त्वचा में टैनिंग होना बिल्कुल आम बात है, लेकिन इसे हटाने के लिए आपको तुरंत कोई न कोई उपाय करना चाहिए अन्यथा टैनिंग आपकी खूबसूरती को फीका करने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी। अक्सर टैनिंग की समस्या माथे पर सबसे ज्यादा होती है।
टैनिंग को हटाने के लिए आपको मार्केट में कई प्रोडक्ट्स मिल जाएंगे, लेकिन इन प्रोडक्ट्स में कई तरह के केमिकल से भरी चीजों का इस्तेमाल किया जाता है जो त्वचा को नुकसान भी पहुंचा सकता है। माथे पर जमी धूप के कारण टैनिंग को हटाने के लिए आप घरेलू उपाय का भी सहारा ले सकती हैं। आइये जानते हैं टैनिंग को हटाने के लिए किन चीजों का करें इस्तेमाल और जानेंगे इन चीजों के फायदे।
आवश्यक सामग्री
- गुलाब जल
- मुल्तानी मिट्टी
- विटामिन-ई कैप्सूल

विटामिन-ई की कैप्सूल को चेहरे पर लगाने के फायदे
- विटामिन-ई त्वचा में मौजूद सेल्स को जीवनदान देने में मदद करता है।
- स्किन को मॉइस्चराइज करने के लिए विटामिन-ई बेहद काम में आता है।
गुलाब जल के फायदे
- गुलाब जल एकनेचुरल टोनरहोता है।
- बता दें कि गुलाब जल पोर्स का साइज बड़ा होने से रोकता है।
- इसमें मौजूद तत्व त्वचा को लचीला रखने के लिए बेहद लाभदायक साबित होते है।

मुल्तानी मिट्टी के फायदे
- त्वचा को डीप क्लीन करने के लिए मुल्तानी मिट्टी बेहद असरदार साबित होता है।
- स्किन ब्राइटनिंग के लिए मुल्तानी मिट्टी बेहद असरदार होती है।
- मुल्तानी मिट्टी में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट तत्व त्वचा के ऊपर मौजूद टैनिंग को हटाने में मदद करते हैं।
इसे भी पढ़ें :कैसे बनाएं और लगाएं हल्दी और मुल्तानी मिट्टी से बना फेस पैक, एक्सपर्ट से जानें टिप्स
कैसे करें इस्तेमाल?
- काले पड़े माथे को साफ करने के लिए सबसे पहले एक बाउल में करीब 2 से 3 चम्मच मुल्तानी मिट्टी की डालें।
- इसमें आप करीब 2 चम्मच गुलाब जल और 1 विटामिन-ई की कैप्सूल को काटकर मिलाएं।
- इन तीनों चीजों को अच्छी तरह से मिला लें और अपने चेहरे पर लगा लें।
- इसफेस पैकको आप आंखों से दूर ही रखें।
- करीब 20 से 30 मिनट तक इसे चेहरे पर लगा रहने दें।
- इसके बाद कॉटन और साफ पानी की मदद से चेहरे को साफ कर लें।
- टैनिंग हटाने के लिए आप इस फेस पैक को हफ्ते में करीब 2 से 3 बार तक इस्तेमाल कर सकती हैं।
- लगातार इसके इस्तेमाल से माथा साफ नजर आने लगेगा।
अगर आपको माथे से टैनिंग को हटाने के ये टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों