Glowing Skin Treatment: स्किन टाइप के अनुसार घर पर बनाएं सीरम, चेहरे पर छा जाएगा नूर

अगर आप नेचुरल तरीके से अपनी स्किन की केयर करना चाहती हैं तो ऐसे में अपनी स्किन टाइप के अनुसार सीरम बनाकर उसे इस्तेमाल करें। जानिए इस लेख में। 
how to make serum according to skin type

जब भी स्किन केयर की बात होती है तो अक्सर लोग सोचते हैं कि स्किन को क्लीन व मॉइश्चराइज करना ही काफी है। जबकि वास्तव में ऐसा नहीं है। आपकी स्किन को पूरी केयर की जरूरत होती है। खासतौर से, गर्मी के मौसम में तेज़ धूप, पसीना और गर्म हवा मिलकर चेहरे को परेशान कर सकते हैं। यही वजह है कि इस मौसम में आपकी स्किन थोड़ी अतिरिक्त देखभाल मांगती है। ऐसे में सबसे अच्छा तरीका है कि आप क्लींजिंग, टोनिंग व माइॅश्चराइजिंग के साथ-साथ सीरम को भी अपने स्किन केयर रूटीन का हिस्सा बनाएं। यूं तो आपको मार्केट में कई ब्रांड्स के काफी महंगे सीरम आसानी से मिल जाएंगे, लेकिन अगर आप चाहें तो अपनी स्किन टाइप को ध्यान में रखते हुए खुद घर पर ही सीरम बनाकर उसे इस्तेमाल करें।

चूंकि, हर किसी की स्किन अलग होती है और यही वजह है कि आप अपनी स्किन का ख्याल रखते हुए किसी भी प्रोडक्ट को अप्लाई करें, ताकि आपको बेस्ट रिजल्ट मिल सकें। तो चलिए आज इस लेख में आरवीएमयूए एकेडमी की फाउंडर, सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट और स्किन केयर एक्सपर्ट रिया वशिष्ट आपको बता रही हैं कि आप अपनी स्किन टाइप के अनुसार किस तरह बनाएं-

अगर आप इस सीरम को स्किन पर अप्लाई करती हैं तो इससे चेहरे का एक्स्ट्रा तेल कंट्रोल होता है। साथ ही साथ, जलन और रेडनेस को कम करने में मदद मिलती है। गर्मी के मौसम में इस सीरम से स्किन को नमी तो मिलती है, लेकिन चेहरा मैट और फ्रेश दिखता है।

आवश्यक सामग्री-

  • दो चम्मच एलोवेरा जेल
  • दो बूंद टी ट्री ऑयल
  • एक चम्मच विच हेज़ल
  • दो चम्मच गुलाब जल

ऑयली स्किन के लिए सीरम कैसे बनाएं-

  • सीरम बनाने के लिए सबसे पहले एक कटोरी में एलोवेरा जेल और गुलाब जल मिलाएं।
  • अब इसमें विच हेज़ल डालकर अच्छी तरह मिक्स करें।
  • फिर टी ट्री ऑयल की 2-3 बूंद डालें।
  • अब आप इसे सुबह और रात को चेहरा धोने के बाद लगाएं।
  • इसे 7-10 दिन तक इस्तेमाल किया जा सकता है, लेकिन इसे फ्रिज में स्टोर करें।

ड्राई स्किन के लिए सीरम

यह सीरम स्किन आपकी डिहाइड्रेटेड स्किन को गहराई से नमी देता है। साथ ही साथ, इससे रूखी स्किन का रिपेयर करने में मदद मिलती है, जिससे स्किन अधिक फ्रेश व मुलायम नजर आती है।

आवश्यक सामग्री-

  • एक चम्मच हायल्यूरॉनिक एसिड
  • आधा छोटा चम्मच ग्लिसरीन
  • एक कैप्सूल विटामिन ई
  • 4-5 बूंद बादाम तेल
  • 1 चम्मच खीरे का रस

एक्सपर्ट की राय

expert riya

ड्राई स्किन के लिए सीरम कैसे बनाएं-

  • सबसे पहले एक कटोरी में हायल्यूरॉनिक एसिड और खीरे का रस डालकर मिलाएं।
  • अब इसमें ग्लिसरीन और विटामिन ई कैप्सूल तोड़कर मिक्स करें।
  • इसके बाद बादाम तेल की बूंदें डालकर अच्छे से हिलाएं।
  • आपका सीरम बनकर तैयार है।
  • कांच की बोतल में भरकर फ्रिज में रखें।
  • हर चेहरा धोने के बाद हल्की गीली स्किन पर लगाएं।

कॉम्बिनेशन स्किन के लिए सीरम

अगर आपकी स्किन टोन कॉम्बिनेशन है तो आप इस सीरम को बना सकती हैं। यह टी-ज़ोन में तेल कम करता है। साथ ही साथ, गालों की रूखी स्किन को नमी देता है।

आवश्यक सामग्री-

  • 1 बड़ा चम्मच एलोवेरा जेल
  • 1 बड़ा चम्मच गुलाब जल
  • 1 छोटा चम्मच जोजोबा तेल
  • 2 बूंदें लैवेंडर तेल
  • 1 बूंद गेरेनियम तेल

कॉम्बिनेशन स्किन के लिए सीरम कैसे बनाएं-

How to make serum for combination skin

  • सबसे पहले एलोवेरा जेल व गुलाब जल को मिक्स करें।
  • अब इसमें सभी तेलों को डालकर मिलाएं।
  • इसे एक कांच की बोतल में स्टोर करें।
  • आप इसे हर दिन चेहरा धोने के बाद अप्लाई कर सकती हैं।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP