सिर्फ काजल की ट्रिक से छोटी आंखों को दिखा सकती हैं बड़ा, इन 3 तरीकों से करें अप्लाई

क्या आपकी आंखें भी छोटी हैं और आप उन्हें बड़ा दिखाना चाहती हैं? आइए आज ऐसी मेकअप ट्रिक्स जान लीजिए, जो आपकी आंखों को सुंदर और बड़ा दिखाने में मदद करेंगी।
image

आपकी आंखों का आकर्षक दिखना बहुत मायने रखता है। यह आपके पूरे लुक को निखार सकता है। अगर आपका आई मेकअप खराब हो, तो पूरा लुक भी भद्दा नजर आ सकता है। हमारी आंखें ही लोगों का सबसे पहले ध्यान खींचती हैं। लेकिन अगर आपकी आंखें नेचुरली छोटी हैं, तो उन्हें बड़ा और आकर्षक दिखाना एक चैलेंज बन जाता है।

ज्यादातर महिलाएं सोचती हैं कि आंखों को बड़ा दिखाने के लिए आईशैडो, आईलाइनर या फेक लैशेस की जरूरत होती है, लेकिन आप बस काजल से आंखों को बड़ा दिखा सकती हैं।

काजल की कुछ स्मार्ट ट्रिक्स से आप अपनी आंखों को नेचुरली बड़ा, खुला और अलर्ट दिखा सकती हैं। इसें आपको हैवी मेकअप करने की भी जरूरत नहीं है। ये ट्रिक्स खासतौर पर उन लड़कियों और महिलाओं के लिए परफेक्ट हैं, जो कॉलेज, ऑफिस या किसी डेली रूटीन में ज्यादा मेकअप नहीं करतीं, लेकिन फिर भी अपनी आंखों को थोड़ा पॉप और डेफिनिशन देना चाहती हैं।

इस लेख में हम आपको बताएंगे कि छोटी आंखों को बड़ा दिखाने के लिए काजल को कैसे और किन 3 तरीकों से अप्लाई करें, ताकि आपकी आंखें आकर्षक दिखें।

1. स्मज्ड विंग के साथ काजल लगाएं

अगर आप सिर्फ काजल से विंग्ड लाइनर जैसा लुक चाहती हैं, तो यह ट्रिक आपके लिए है। यह टेक्निक आंखों को लंबाई देती है और शार्प एजेस को सॉफ्ट बनाकर आंखों को बड़ा और ज्यादा अट्रैक्टिव दिखाती है। ये ट्रिक खासतौर पर पार्टी या आउटिंग लुक के लिए बेस्ट है।

smudged wing eye liner to make  eyes looks bigger

कैसे करें:

  • अपर लैशलाइन पर काजल से एक पतली लाइन बनाएं।
  • बाहरी किनारे की ओर इसे थोड़ा सा बाहर की ओर खींचें (जैसे छोटा सा विंग)।
  • अब एक ब्रश या उंगली की मदद से इस लाइन को थोड़ा स्मज करें यानी हल्का फैला दें।
  • चाहें तो इसी तरह लोअर लैशलाइन पर भी सॉफ्ट काजल लगाकर हल्का सा स्मज करें।

2. टाइटलाइनिंग से दिखेंगी आंखें बड़ी-बड़ी

टाइटलाइनिंग एक मेकअप टेक्निक है जिसमें काजल को सीधे पलकों की जड़ों के नीचे यानी ऊपरी वॉटरलाइन पर लगाया जाता है। इस टेक्नीक से आंखों को नेचुरल डेफिनिशन मिलती है लेकिन वे छोटी नहीं लगतीं। इससे आंखें ऊपर की ओर उठी हुई दिखाई देती हैं। सिंपल और मिनिमल लुक के लिए इस तरीके को आजमा सकती हैं।

कैसे करें:

  • सबसे पहले अपनी ऊपरी पलकों को हल्के से ऊपर उठाएं (आप उंगलियों से या छोटा मिरर नीचे रखकर यह कर सकती हैं)।
  • अब एक स्मूद, वॉटरप्रूफ काजल लें और उसे पलकों की जड़ में, बिल्कुल लैशलाइन के अंदरूनी हिस्से में भर दें।
  • निचली वॉटरलाइन पर काजल न लगाएं। वहां न्यूड या व्हाइट पेंसिल का इस्तेमाल करें जिससे आंखें और खुली दिखें।

3. इनर कॉर्नर को खाली छोड़ें या हाईलाइट करें

अगर आपकी आंखें थकी हुई दिखती हैं या डार्क सर्कल्स की समस्या है, तो यह टेक्नीक आजमा सकती हैं। इनर कॉर्नर पर हाईलाइट करने से आंखें बड़ी दिखती हैं। इस ट्रिक से आपकी आंखें गोल और सुंदर नजर आती हैं।

how to apply kajal to make small eyes bigger

क्या करें:

  • जब आप काजल लगा रही हों, तो इसे आंख के इनर कॉर्नर तक न ले जाएं।
  • बहुत सी महिलाएं गलती से पूरे लैशलाइन को डार्क काजल से कवर कर देते हैं, जिससे आंखें सिकुड़ी हुई या थकी हुई लग सकती हैं।
  • इसके बजाय इनर कॉर्नर को खाली छोड़ें या वहां हल्का-सा हाइलाइटर, शिमरी आईशैडो या न्यूड पेंसिल लगाएं।
  • अगर आप डे लुक चाहती हैं, तो स्किन टोन के करीब शेड लें और अगर नाइट लुक है तो थोड़ा पर्ली या गोल्डन टोन।

वहीं, ध्यान रखें कि काजल लगाने से पहले आंखों के नीचे बेकिंग जरूर करें। आंखों के नीचे थोड़ा कंसीलर लगाएं और ट्रांसलूसेंट पाउडर से बेकिंग करें। फिर काजल लगाएं ताकि वो स्मज न हो और आंखें साफ-सुथरी दिखें।

जब आंखों के नीचे का एरिया ब्राइट और क्लीन दिखता है, तो काजल ज्यादा शार्प दिखता है और आंखें नेचुरली बड़ी लगती हैं।

आप भी इन ट्रिक्स को आजमाकर जरूर देखिएगा। आप किस तरह से आंखों को आकर्षक बनाती हैं, वो भी हमें जरूर बताएं।

हमें उम्मीद है कि यह लेख आपको पसंद आया होगा। इसे लाइक करें और फेसबुक पर शेयर करना न भूलें। ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP