बदलते हुए मौसम में घर पर बनाएं ये तीन तरह के फेस वॉश, स्किन रहेगी बेदाग और निखरी  

जब भी गर्म और ह्यूमिड मौसम आता है तब स्किन बहुत ज्यादा खराब होने लगती है। पिंपल्स, रेड रैशेज, पसीने के कारण होने वाले एक्ने और ब्लैकहेड्स आदि से बचने के लिए सही स्किन केयर बहुत जरूरी है। 

DIY Face wash for changing weather

चेहरे की क्लींजिंग करना हर मौसम में बहुत जरूरी होता है। अगर चेहरा साफ नहीं होगा, तो स्किन एलर्जी भी हो सकती है। जब भी मौसम में बदलाव होता है, तो उसका असर सबसे पहले चेहरे पर ही होता है। स्किन केयर के लिए एक अच्छा फेस वॉश बहुत जरूरी होता है, लेकिन सवाल ये है कि आखिर कौन सा फेस वॉश इस्तेमाल किया जाए? हममें से कई लोग ऐसे होते हैं जिनकी स्किन बहुत ज्यादा सेंसिटिव होती है उन्हें केमिकल फेस वॉश सूट भी नहीं करते हैं।

आपकी स्किन का भले ही कैसा भी टेक्सचर हो उसे साफ करने की जरूरत हमेशा रहती है। पसीना, गंदगी, मेकअप, पोल्यूटेंट्स के कारण स्किन इरिटेट हो सकती है। अब उसे साफ करने के लिए फेस वॉश ऐसा होना चाहिए जो आपकी स्किन का टेक्सचर भी मेंटेन करके रखे और सीजनल बदलावों से आपकी स्किन की रक्षा भी करे।

द शहनाज हुसैन ग्रुप की फाउंडर, चेयरपर्सन, मैनेजिंग डायरेक्टर और हर्बल ब्यूटी एंड हेयर केयर एक्सपर्ट शहनाज हुसैन से हमने इस बारे में बात की। उनका मानना है कि DIY फेस वॉश भी काफी हद तक ऐसी समस्याएं से छुटकारा दिला सकते हैं, लेकिन इसका इस्तेमाल सिर्फ उन्हीं लोगों को करना चाहिए जिन्हें ये सूट करें। साथ ही, अपने स्किन टेक्सचर का ध्यान रखते हुए ही DIY फेस वॉश बनाना चाहिए।

उमस भरे मौसम में ऑयली और कॉम्बिनेशन स्किन वालों के लिए फेस वॉश

ऐसे समय में नींबू का रस काफी मददगार साबित हो सकता है। हालांकि, नींबू का रस जिन्हें सूट नहीं करता उन्हें इसका इस्तेमाल बिल्कुल नहीं करना चाहिए। नींबू का रस इस्तेमाल करने से पहले स्किन पर पैच टेस्ट जरूर करना चाहिए।

shehnaz husain diy facewash recipe

आधे चम्मच से कम नींबू का रस और 1 चम्मच खीरे का जूस और 1 चम्मच ठंडा दूध एक साथ मिलाएं। इसे साफ चेहरे पर लगाएं और थोड़ी देर बाद रुई को भिगोकर उससे साफ करें। इसके बाद आप सादे पानी से अपना चेहरा धो लें। यह फेस वॉश चेहरे से गंदगी को हटाने के लिए बहुत ही मददगार साबित हो सकता है।

इसके अलावा, आप एग व्हाइट के साथ थोड़ा सा नींबू का रस मिलाकर भी इस्तेमाल कर सकती हैं। इन दोनों चीजों को अच्छे से मिक्स कर लीजिए और चेहरे पर लगाकर 15 मिनट के लिए छोड़ दीजिए। इसके बाद इसे पानी से साफ कर लीजिए।

अगर नींबू का रस चेहरे पर सूट नहीं करता, तो इस्तेमाल करें ये ट्रिक

आप ओटमील को दही के साथ मिक्स कर एक अच्छा क्लींजर बना सकती हैं। ऑयली स्किन वालों के लिए यह स्क्रब का काम भी कर सकता है। इसे चेहरे पर लगाने के बाद सुखाएं और फिर सादे पानी से चेहरा धो लें।

नॉर्मल से ड्राई स्किन वाले लोगों के लिए बदलते मौसम का फेस वॉश

अगर आपकी स्किन नॉर्मल है या फिर ड्राई है, तो फेस वॉश ऐसा इस्तेमाल करना होगा जिसके जरिए स्किन को मॉइश्चर मिल सके। इसके लिए आप आधा छोटा चम्मच ऑलिव ऑयल और थोड़ा सा दूध मिलाकर एक फेस लिक्विड तैयार करें। यह आपकी स्किन को सॉफ्ट बनाने में मदद करेगा। आपको इसे स्किन पर अच्छी तरह से लगाकर मसाज करनी है और उसके बाद गीली रुई से पोछ लेना है। इसके बाद आप चाहें तो सादे पानी से चेहरा साफ कर लीजिए।

diy face wash by shehnaz husain

इसे जरूर पढ़ें- Skin Care Tips: फेसवॉश से नहीं नेचुरल चीजों से धोएं अपना चेहरा और मनचाहा ग्‍लो पाएं

उमस भरे मौसम में सभी स्किन टाइप वाले लोग इस्तेमाल कर सकते हैं ये फेस वॉश

अगर आपकी कॉम्बिनेशन स्किन है या फिर आपको किसी भी तरह का केमिकल फेस वॉश अच्छा नहीं लगता है, तो आप आधा चम्मच गुलाब जल लेकर उसके साथ एक छोटा चम्मच एलोवेरा जेल मिलाएं। इसे चेहरे पर लगाएं और 10 मिनट बाद चेहरे को सादे पानी से धो लें। यह फेस वॉश लगभग सभी स्किन टाइप्स को सूट करता है। एक्ने प्रोन स्किन वाले लोग भी इसे इस्तेमाल कर सकते हैं।

अगर आपको एलोवेरा जेल अच्छा नहीं लगता है, तो आप पपीते का इस्तेमाल कर सकती हैं। पके हुए पपीते का पल्प भी स्किन पर अच्छे से लगाया जा सकता है। इसे लगाकर आधे घंटे तक रखें और फिर छोड़ दें। इससे डेड स्किन सेल्स सॉफ्ट हो जाते हैं और जब आप चेहरा धोएंगी, तो ये साफ हो जाएंगे।

किसी भी तरह की DIY रेमेडी यूज करने से पहले आपको ध्यान रखना चाहिए कि यह सभी को सूट करे ऐसा जरूरी नहीं है। आपको पहले अपनी स्किन पर पैच टेस्ट करना चाहिए और उसके बाद ही इन्हें चेहरे पर लगाना चाहिए।

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP