Lipstick Hacks: बिना साफ करें इन टिप्स और ट्रिक्स की मदद से लिपस्टिक कलर को करें चेंज

अगर आपको मेकअप लुक को परफेक्ट बनाना है तो इसके लिए जरूरी है कि आप लिपस्टिक कलर सही चूज करें।

lipstick without wiping

जब भी हम मेकअप कराते हैं तो इसके हमेशा कोशिश करते हैं कि एक बारी में ही वो परफेक्ट लग जाए। ऐसा इसलिए क्योंकि एक बार जो मेकअप फेस पर हो जाए उसे दोबारा हटाकर करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। इसके लिए मेकअप आर्टिस्ट हो या फिर आप दोनों को काफी मेहनत करनी पड़ती है। ऐसे ही परेशानी तब होती है जब आप लिपस्टिक कुछ और लगा देती हैं और कलर कुछ और चाहिए होता है।

इसके लिए आपको जरूरत है मेकअप आर्टिस्ट के बताए गए टिप्स की। जिसे शेयर किया शीना कौर ने। ये एक फेमस मेकअप आर्टिस्ट हैं जो अक्सर मेकअप से जुड़ी वीडियो अपने अकाउंट पर शेयर करती रहती हैं। उन्होंने अपनी इस वीडियो में बताया कि कैसे आप अपने लिपस्टिक शेड को चेंज कर सकती हैं।

लिपस्टिक को हटाने का तरीका

Lipstick tips

जब भी मेकअप होता है तो आर्टिस्ट पहले ही पूछ लेता है कि आप किस तरह की लिपस्टिक शेड को ट्राई करेंगी। लेकिन लगने के बाद अगर आपको पसंद नहीं आता है तो ऐसे में उसे साफ करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। ऐसा इसलिए क्योंकि पूरा मेकअप हो चुका हतो है। लेकिन इसके लिए आप इनकी टिप्स को ट्राई कर सकती हैं।

इस हैक्स से लिपस्टिक शेड करें चेंज

  • इसके लिए सबसे पहले आपको जिस तरह का शेड चाहिए उसे लें।
  • अब जिस लिपस्टिक को लगाया गया है उसमें थोड़ा सा ऑम्ब्रे इफेक्ट डाल दें।
  • इसके लिए आप लाइट ब्राउन या फिर पिच कलर (ब्रांडेड लिपस्टिक शेड) ले सकती हैं।
  • फिर इसे क्लाइंट के लिप्स पर ब्रश की मदद से लगाएं।
  • इस बात का ध्यान रखें की इसे ज्यादा भी अप्लाई न करें।
  • इससे आपका मेकअप लुक खराब हो जाएगा।
  • इसलिए हल्का कलर लगाएं और लिपस्टिक को सही करें।

इन बातों का रखें ध्यान

  • अगर आपने लिप्स पर रेड या डार्क शेड लगाया है और उसे लाइट करना है तो इसे हटाने की जगह (लिपस्टिक चूज करते समय इन बातों का रखें ध्यान) लाइट कलर को अप्लाई करें। इससे भी लिपस्टिक कलर चेंज हो जाएगा।
  • लिपस्टिक को रिमूव करने के लिए कभी भी वेट वाइप का इस्तेमाल न करें।
  • मेकअप लुक के हिसाब से पहले ही लिपस्टिक कलर को कन्फर्म कर लें।
  • इस बात का ध्यान रखें कि ज्यादा कलर लिप्स पर अप्लाई न करें वरना लिपस्टिक ड्राई दिखने लगेगी।

इन बातों का ध्यान रखेंगी तो आसानी से लिपस्टिक शेड को चेंज कर पाएंगी। साथ ही इससे आपके लिप्स और ज्यादा सुंदर नजर आएगे।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP