herzindagi
green tea homemade shampoo main

Hair Care Tips: हेल्‍दी बालों के लिए घर में बनाएं ग्रीन टी शैम्‍पू

सर्दियों में अपने ड्राई और डल बालों को हेल्‍दी बनाने के लिए ग्रीन टी शैम्‍पू घर पर ही आसानी से बनाएं। कुछ दिनों में ही बालों में बदलाव महसूस होगा।  
Editorial
Updated:- 2020-11-16, 10:00 IST

सर्दियों में बालों को ज्‍यादा देखभाल की जरूरत होती है क्‍योंकि ड्राई मौसम बालों की नमी को चुराकर उसे डल और डैमेज बना देता है। साथ ही बालों में डैंड्रफ की समस्‍या भी होने लगती हैं जिससे बाल झड़ने लगते हैं। लेकिन आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है क्‍योंकि आज हम आपके लिए ग्रीन टी शैम्‍पू लेकर आए हैं जिसे आप नेचुरल चीजों से बनाकर अपने बालों को इन समस्‍याओं से बचा सकती हैं। इस शैम्‍पू की सबसे अच्‍छी बात यह है कि आप इसे आसानी से घर पर बना सकती हैं और इसके लिए आपको बहुत ज्‍यादा पैसे खर्च करने की जरूरत भी नहीं होती है।  

यह DIY शैम्‍पू आपके स्‍कैल्‍प को हेल्‍दी और बालों की ग्रोथ को बढ़ावा देने के साथ-साथ बालों का झड़ना रोकता है। साथ ही इसके लगातार इस्‍तेमाल से बाल शाइनी हो जाते हैं। यह आपके बालों को विशेष रूप से अच्‍छी तरह से मॉइश्चराइज करता है। इसके अलावा यह होममेड ग्रीन टी शैम्‍पू सर्दियों में स्‍कैल्‍प की ड्राईनेस को दूर करके डैंड्रफ को रोकता है। आइए इस शैम्‍पू को बनाने के तरीके के बारे में जानें।

सामग्री

green tea homemade shampoo inside

  • ग्रीन टी- 1/4 कप
  • शहद- 1 बड़ा चम्मच
  • कास्टिल साबुन- 1 कप
  • विटामिन ई ऑयल कैप्‍सूल- 2 
  • एक खाली शैम्पू की बोतल

इसे जरूर पढ़ें:घने बालों के लिए नेचुरल एलोवेरा शैंपू इस्‍तेमाल करें, घर में ही आसानी से बनाएं

बनाने का तरीका

beautiful hair inside

  • शैम्‍पू बनाने के लिए गर्म पानी में ग्रीन टी बैग को लगभग 5-7 मिनट के लिए छोड़ दें। 
  • फिर इसे बाहर निकालें और लिक्विड को 15 मिनट के लिए ठंडा होने के लिए दें।
  • ठंडा होने के बाद इसमें शहद मिला दें। 
  • फिर इसमें विटामिन ई तेलका कैप्‍सूल मिला दें।
  • अंत में इसमें कैस्टिल साबुन मिलाकर अच्‍छी तरह से मिक्‍स कर लें। 
  • आपका शैम्‍पू तैयार है आप इसे बोतल में भरकर स्‍टोर कर लें। 
  • इस शैम्‍पू को बनाते समय आपको एक बात का ध्‍यान रखना होगा कि शहद को कभी भी गर्म ग्रीन टी में नहीं मिलना है क्‍योंकि यह अपने सारे गुणों को खो देता है।

यह विडियो भी देखें

 

ग्रीन टी, शहद और विटामिन ई के फायदे

green tea homemade shampoo inside

  • ग्रीन टी विटामिन बी से भरपूर होती है, एक ऐसा घटक जो आपके बालों और स्‍कैल्‍प दोनों को हेल्‍दी रखता है और दोमुंहे बालों को कंट्रोल में रखता है। जब बालों के झड़ने को रोकने और बालों की ग्रोथ को बढ़ावा देने की बात आती है तो ग्रीन टी आश्चर्यजनक रूप से काम करती हैं। 
  • शहद इस शैम्पू का एक और बढ़िया घटक है और सिर्फ इसलिए नहीं कि यह एक अद्भुत मॉइश्चराज़र है। यह आपके बालों को शाइनी और हेल्‍दी रखने, उन्हें मजबूत बनाने और उनके टूटने को रोकने में भी मदद करता है।

इसे जरूर पढ़ें: बालों के लिए घर पर ही रीठा से शैंपू, कंडीशनर और हेयर मास्क बनाएं

 

  • इस शैम्‍पू में हमने विटामिन ई ऑयल भी मिलाया है क्योंकि यह आपके शैम्पू के शेल्फ लाइफ को बनाए रखने में मदद करता है। साथ ही यह आपके बालों को शाइनी और स्‍कैल्‍प को हेल्‍दी भी बनाए रखता है। यह एक वैकल्पिक घटक है, लेकिन मेरा सुझाव है कि आप इसे शैम्‍पू में जरूर मिलाएं।

आप भी इस ग्रीन टी शैम्‍पू को घर में बनाकर खूबसूरत बाल पा सकती हैं। इस तरह की और जानकारी पाने के लिए हरजिंदगी से जुड़ी रहें। 

Image credit: Freepik.com

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।