Close
चाहिए कुछ ख़ास?
Search

    जानें फेस सीरम किन लोगों के लिए होता है जरूरी?

    फेस सीरम स्किन केयर प्रोडक्ट्स का अहम हिस्सा है। इसलिए आजकल इसकी डिमांड ज्यादा बढ़ रही है। त्वचा पर फेस सीरम के इस्तेमाल से स्किन निखरने लगती है। 
    author-profile
    Updated at - 2023-03-17,19:01 IST
    Next
    Article
    know about face serum

    स्किन केयर प्रोडक्ट्स में फेस सीरम का अहम रोल है। यह चेहरे को कई तरह से फायदा पहुंचाता है। इसलिए महिलाएं अपने स्किन केयर रूटीन में फेस सीरम को जरूर शामिल करती हैं। फेस सीरम लगाने से त्वचा ग्लोइंग होती है।

    हालांकि, फेस सीरम का इस्तेमाल हर स्किन टाइप पर किया जा सकता है, लेकिन बहुत लोगों को यह नहीं पता होता कि उन्हें कब, कैसे और किस सीरम का इस्तेमाल करना चाहिए। आज इस आर्टिकल में हम आपको फेस सीरम से जुड़ी सारी जरूरी जानकारी देंगे। इसलिए इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें। 

    क्या होता है फेस सीरम?

    what is face serumफेस सीरम में विटामिन सी, हयाल्यूरोनिक एसिड और ग्लाइकोलिक एसिड से पाए जाते हैं। यह एक्टिव इंग्रीडियंट्स होते हैं, जो त्वचा के लिए फायदेमंद होते हैं। 

    फेस सीरम को आप मॉइश्चराइजर भी कह सकती हैं, लेकिन यह लाइटवेट होता है। चेहरे पर फेस सीरम लगाने से आपको भारीपन महसूस नहीं होगा। इसलिए महिलाएं अपने स्किन केयर में फेस सीरम को जरूर शामिल करती हैं। 

    फेस सीरम के फायदे

    • खराब खानपान और स्ट्रेस के कारण त्वचा प्रभावित होती है। यह सभी चीजें स्किन पर नकारात्मक प्रभाव डालती हैं। यानी त्वचा डल और बूढ़ी नजर आने लगती है। ऐसे में डल स्किन को ग्लोइंग बनाने के लिए आप फेस सीरम का इस्तेमाल कर सकती हैं। 
    • क्या आपके भी चेहरे पर झुर्रियां आने लगी हैं? इसके कारण आपका चेहरा छोटी सी उम्र में बड़ा नजर आता है? ऐसे में इस परेशानी को कम करने के लिए आप फेस सीरम का उपयोग करना चाहिए। त्वचा पर फेस सीरम लगाने से झुर्रियों की समस्या नहीं होती है। यानी फेस सीरम के उपयोग से त्वचा जवां नजर आती है। 
    • त्वचा को हाइड्रेट रखने के लिए फेस सीरम एक अच्छा ऑप्शन है। यह स्किन में आसानी से मॉइश्चराइज करता है। 
    • स्किन नरिशमेंट के लिए भी फेस सीरम का इस्तेमाल किया जाता है। 

    स्किन टाइप के अनुसार फेस सीरम

    face serum according to skin type

    • अगर आपकी स्किन एक्ने-प्रोन है तो सैलिसिलिक एसिड से बने फेस सीरम का इस्तेमाल करें। इसके उपयोग से आपके चेहरे पर एक्ने कम हो जाएंगे और आपका फेस एकदम साफ नजर आएगा।
    • ऑयली स्किन के लिए रेटिनोल फेस सीरम काम आएगा। यह आपकी त्वचा में मौजूद ऑयल को आसानी से अब्जॉर्ब कर लेगा, जिससे आपकी स्किन ऑयली नजर नहीं आएगी।
    • ड्राई स्किन को मॉइश्चराइज करना जरूरी होता है। अगर रूखापन बढ़ जाता है तो इसके कारण स्किन फ्लैकी होने लगती है। ड्राईनेस की समस्या को कम करने के लिए इस बार फेस सीरम का उपयोग करें। विटामिन सी और हयालूरोनिक एसिड से बने फेस सीरम ड्राई स्किन के लिए अच्छे होते हैं। (फेस सीरम के फायदे)

    कैसे करें इस्तेमाल?

    • सबसे पहले अपना चेहरा धो लें। 
    • फिर टोनर से त्वचा को साफ कर लें। 
    • अब अपने चेहरे पर फेस सीरम लगाएं। 
    • सीरम को चेहरे पर ऊपर की तरफ मसाज करें।

    कब करें उपयोग?

    when to use face serumक्या आप जानती हैं कि दिन में कितनी बार फेस सीरम का इस्तेमाल करना चाहिए, ताकि स्किन को फायदा मिले? फेस सीरम का उपयोग दिन में दो बार करें। सुबह फेस वॉश करने के बाद और रात को सोने से पहले इसके उपयोग से आपको कुछ समय में असर दिखने लगेगा। 

     

     

    उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुडे रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

    Image Credit: Freepik

    Disclaimer

    आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

    बेहतर अनुभव करने के लिए HerZindagi मोबाइल ऐप डाउनलोड करें

    Her Zindagi