घर पर रखी इस चीज से तैयार करें बॉडी पॉलिशिंग पाउडर, चमक जाएंगे आपके हाथ-पैर

DIY Body Polishing Powder: बॉडी स्क्रब या बॉडी पॉलिशिंग पाउडर त्वचा की चमक के लिए अक्सर इस्तेमाल किए जाते हैं। लेकिन हम इन्हें बाहर से खरीदना ज्यादा पसंद करते हैं। ऐसे में जरूरी है कि आप इसे घर पर तैयार करें।  
image

कई सारे लोगों को लगता है कि स्किन केयर करने का मतलब सिर्फ चेहरे की चमक को बरकरार रखना होता है। लेकिन ऐसा नहीं है। स्किन केयर पूरे शरीर की होती है। इसलिए कई सारे लोग समय निकालकर पार्लर जाना ज्यादा पसंद करते हैं, ताकि वो अपनी त्वचा को साफ सुथरा और चमकदार रख सके। इसके लिए कई सारे बॉडी पॉलिशिंग पाउडर भी बाजार में मिल जाते हैं। जिसे ट्राई किया जाता है, ताकि बॉडी पर चमक बनी रहे। लेकिन आपको इसे बाजार से खरीदने की जरूरत नहीं है। इसे आप घर पर रखी चीजों से ही तैयार कर सकती हैं। इससे आपकी स्किन हेल्दी रहेगी।

बॉडी पॉलिशिंग पाउडर के लिए सामग्री

Body polishing powder

  • कॉफी- 2 चम्मच
  • शहद- 2 चम्मच
  • एलोवेरा जेल
  • चावल का आटा- 2 चम्मच

बॉडी पॉलिशिंग पाउडर बनाने का तरीका

  • इसे बनाने के लिए पहले आपको कॉफी को एक ग्राइंडर में दरदरा पीस लेना है।
  • अब इसमें चावल के आटे को मिक्स करके रखना है।
  • इन दोनों चीजों को मिक्स करें और एक पाउडर तैयार कर लें।
  • इसके बाद इसे आप जब चाहें तब इस्तेमाल करें।

इस तरह करें इस्तेमाल

  • इसे लगाने के लिए पाउडर को एक कटोरी में निकालें।
  • इसमें शहद और एलोवेरा जेल को मिक्स करें।
  • इसके बाद इस मिश्रण को हाथ या ब्रश की मदद से अपने हाथों और पैरों में लगाएं।
  • फिर इसे सूखने दें। इसके बाद पानी से बॉडी साफ कर लें।
  • इसे लगाने से आपकी बॉडी चमक उठेगी। साथ ही, आपको पार्लर जाकर ट्रीटमेंट लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

इन बातों का रखें ध्यान

Body polishing

  • अगर आपकी स्किन सेंसेटिव है, तो ऐसे में किसी भी चीज को लगाने से पहले पैच टेस्ट करें।
  • कॉफी को अपनी स्किन पर ज्यादा रब न करें। वरना स्किन लाल हो सकती है।
  • त्वचा पर इसका इस्तेमाल हफ्ते में 1 बार ही करें, ताकि स्किन साफ रहें।
  • इसे लगाने के बाद किसी भी बाहर वाले प्रोडक्ट को न लगाएं।

इस तरह के बॉडी पॉलिशिंग पाउडर को लगाने के लिए आपको ज्यादा पैसे भी खर्च नहीं करने पड़ेंगे। साथ ही, आपको ज्यादा सामान लेना होगा। घर पर रखी चीजों से बनकर ये तैयार हो जाएगा।

नोट: चेहरे या बॉडी पर किसी भी चीज को लगाने से पहले पैच टेस्ट करें। साथ ही, एक्सपर्ट सलाह जरूर लें।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit-Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP