herzindagi
hair care tips for long hair bride

लंबे बालों की केयर करने के लिए ब्राइड्स ट्राई करें ये नुस्खे, जल्द दिखेगा असर

लंबे बालों की केयर करने के लिए हमें एक प्रॉपर हेयर केयर रूटीन को फॉलो करना चाहिए। 
Editorial
Updated:- 2022-11-16, 16:37 IST

हम सब अपनी शादी को लेकर बहुत एक्साइटेड रहते है। साथ ही हम अपनी शादी को लेकर कई तरह के सपने भी देखते हैं। शादी के लिए हम अपनी स्किन से लेकर आउटफिट और फुटवियर तक का ध्यान बहुत अच्छे से रखते हैं, लेकिन कई बार जल्दबाजी में हम अपने बालों का ध्‍यान सही तरीके से नही रख पाते हैं। खासतौर पर अगर आपके बाल लंबे हैं तो आपको एक प्रॉपर हेयर केयर रूटीन को फॉलो करना चाहिए क्यों कि लंबे बाल ना केवल देखने में अच्छे लगते हैं बल्कि इन पर हर तरह की हेयर स्टाइल भी खूब अच्छी लगती हैं। ऐसे में हममें से ज्यादातर लोग अपने लंबे बालों की केयर करने के लिए बाजार में मिलने वाले प्रोडक्ट का सहारा लेते हैं, लेकिन क्‍या आप जानती हैं इन प्रोडक्ट में केमिकल होने के कारण ये हमारे बालों को और डैमेज कर देते हैं। ऐसे में आपको परेशान होने की जरूरत नहीं हैं क्यों कि आज हम आपको बताएंगे कुछ घरेलू उपाय जिन्‍हें ट्राई करके आप अपने लंबे बालों की अच्छी तरीके से केयर कर सकती हैं। आइए जानते है ब्‍यूटी एक्‍सपर्ट छाया आनंद से ये आसान उपाय

प्याज का रस और शहद की मदद से बनाएं हेयर मास्‍क

hair mask for long hair

सामग्री

  • 3 बड़े चम्मच प्याज का रस
  • 2 बड़े चम्मच शहद
  • 1 छोटा चम्‍मच ग्लिसरीन
  • 3 बूंद नींबू का रस

इसे जरूर पढ़ें- DIY: घर पर इस तरह बालों की करें कटिंग

बनाने का तरीका

onion oil

  • इस हेयर मास्क को बनाने के लिए सबसे पहले एक बाउल में प्याज का रस लें।
  • फिर इसमें शहद, ग्लिसरीन, नींबू का रस को डालें और अच्छी तरह से मिक्‍स करें।
  • फिर एक पेस्ट तैयार कर लें।
  • लीजिए बन गया आपका होममेड हेयर मास्‍क
  • ध्यान रहे की पेस्‍ट ना ज्यादा गाढ़ा हो ना ही ज्यादा पतला।

लगाने का तरीका

honey

  • सबसे पहले बालों को अच्छी तरह धो कर सुखा लें।
  • फिर इस हेयर मास्‍क को स्कैल्प और बालों पर अच्छी तरह से हल्‍के हाथों से मसाज करते हुए लगाएं।
  • इसके बाद इसे 25-30 मिनट के लिए लगा रहने दें।
  • अब बालों को नॉर्मल पानी से धो लें।

beauty expert

इसे जरूर पढ़ें: प्रियंका चोपड़ा के खूबसूरत और मजबूत बालों का ये है राज

हेयर मास्क के फायदे

प्याज के रस में भरपूर मात्रा में सल्फर होता है, जो स्कैल्प के ब्लड सर्कुलेशन में सुधार करता है। साथ ही यह नए बालों को ग्रो करने में भी काफी सहायता करता है। वहीं शहद बालों को शहद का इस्तेमाल करने से स्कैल्प की नमी बनी रहती है। साथ ही यह रूसी को भी कम करता है। आप इस हेयर मास्क को अपने बालों को शाइनी, ग्रोथ के लिए कर सकती हैं। इसके अलावा यह आपके बालों को काले करने में भी बहुत सहायता करता है।

यह विडियो भी देखें

उम्मीद है कि आपको यह लेख पसंद आया होगा, आप इसे शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हर जिंदगी से।

pic credit: freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।