skin care: ड्राई स्किन और ब्लैकहेड्स से हैं परेशान, तो घर पर बनाएं ये स्पेशल स्क्रब फेस वाश

Dry Skin: स्किन केयर हमारे डेली रूटीन का हिस्सा होना चाहिए। हर रोज धूल-मिट्टी और पॉल्युशन से त्वचा गंदी हो जाती है ऐसे में इसकी साफ-सफाई बहुत जरूरी है।  

 
homemade Fash wash for cleaning skin

Face Wash: कॉफी पीने के अलावा हमारे त्वचा के लिए भी काफी फायदेमंद माना गया है। कॉफी हमारी त्वचा को एक्सफ्लोइट कर सकती है साथ ही त्वचा के पोर्स को क्लीन करने के लिए भी यह काफी फायदेमंद माना गया है। त्वचा को क्लीन करने के लिए मार्केट में कई तरह के महंगे से लेकर सस्ते दामों पर कॉफी युक्त स्क्रब और फेस वाश मिलते हैं। यदि आप होममेड ब्यूटी प्रोडक्ट यूज करना पसंद करती हैं, तो कॉफी और नीचे दिए गए सामग्री की मदद से स्क्रब फेस वाश बना सकती हैं। आज के इस लेख में हम कॉफी पाउडर और बॉडी वॉस की मदद से कॉफी स्क्रब फेस वाश बनाने की विधि बताएंगे।

कॉफी स्क्रब फेस वाश बनाने के लिए सामग्री

coffee and honey scrub for face

  • जार या कटोरी
  • शुगर-2 चम्मच (आवश्यकता अनुसार इसे घटा या बढ़ा सकते हैं)
  • शहद- 1 चम्मच
  • नारियल तेल- 1 चम्मच
  • बॉडी वॉश जेल- 2 टेबल स्पून
  • ग्राउंड कॉफी- 2 चम्मच

कॉफी स्क्रब फेस वाश कैसे बनाएं

coffee and sugar scrub for face

  • कॉफी स्क्रब बनाने के लिए सबसे पहले ऊपर दिए गए सामग्री को पहले इकट्ठा कर लें।
  • अब कांच की कटोरी में चीनी, शहद, नारियल तेल, ग्राउंड कॉफी पाउडर, बॉडी वॉश (यदि बॉडी वॉश नहीं है तो आप फेस वॉश का इस्तेमाल कर सकते हैं) और नारियल तेल (नारियल तेलके फायदे) को कटोरी में रखें।
  • सभी को चम्मच की मदद से अच्छे से मिक्स करें।
  • आपका स्क्रब तैयार हो गया है, आइए जानते हैं इसे लगाने के तरीके के बारे में।

कॉफी स्क्रब फेस वॉश कैसे लगाएं

how to make coffee scrub at home

  • चेहरे पर स्क्रब लगाने से पहले आप इसे अपने हाथ में लगाएं और देखें की ये आपके त्वचा सूट कर रहा है कि नहीं। यदि सूट न करे तो इसे फेस पर न लगाएं।
  • सबसे पहले अपने हाथ, गर्दन और चेहरे को साफ पानी से धो लें।
  • अब अपने हाथ, गर्दन और फेस पर एक-एक करके स्क्रब लगाएं।
  • त्वचा पर स्क्रब लगाने के बाद हल्के हाथों से सर्कुलर मोशन में 7-8 मिनट तक स्क्रब से मसाज करें, ताकि त्वचा की गंदगी (त्वचा की गंदगी कैसे साफ करें) साफ हो।
  • इस स्क्रब को हफ्ते में दो बार लगाएं, आप चाहें तो नहाने से पहले भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • अब गुनगुने पानी से त्वचा को धो लें और कोई भी स्कीन क्रीम या मॉइश्चराइजर (नाइट क्रीम और मॉइश्चराइजर में क्या होता है अंतर) जरूर लगाएं।

नोट: जिनकी स्किन टाइप सेंसिटिव है या जिन्हें कॉफी या दिए गए सामग्री से किसी प्रकार के एलर्जी या रिएक्शन है उन्हें इस स्क्रब का इस्तेमाल नहीं करना है। साथ ही स्क्रब करते वक्त स्किन को ज्यादा रगड़ना नहीं है। नहीं तो त्वचा पर रेडनेस हो सकती है।

बताए गए तरीके से स्क्रब फेस वाश बनाएं और त्वचा की ड्राईनेस और ब्लैकहेड्स का सफाया करें। अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP