मेरी सहेली की शादी फरवरी है और उसने दिसंबर से ही घर पर बॉडी पॉलिशिंग करना शुरू किया था। उसके ब्राइडल स्किन केयर में भी यह सर्विस है, जिसे लेने के लिए पार्लर के चक्कर अब उसे लगाने हैं, लेकिन उससे इससे पहले ही अपनी त्वचा की देखभाल शुरू कर दी थी। अब उसकी त्वचा काफी सुंदर लगती है। हाथ-पैरों में पड़े दाग भी काफी हद तक कम हो गए हैं और बिना मेकअप के भी उसके चेहरे पर एक नेचुरल शाइन रहती है।
बॉडी पॉलिशिंग हर ब्राइड के स्किन केयर रेजीम का हिस्सा होता है। यह त्वचा से गंदगी को साफ करने में मदद करता है। आपके शरीर से डेड स्किन हटाता है, जिससे त्वचा साफ लगती है और दमकती है।
आप घरेलू सामग्रियों की मदद से भी बॉडी पॉलिशिंग कर सकती हैं। इसे करना आसान होता है और जो इंग्रीडिएंट्स आपको पसंद हैं और सूट करते हैं, आप उन्हें आजमाकर घर पर ही रेजीम फॉलो कर सकती हैं। इससे आपकी त्वचा को कई सारे फायदे मिलते हैं। यदि आपकी शादी होने वाली है, तो आप भी इस ट्रीटमेंट को करना शुरू कर दें।
आज मैं आपको बताने वाली हूं कि आप कॉफी और हल्दी की मदद से कैसे घर पर बॉडी पॉलिशिंग कर सकती हैं। ये दोनों इंग्रीडिएंट्स आपकी किचन शेल्फ का हिस्सा होंगे। इन्हें आपस में मिलाकर एक बेहतरीन स्क्रब बनाया जा सकता है। आइए जानते हैं कॉफी और हल्दी को बॉडी पॉलिशिंग में कैसे उपयोग करना है।
इसे भी पढ़ें:चमक जाएगी आपके शरीर की त्वचा, मिल्क पाउडर से करें बॉडी पॉलिशिंग
यह विडियो भी देखें
कॉफी में एंटीऑक्सीडेंट और क्लोरोजेनिक एसिड होता है, जो इसे मुंहासों के खिलाफ लड़ाई में एक प्रभावी घटक बनाता है। कॉफी स्क्रब डेड स्किन सेल्स से छुटकारा पाने में मदद करता है। यह पोर्स को साफ करता है। यह एक अच्छा कोलेजन बूस्टर भी है, तो त्वचा को जवां बनाने में मदद करता है।
काले धब्बे और आंखों के नीचे काले घेरे बहुत सामान्य हैं लेकिन इनसे छुटकारा पाना मुश्किल हो सकता है। हल्दी त्वचा को चमकदार बनाने और असमान रंगत को निखारने में मदद करती है, जिससे आपकी त्वचा साफ हो जाती है। हल्दी को नेचुरल गोल्ड यूं ही नहीं कहा जाता है। यह आपकी प्राकृतिक चमक को निखारने में मदद कर सकती है।
शहद के त्वचा को चमकदार बनाने, हाइड्रेशन और मुंहासे निकलने से रोकने जैसे बहुत अच्छे फायदे हैं। यह इरिटेटेड त्वचा को शांत करने में भी मदद करता है। यह डीप हाइड्रेशन प्रदान करके त्वचा को स्मूथ और फर्म बनाता है।
इसे भी पढ़ें: चांदी-सी चमकेगी त्वचा, घर पर 50 रुपये में करें सैलून जैसी बॉडी पॉलिश
कच्चा दूध एक नेचुरल क्लीनिंग एजेंट की तरह काम करता है। इसे चेहरे पर लगाने से रेखाओं और झुर्रियों को कम करने में मदद मिल सकती है, जिससे आप जवां दिखती हैं। दूध गंदगी और अशुद्धियों को हटाकर आपकी त्वचा को प्रभावी ढंग से साफ कर सकता है। यह हार्ड केमिकल क्लींजर का एक बेहतरीन प्राकृतिक विकल्प है, खासकर संवेदनशील त्वचा वाली महिलाओं के लिए।
आप इस बॉडी पॉलिशिंग स्क्रब को चेहरे पर भी लगा सकती हैं और निखरी त्वचा पा सकती हैं। ध्यान रखें यदि आपके चेहरे पर मुंहासे हैं, तो तेजी से चेहरे पर स्क्रब न करें। यह आपकी समस्या को बढ़ा सकता है। इसके साथ सेंसिटिव वाली महिलाएं, ऐसी किसी चीज को चेहरे पर डायरेक्ट लगाने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें।
हमें उम्मीद है अपने डी-डे से पहेल आपकी त्वचा में सोने-सा निखार दिखेगा। इस तरीके को आजमाएं, तो अपने अनुभव हमारे साथ जरूर शेयर करें। अगर आपको यह लेख पसंद आया, तो इसे लाइक और शेयर करें। ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।
Image Credit: Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।