मानसून के मौसम में बालों की इस तरह करें देखभाल

मानसून के मौसम में बाल झड़े नहीं, इसके लिए आपको हेयर ऑयलिंग से लेकर वॉशिंग तक का ध्यान रखना चाहिए। 

  • Hema Pant
  • Editorial
  • Updated - 2023-07-01, 08:18 IST
monsoon hair care tips in hindi

मानसून के मौसम की शुरुआत हो चुकी है। ऐसे में मौसम में नमी होना सामान्य है। इस मौसम में सबसे ज्यादा बाल प्रभावित होते हैं। बारिश और नमी के कारण बाल आसानी से टूटने लगते हैं। यही नहीं, बालों से बदबू भी आने लगती है। इसलिए इस मौसम में बालों की सही तरीके से देखभाल करनी चाहिए। आज इस आर्टिकल में हम आपको बालों की देखभाल करने का तरीका बताएंगे, ताकि आपके बाल हेल्दी रहें।

यह काम जरूर करें

मानसून में बारिश बेहद ज्यादा होती है। बारिश का पानी एसिडिक और गंदा होता है, जिससे बाल खराब हो जाते हैं। इसलिए आपको अपने बालों को बारिश से बचाना चाहिए। इसके लिए वाटरप्रूफ हुडी, छाता और स्कार्फ का इस्तेमाल करें। यह एक सामान्य गलती है, जो ज्यादातर लोग करते हैं। बारिश में भीगने के तुरंत बाद आपको हेयर वॉश करना चाहिए। अगर आप ऐसा नहीं करती हैं, तो इससे न केवल बालों से बदबू आएगी बल्कि बाल टूटने भी शुरू हो सकते हैं।

अपने बालों को सूखा रखें

why you should dry your hair

बारिश के मौसम में नमी ज्यादा होती है, जिससे कारण चिपचिपा महसूस होता है। ऐसे में बालों में पसीना आना सामान्य है। आपको अपने बालों को ड्राई रखना चाहिए। बालों में नमी होने के कारण, यह भारी महसूस होते हैं।

इसके साथ ही, नमी की वजह से बाल आसानी से टूटने लगते हैं। जब भी आप हेयर वॉश कर लें, तुरंत बाद बालों को सॉफ्ट तौलिया से पोंछना न भूलें। साथ ही, इस मौसम में गीले बालों को बांधना नहीं चाहिए। गीले बालों को बांधने से जड़े कमजोर होती हैं। (रोजाना बालों की देखभाल कैसे करें)

इसे भी पढ़ें:सावन के मौसम में झड़ते बालों को न करें नजरअंदाज, ऐसे करें बचाव

सही हेयर वॉश रूटीन फॉलो करें

hair washing tips

मौसम कोई भी हो, हेयर वॉश करना जरूरी होता है। मानसून के मौसम में नमी के कारण, बाल जल्दी गंदे हो जाते हैं। इसलिए हफ्ते में कम से कम 3 बार बाल जरूर धोएं। हेयर वॉश के लिए एंटी-बैक्टीरियल या एंटी-फंगल शैंपू का इस्तेमाल करें।

ये शैंपू बालों की जड़ों में मौजूद बैक्टीरिया को होने से रोकते हैं। यही नहीं, बालों में लीव-इन कंडीशनर का भी इस्तेमाल करें। यह आपके बालों को डल और फ्रिजी होने से बचाने का काम करेगा। बालों को धोने से पहले आप हॉट ऑयल मसाज भी कर सकती हैं। इससे स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है, जिससे बाल मजबूत होते हैं। (हेल्दी बालों के लिए टिप्स)

इसे भी पढ़ें:Monsoon Hair And Skin Care Tips: बारिश के मौसम बहुत काम आएंगी ये 10 ब्यूटी केयर टिप्स

सही कंघी का करें उपयोग

why combing is important

क्या आप जानती हैं कि बालों की देखभाल के लिए सही कंघी का इस्तेमाल करना भी बेहद जरूरी होता है। गीले बालों के लिए चौड़े दांत वाली कंघी का उपयोग करना चाहिए। इससे बाल कम टूटते हैं। इस कंघी के इस्तेमाल से बाल आसानी से सुलझ जाते हैं। दिन में कम से कम 2-3 बार बालों में कंघी करें।

HerZindagi Pride Month: LGBT समुदाय के लिए स्वीकृति, समानता और सम्मान की मांग; कहानियां जो बदल देंगी आपका भी नजरिया. इस बारे में ज़्यादा जानकारी के लिए क्लिक करें हमारे LGBTQIA Pride Month पेज पर और बनें इस अहम् पहल का हिस्सा. #LivingWithPride

उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ। Image Credit:Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP