गर्मी में स्किन रैशेज से बचने के लिए ट्राई करें ये घरेलू उपाय

 स्किन रैशेज की परेशानी दूर करने के लिए इन घरेलू नुस्खों को ट्राई करें। ये आपको गर्मी में रैशेज होने से बचाएंगे।

rashes oily skin

गर्मियों में पसीने की वजह से स्किन पर फंगल इंफेक्शन होने का खतरा सबसे ज्यादा होता है। जिसके कारण कई लोगों को रैशेज की समस्या होने लगती हैं। ऐसे में आपको स्किन पर खुजली, जलन और दर्द जैसी समस्या पैदा हो सकती हैं। अगर आपको भी ये समस्या होती है तो इन घरेलू नुस्खों को जरूर ट्राई करें ताकि रैशेज को हो और गर्मी में आपकी स्किन रेड ना पड़े।

नारियल के तेल का इस्तेमाल करें

Coconut oil benefits

हर स्किन की समस्या के लिए नारियल का तेल सबसे बेस्ट होता है। ऐसे में आप गर्मियों में स्किन रैशेज की परेशानी के लिए इसका प्रयोग कर सकती हैं। नारियल तेल लगाने से पसीने से होने वाले रैशेज कम हो जाते हैं। साथ ही खुजली भी कम हो जाती है। नारियल तेल में एंटी इंफ्लेमेटरी और एंटी बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं जो स्किन प्रॉब्लम को दूर करते हैं। अगर आप भी रैशेज से छुटकारा पाना चाहती हैं तो इसे जरूर ट्राई करें।

टिप्स: इसका इस्तेमाल आप रात के समय करें तो ज्यादा अच्छा होगा।

तुलसी की पत्तियां का इस्तेमाल करें

Tulsi oil

तुलसी की पत्तियां हमारे घर में काफी इस्तेमाल की जाती हैं। खांसी-जुकाम में इसका काढ़ा बनाकर पिलाया जाता है। लेकिन आप इसे स्किन रैशेज के लिए भी इस्तेमाल कर सकती हैं। इसकी पत्तियों से निकलने वाला तेल आपकी स्किन पर होने वाले रैशेज को कम करता है। इसमें एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-माइक्रोबियल गुण होते हैं, जिसका इस्तेमाल आप हफ्ते में दो बार कर सकती हैं।

टिप्स: आप चाहे तो इसकी पत्तियों लेप बनाकर भी इसका इस्तेमाल कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: मॉर्निंग स्किन केयर रूटीन में ऐसे लगाएं प्रोडक्ट्स, चेहरे पर आएगा ग्लो

आइस पैक का करें इस्तेमाल

आइस पैक का इस्तेमाल ज्यादातर महिलाएं आंखों को रिलैक्स करने के लिए और स्किन को टाइट रखने के लिए करती हैं। लेकिन आप इसे स्किन पर होने वाले रैशेज के लिए भी ट्राई कर सकती हैं। यह रैशेज का असर कम करते हैं साथ ही खुजली को भी शांत करते। आप आइस पैक या बर्फ दोनों तरीके से इसका इस्तेमाल कर सकती हैं।

सेब के सिरके का करें इस्तेमाल

Apple cider vinegar Skin benefits

सेब के सिरके से बने कई सारे प्रोडक्ट आपको मार्केट में मिल जाएंगे। कई सारी महिलाएं ऐसी होती हैं जो इसे स्किन को साफ रखने के लिए इसका सेवन भी करती हैं। आप इसका इस्तेमाल रैशेज के लिए कर सकती हैं। लेकिन इस बात का ध्यान रखें की इसका इस्तेमाल खाली ना करें पानी मिक्स करके इसे स्किन पर अप्लाई करें। बाद में इसे नॉर्मल पानी साफ कर लें। इससे आपकी रैशेज की समस्या दूर हो जाएगी।

इसे भी पढ़ें: ग्लोइंग स्किन के लिए ये टिप्स होंगी एकदम असरदार, एक बार जरूर आजमाएं

नोट- ऊपर बताए गए नुस्खों को अपनाने से पूर्व आपको स्किन पैच टेस्ट जरूर करना है। सबकी त्वचा अलग होती है, हम ऐसा कोई दावा नहीं कर रहे हैं कि ऊपर बताए गए नुस्खे आपको इंस्‍टेंट लाभ पहुंचाएंगे। आप अपने स्किन एक्‍सपर्ट से एक बार जरूर सलाह लें और फिर इनका प्रयोग करें।

उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP