herzindagi
how to style thin hair

पतले बालों को मोटा दिखाने के कुछ आसान हैक्स जो आएंगे आपके काम

बालों को स्टाइल करने की इच्छा तो बहुत लोगों की होती है, लेकिन पतले बालों में स्कैल्प दिखने की समस्या के कारण ऐसा नहीं कर पाते हैं, ऐसे में कुछ टिप्स फॉलो की जा सकती हैं। 
Editorial
Updated:- 2022-02-17, 11:09 IST

बाल हमारी पर्सनालिटी का बहुत बड़ा हिस्सा होते हैं और बालों को लेकर हम काफी ज्यादा परेशान भी रहते हैं। झड़ते, टूटते, पतले होते बालों की समस्या आजकल हर दूसरे इंसान की है और कई लोग तो इसके लिए बहुत सारे ट्रीटमेंट्स भी करते हैं। अगर देखा जाए तो हम हमेशा बालों को लेकर कुछ न कुछ नया ट्राई करने की कोशिश करते हैं। पर अगर पतले बाल हों तो आपके लिए ऑप्शन काफी कम रह जाते हैं क्योंकि आप बहुत मुश्किल से अपना स्कैल्प छुपा पाते हैं।

देखा जाए तो पतले बालों को लेकर बहुत ही ज्यादा परेशानी झेलनी पड़ती है क्योंकि थोड़ी सी भी गलती और ऐसा लगता है कि आप गंजे हो रहे हैं। ऐसे में वॉल्यूम वाला लुक तो बहुत ही मुश्किल से मिलता है। अगर किसी पार्टी में जाना हो या स्टाइलिंग करनी हो तब तो और भी ज्यादा दिक्कत महसूस हो सकती है। तो ऐसे में क्या किया जाए? अगर आपको हम बताएं कुछ ऐसी टिप्स जिनकी मदद से पतले बालों को भी आप मोटा दिखा सकती हैं तो आप क्या कहेंगी?

तो चलिए ऐसे ही बात करते हैं कुछ टिप्स की जिन्हें आप रोज़ाना बालों की स्टाइलिंग के लिए इस्तेमाल कर सकती हैं।

1. बालों का पार्टीशन अलग साइड से करें-

अगर आप बालों को एक ही साइड से सालों से पार्ट करती आ रही हैं तो यकीनन आपके बाल उस जगह से पतले दिखने लगे होंगे और रूट्स स्कैल्प से चिपकी हुई नजर आती होंगी। ऐसे में एक छोटा सा स्टेप आपके लिए काफी काम का साबित हो सकता है। आप अपनी मांग दूसरी तरफ से निकालना शुरू कर दें और इसे हल्के गीले बालों में ही करें ताकी बाल ऐसे ही सूखें। अगर राइट साइड से मांग निकालती आ रही हैं तो लेफ्ट से निकालना शुरू कर लें। ये आपके सिर्फ कुछ सेकंड्स लेगा और आप पाएंगी की आपके स्कैल्प का गंजापन काफी हद तक छुप गया है।

यह विडियो भी देखें

hair styling problems

इसे जरूर पढ़ें- बाल झड़ने की समस्या को कम करेंगे ये घरेलू नुस्खे

2. बालों की बैक कॉम्बिंग शुरू करें

आपको अपने बालों की रूट्स को ट्रेन करना होगा और ऐसा पतले ब्रिसल वाले हेयर ब्रश या टूथब्रश से किया जा सकता है। आपको उससे बालों की जड़ों को उल्टे साइड कॉम्ब करना है। इसके साथ ही आप हेयर स्प्रे का इस्तेमाल भी कर सकती हैं जिससे आपके बालों को एक बार में ही आप सेट कर सकें। ये एक छोटी सी ट्रिक आपके बालों को ज्यादा फुल दिखाएगी और साथ ही साथ आपके स्कैल्प को छुपाने का आसानी से काम कर सकती है।

3. शॉर्ट लेयर वाला हेयर कट लें

छोटे बाल ज्यादा फ्लफी दिखते हैं और अगर आपने लेयर्स वाला हेयर कट लिया है तब तो ये और भी ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकता है। आपको अपने बालों को कटवा सकती हैं तो ये टिप ट्राई करें। बालों में थोड़ी सी लेयर्स एड करने से बालों में मूवमेंट और शेप दोनों ही आएगा और ये विजिबली मोटे और फ्लफी दिखेंगे।

hair for thin problems

4. बहुत ज्यादा प्रोडक्ट्स से दूर रहें

आपको ये ध्यान रखना है कि अगर आप जरूरत से ज्यादा प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करेंगे तो बाल पहले से ज्यादा पतले दिखेंगे और रूट्स चिपचिपी होने लगेंगी। शैम्पू, हेयर कंडीशनर, हेयर स्प्रे ही पतले बालों के लिए काफी होता है। आप अपने बालों में प्रोडक्ट्स को लेकर ज्यादा एक्सपेरिमेंट करना बंद कर दें। ऐसा करने से ज्यादातर लोगों को हेयर लॉस की समस्या होती है।

5. ब्लो ड्राई करने का डायरेक्शन

ये भी रूट्स ट्रेनिंग वाली टिप है जो बालों को और भी ज्यादा वॉल्यूम दे सकती है। आपको बालों को ब्लो ड्राई करना है और ऐसा रूट्स से टिप्स तक करना है। रूट्स को ब्लो ड्राई करते समय आप अपनी कंघी को नीचे से ऊपर की ओर लेकर जाएं यानी स्कैल्प से रूट्स को उठाते हुए ब्लो ड्राई करना है। इससे आपके बाल उसी डायरेक्शन में सूखेंगे।

hair care for thin hair

6. अपने बालों में ड्राई शैम्पू का इस्तेमाल करें

हफ्ते में कुछ दिन आप अपने बालों में ड्राई शैम्पू का इस्तेमाल कर सकती हैं। हेयर स्प्रे के मुकाबले ड्राई शैम्पू बालों को वॉल्यूम देने का अच्छा काम कर सकता है। ये रूट्स में से तेल को हटा सकता है और ऐसे में आपके बाल ज्यादा फ्लफी दिखते हैं। अगर कहीं पार्टी में जाना है तो ये आपके लुक को और भी ज्यादा अपलिफ्ट कर सकता है।

hair styling for thin

7. सीरम का इस्तेमाल कम करें

सीरम आपके बालों को और ज्यादा पतला लुक देता है। ये बालों को स्लीक लुक देने के लिए तो अच्छा हो सकता है और बालों को थोड़ा सा फ्रिज़ फ्री भी बना सकता है, लेकिन अगर आपको बाल पहले से ही पतले हैं तो ये काम नहीं करेगा। ऐसे समय में ये बालों को और भी ज्यादा पतला लुक देगा। पर अगर आपको जूड़ा बनाना है और स्लीक पोनीटेल बनानी है तो ये प्रोडक्ट ठीक हो सकता है।

8. हफ्ते में एक बार क्लैरिफाइंग शैम्पू का इस्तेमाल करें

आपके बालों में जो भी प्रोडक्ट्स इस्तेमाल किए जाते हैं वो काफी ज्यादा परेशानी पैदा कर सकते हैं। अगर आपके बालों को प्रोडक्ट फ्री बनाना है तो स्कैल्प को पूरी तरह से साफ करना जरूरी है। ऐसे समय में आप क्लैरिफाइंग शैम्पू का इस्तेमाल करें जो स्कैल्प को पूरी तरह से साफ भी करेगा और साथ ही साथ प्रोडक्ट को पूरी तरह से हटा देगा। कुछ मामलों में एंटी-डैंड्रफ शैम्पू अच्छा साबित हो सकता है।

9. राउंड ब्रश का इस्तेमाल करें

पैडल या फ्लैट ब्रश अच्छे तो होते हैं, लेकिन बालों को स्लीक लुक देते हैं और पतला बनाते हैं। ऐसे में राउंड ब्रश आपके लिए ज्यादा असरदार साबित हो सकता है। राउंड ब्रश से अगर आप बालों को ऊपर की तरफ ले जाते हुए ब्रश करेंगी, ठीक वैसे ही जैसे आपने ब्लो ड्राई के समय किया था। ये तकनीक बालों को ज्यादा फुल लुक देने के लिए काफी अच्छी साबित हो सकती है।

इसे जरूर पढ़ें- आपके हर इंडियन आउटफिट के साथ अच्छे लगेंगे ये गजरा हेयरस्टाइल्स

10. हाई-लो हाइलाइट्स करें

ये एक तरह से स्टाइलिंग टिप है। बहुत ज्यादा रंगों से एक्सपेरिमेंट न करें, लेकिन आप हाई-लो हाइलाइट्स कर सकते हैं। ऐसे में आपके बालों में फुल लुक दिखेगा। अगर आपने लेयर्स में बाल कटवा रखे हैं तो ये और भी ज्यादा असरदार साबित होगा। अगर आपको बालों में स्टाइलिंग करने में समस्या नहीं है तो फिर ये टिप भी आजमा कर देखिए।

ये सारे टिप्स आपके बालों की रूट्स को ट्रेन करने के साथ-साथ बालों को सेट करने के लिए काफी काम के साबित हो सकते हैं। अगर आप बालों के साथ एक्सपेरिमेंट करना चाहें तो इन्हें जरूर ट्राई करें। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।