इस 10 रुपये की चीज से बनाएं बॉडी पॉलिशिंग पाउडर, शादी से पहले त्वचा में आएगा चांद-सा निखार

शादी का दिन नजदीक आ रहा है और स्किन डल लग रही है? घर पर ही कुछ दिनों पहले से बॉडी पॉलिशिंग शुरू कर दें और फिर देखें आपकी त्वचा में कितना निखार आएगा। 

body polishing with coffee and turmeric at home

मेरी सहेली की शादी फरवरी है और उसने दिसंबर से ही घर पर बॉडी पॉलिशिंग करना शुरू किया था। उसके ब्राइडल स्किन केयर में भी यह सर्विस है, जिसे लेने के लिए पार्लर के चक्कर अब उसे लगाने हैं, लेकिन उससे इससे पहले ही अपनी त्वचा की देखभाल शुरू कर दी थी। अब उसकी त्वचा काफी सुंदर लगती है। हाथ-पैरों में पड़े दाग भी काफी हद तक कम हो गए हैं और बिना मेकअप के भी उसके चेहरे पर एक नेचुरल शाइन रहती है।

बॉडी पॉलिशिंग हर ब्राइड के स्किन केयर रेजीम का हिस्सा होता है। यह त्वचा से गंदगी को साफ करने में मदद करता है। आपके शरीर से डेड स्किन हटाता है, जिससे त्वचा साफ लगती है और दमकती है।

आप घरेलू सामग्रियों की मदद से भी बॉडी पॉलिशिंग कर सकती हैं। इसे करना आसान होता है और जो इंग्रीडिएंट्स आपको पसंद हैं और सूट करते हैं, आप उन्हें आजमाकर घर पर ही रेजीम फॉलो कर सकती हैं। इससे आपकी त्वचा को कई सारे फायदे मिलते हैं। यदि आपकी शादी होने वाली है, तो आप भी इस ट्रीटमेंट को करना शुरू कर दें।

आज मैं आपको बताने वाली हूं कि आप कॉफी और हल्दी की मदद से कैसे घर पर बॉडी पॉलिशिंग कर सकती हैं। ये दोनों इंग्रीडिएंट्स आपकी किचन शेल्फ का हिस्सा होंगे। इन्हें आपस में मिलाकर एक बेहतरीन स्क्रब बनाया जा सकता है। आइए जानते हैं कॉफी और हल्दी को बॉडी पॉलिशिंग में कैसे उपयोग करना है।

कॉफी और हल्दी बॉडी पॉलिश बनाने के लिए समाग्री-

coffee turmeric body polishing ingredients

  • 1 बड़ा चम्मच हल्दी पाउडर
  • 1 बड़ा चम्मच कॉफी पाउडर
  • 1 छोटा बेसन
  • 1 छोटा चम्मच शहद
  • 1 बड़ा चम्मच दूध

इसे भी पढ़ें:चमक जाएगी आपके शरीर की त्‍वचा, मिल्‍क पाउडर से करें बॉडी पॉलिशिंग

कॉफी और हल्दी बॉडी पॉलिश बनाने का तरीका-

  • एक पैन में पहले हल्दी पाउडर डालकर धीमी आंच पर उसे भून लें। जब हल्दी का रंग भूरा हो जाए, तो उसे एक कटोरे में ट्रांसफर करें।
  • अब इसमें कॉफी और अन्य सामग्री डालकर अच्छी तरह से मिला लें।
  • इस मिश्रण में आप कोई भी एसेंशियल ऑयल मिला सकती हैं, जिससे आपके शरीर को नरिशमेंट मिल सकता है।

बॉडी पॉलिश लगाने का तरीका-

  • अपने हाथ-पैर और गर्दन पर लगाकर 20 मिनट के लिए छोड़ दें।
  • 20 मिनट बाद गीले हाथों से अपने शरीर को स्क्रब करें और हाथ-पैर और गर्दन साफ करें।
  • ध्यान रखें कि कोई साबुन या बॉडी वॉश न लगाएं। इसे ऐसे ही साफ करें।
  • इसके बाद मॉइश्चराइजर लगाकर अपने हाथों और पैरों को मॉइश्चराइज करें। इस पॉलिशिंग स्क्रब को हर 15 दिन में एक बार लगाएं।

घरेलू बॉडी पॉलिश का फायदा-

homemade body polishing scrub benefits

कॉफी में एंटीऑक्सीडेंट और क्लोरोजेनिक एसिड होता है, जो इसे मुंहासों के खिलाफ लड़ाई में एक प्रभावी घटक बनाता है। कॉफी स्क्रब डेड स्किन सेल्स से छुटकारा पाने में मदद करता है। यह पोर्स को साफ करता है। यह एक अच्छा कोलेजन बूस्टर भी है, तो त्वचा को जवां बनाने में मदद करता है।

काले धब्बे और आंखों के नीचे काले घेरे बहुत सामान्य हैं लेकिन इनसे छुटकारा पाना मुश्किल हो सकता है। हल्दी त्वचा को चमकदार बनाने और असमान रंगत को निखारने में मदद करती है, जिससे आपकी त्वचा साफ हो जाती है। हल्दी को नेचुरल गोल्ड यूं ही नहीं कहा जाता है। यह आपकी प्राकृतिक चमक को निखारने में मदद कर सकती है।

शहद के त्वचा को चमकदार बनाने, हाइड्रेशन और मुंहासे निकलने से रोकने जैसे बहुत अच्छे फायदे हैं। यह इरिटेटेड त्वचा को शांत करने में भी मदद करता है। यह डीप हाइड्रेशन प्रदान करके त्वचा को स्मूथ और फर्म बनाता है।

इसे भी पढ़ें: चांदी-सी चमकेगी त्वचा, घर पर 50 रुपये में करें सैलून जैसी बॉडी पॉलिश

कच्चा दूध एक नेचुरल क्लीनिंग एजेंट की तरह काम करता है। इसे चेहरे पर लगाने से रेखाओं और झुर्रियों को कम करने में मदद मिल सकती है, जिससे आप जवां दिखती हैं। दूध गंदगी और अशुद्धियों को हटाकर आपकी त्वचा को प्रभावी ढंग से साफ कर सकता है। यह हार्ड केमिकल क्लींजर का एक बेहतरीन प्राकृतिक विकल्प है, खासकर संवेदनशील त्वचा वाली महिलाओं के लिए।

आप इस बॉडी पॉलिशिंग स्क्रब को चेहरे पर भी लगा सकती हैं और निखरी त्वचा पा सकती हैं। ध्यान रखें यदि आपके चेहरे पर मुंहासे हैं, तो तेजी से चेहरे पर स्क्रब न करें। यह आपकी समस्या को बढ़ा सकता है। इसके साथ सेंसिटिव वाली महिलाएं, ऐसी किसी चीज को चेहरे पर डायरेक्ट लगाने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें।

हमें उम्मीद है अपने डी-डे से पहेल आपकी त्वचा में सोने-सा निखार दिखेगा। इस तरीके को आजमाएं, तो अपने अनुभव हमारे साथ जरूर शेयर करें। अगर आपको यह लेख पसंद आया, तो इसे लाइक और शेयर करें। ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP