। यह आपके हेयर फॉलिकल्स को क्लॉग कर सकता है। जिससे आपको डैंड्रफ या अन्य हेयर प्रोब्लम्स हो सकती है।
यह विडियो भी देखें
इसे भी पढ़ें: इन टिप्स की मदद से घर पर करें हेयर स्पा, जानें तरीका
ऑयली हेयर में गंदगी आसानी से जमा हो जाती है, इसलिए इसे क्लीन करने की सलाह दी जाती है। हालांकि, अगर इस स्थिति में स्कैल्प में ऑयलिंग की जाए तो इससे गंदगी व धूल-मिट्टी और भी अधिक फंस जाऐगी। जिससे कारण आपको ना केवल स्कैल्प में खुजली होगी, बल्कि अन्य स्किन इंफेक्शन होने की संभावना भी काफी बढ़ जाती है। ऐसे में आपको हेयर फॉल की समस्या का सामना भी करना पड़ सकता है।
अगर आप ऑयली हेयर में ऑयलिंग करते हैं तो इससे आपको डैंड्रफ की समस्या हो सकती है। दरअसल, स्कैल्प में अतिरिक्त ऑयल और डेड स्किन सेल्स मालासेज़िया जैसे फंगस के लिए प्रजनन स्थल बन सकता है। जिसके कारण आपको डैंड्रफ की शिकायत हो सकती है। अगर आपको पहले से यह समस्या है तो वह समय के साथ बदतर हो जाती है।
इसे भी पढ़ें: रेगुलर मेकअप लुक के साथ ट्राई करें ये लिपस्टिक, देखें शेड
अगर आप ऑयली हेयर पर ऑयलिंग करती हैं तो इससे बाल बहुत अधिक चिपचिपे महसूस होने लगते हैं। ऐसे में बालों को स्टाइल करना काफी मुश्किल हो जाता है। बहुत अधिक ऑयल के कारण हेयर वॉल्यूम कम हो जाता है, जिससे बाल किसी भी स्टाइल को लंबे समय तक होल्ड नहीं कर पाते हैं। इतना ही नहीं, अधिक तेल आपके बालों को एकदम सपाट दिखा सकता है। यह भी देखने में अच्छा नहीं लगता है।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।