बालों की ग्रोथ के लिए इन टिप्स को करें फॉलो

अगर आप लंबे बालों की चाहत रखती हैं तो सही हेयर केयर रूटीन फॉलो करें और फिर देखें असर।

  • Hema Pant
  • Editorial
  • Updated - 2023-01-10, 15:02 IST
hair care tips for long hair ()

आपको कैसे बाल पसंद हैं? अब आप सोच रहे होंगे कि भला यह भी कोई सवाल है?लंबे बाल देखने में बेहद सुंदर लगते हैं। हालांकि, इन्हें मेंटेन करके रखना काफी मुश्किल काम है। लेकिन क्या हो जब आपके बालों की ग्रोथ रूक जाए। बाजार में ऐसे कई शैंपू मौजूद हैं जो यह दावा करते हैं कि इनके उपयोग से आपके बाल लंबे हो जाएंगे, लेकिन ज्यादातर बार यह दावे झूठे या कम असरदार होते हैं। अगर आप भी चाहती हैं कि आपके बाल लंबे हों तो आपको शैंपू और ट्रीटमेंट के बजाय अपने हेयर केयर रूटीन में बदलाव लाना चाहिए।

बालों को करें ट्रिम

trim hair for long hairट्रिमिंग कितनी जरूरी होती है शायद आपको इस बात का अंदाजा न हो। अगर आप भी लंबे बालों की चाहत रखती हैं तो आपको बालों को ट्रिम करना चाहिए। अगर आप ट्रिम नहीं करवाएंगी तो दो मुंहे बाल हो जाएंगे। आपने भी यह नोटिस किया होगा कि स्प्लिट एंड्स के कारण बालों की ग्रोथ रूक जाती है।

सोते समय बालों को करें प्रोटेक्ट

long hair tipsकेवल दिन में ही नहीं आपको रात को भी अपने बालों को प्रोटेक्ट करना चाहिए। बालों को टाइट बांधकर न सोएं। अगर आपके छोटे बाल हैं तो आप ओपन हेयर भी रख सकती हैं। रात को सोते वक्त आपको अपने बालों पर खास ध्यान देना चाहिए। रात को हेयर वॉश करके न सोएं। गीले बालों के साथ सोने से स्ट्रैंड् कमजोर हो जाते हैं। इसके बाद बाल टूटने शुरु हो जाते हैं। सोते समय सिल्क और साटिन के तकिया का उपयोग करें। (स्ट्रॉन्ग हेयर केयर टिप्स)

ऑयलिंग है जरूरी

why oiling is important ()क्या आपने कभी सोचा है कि आपकी मम्मी और उनकी फैमिल में सबसे बाल इतने सुंदर और लंबे क्यों हैं? इसका सीधा जवाब है तेल का इस्तेमाल। पहले के समय में खाने से लेकर बालों तक के लिए ज्यादातर सरसों के तेल का ही उपयोग किया जाता था।

बालों में तेल लगाना क्यों जरूरी होता है इस बात के कई प्रमाण हैं। आपकी भी मम्मी और दादी आपसे यह जरूर कहती होंगी कि बालों में तेल लगाओ। तेल लगाने से बाल स्ट्रॉन्ग होते हैं। गर्म तेल से सिर को मसाज दें। तेल आपके बालों को कई तरह के नुकसान से बचाता है।

इसे भी पढ़ें:लंबे बालों की केयर करने के लिए ब्राइड्स ट्राई करें ये नुस्खे, जल्द दिखेगा असर

हेयर ब्रेकेज होने से रोकें

हेयर ब्रेकेज के कारण भी बालों की ग्रोथ रूकने लगती है। इसलिए आपको कोशिश करनी चाहिए की आप अपने बालों को टूटने से बचाए रखें। यह समस्या न हो इसके लिए आपको इन बातों का ध्यान रखना चाहिए।

  • ब्रेकेज न हो इसके लिए आपको हमेशा बालों को हवा में ही सुखाना चाहिए। नेचुरल एयर आपके बालों को नुकसान नहीं पहुंचाती है।
  • ओवर ब्रशिंग की वजह से भी बाल टूट सकते हैं। इसलिए आपको बार-बार बालों को सुलझाना नहीं चाहिए।
  • जब आप तौलिए से अपने बालों को सुखा रही होती हैं तो बालों को रब न करें। इसके बजाय ब्लॉट करें। इससे बाल टूटेंगे नहीं।
  • बालों को अच्छे से शैंपू करें। खासतौर पर स्कैल्प को साफ रखें। अगर आपका स्कैल्प क्लीन रहेगा तो आधी समस्याएं कम हो जाएंगी।


उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP